पटना हाईकोर्ट ने एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा हटाए ईजी प्रीपेड सेवा की वहाली का आदेश

पटना: दिनांक 16.07.2017 को दिन के 1.00 बजे जय प्रकाश नारायण अन्तराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर एयरपोर्ट अथॉरिटी  के द्वारा बल पूर्वक कानूनी नोटिस का हवाला देते हुए ईजी प्रीपेड ऑटो काउण्टर को हटा दिया गया. इसके साथ ही टेम्पो स्टैंड की घेराबन्दी कर दी गई. इस घटना से पांच महिला ऑटो चालक सहित 70 ऑटो रिक्सा चालक सड़क पर आ गये. जिसके बाद पटना हाईकोर्ट ने एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा हटाए ईजी प्रीपेड सेवा की वहाली का आदेश दिया.

पटना हाईकोर्ट ने ईजी प्रीपेड सेवा की वहाली का आदेश

इसके विरोध में हवाई अड्डा निकाष द्वार पर चालको ने अपना गाड़ी लगा आक्रोश व्यक्त किया. मुर्तजा अली महासचिव ने बताया है कि पटना जिला महिला/पुरूष ऑटो चालक संघ एवं बिहार राज्य ऑटो रिक्सा (टेम्पों) चालक संघ ने एयर पौर्ट निदेशक से मुलाकात करने की कोशिश  की लेकिन 17.08.2017 को 11.00 बजे मिलने का समय दिया गया है. इसके बाद एक ओर जहाॅ यात्रियों को भारी कठिनाई हो रही है. वही ऑटो चालक बेरोजगार हो गये है. जिसके बाद मामला पटना हाईकोर्ट में गया था
इसके बाद बिहार राज्य ऑटो रिक्सा (टेम्पु) चालक संघ (एक्टू) ने  मांग किया  था कि जनहित में जब तक कोई ठोस व्यवस्था न हो तब तक पार्किंग जोन से ऑटो परिचालन की अनुमति दी जाय अन्यथा संगठन आन्दोलन का रास्ता अख्तियार करेगा इसकी सारी जबाव देही हवाई अड्डा ओथोरिटी की होगी.
इसके बाद दिनांक 18.08.2017 को पटना हाई कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला देते हुए हटाए गए ऑटो को जनता के हित को देखते हुए ईजी प्रीपेड सेवा की वहाली का आदेश दिया है. जानकारी के लिए बता दें कि कोर्ट में मामला पेंडिंग होते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने ईजी प्रीपेड सेवा का काउंटर बंद कर दिया था  और स्टैंड कि घेराबंदी कर दी थी. इस फैसले के बाद चालकों में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी है. इसको उन्होंने अपनी जीत बताई है.
यह भी पढ़ें-
Share this

Leave a Comment