How to link Aadhar with Mobile Online हिंदी में जानें?

आप माने या न माने मगर अब आधार कार्ड सच में जीने का आधार बन गया है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सत्यापन के लिए यूजर्स के सिम कार्ड को उनके आधार से लिंक करने का मैसेज आने शुरू हो गए है. इसके लिए यूजर्स को अंतिम तारीख फ़रवरी 2018 दी गई है. अंतिम समय के भीड़ से बचने के लिए कल दे बदले आज ही यह काम कर लें. अपने आधार कार्ड से मोबाईल नंबर को कैसे लिंक करें (How to link aadhar with mobile online)?

How to link Aadhar with Mobile Online हिंदी?

अगर अभी आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो पास के आधार कार्ड इनरोलमेंट सेंटर पर जाकर जल्द से जल्द अपना आधार बनवा लें. अपने पास का आधार कार्ड एनरोलमेंट सेंटर जानने के लिए के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें. आइये हम आपको आधार कार्ड से मोबाइल के सिम कार्ड को लिंक करने का तरीका बता रहे है.

अपने आधार कार्ड से मोबाइल नंबर को कैसे लिंक करें:

  • आपके मोबाइल ऑपरेटर द्वारा मैसेज मिलते ही अपना आधार कार्ड लेकर अपने मोबाइल नंबर प्रोवाइडर कंपनी के नजदीकी स्टोर जाएं.
  • आधार को मोबाइल से लिंक करने का काम उसी स्टोर से हो सकेगा जो प्वाइंट ऑफ सेल (POS) ऑथराइज्ड हैं. ऑथराइज्ड पीएओस एजेंट या स्टोर ग्राहक का डिटेल बायोमेट्रिक के जरिए लेगें और उसे यूनिक आडेंटिफिकेशन ऑथरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) को भेजेंगे.
  • स्टोर के कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव या डेस्क पर अपना मोबाइल नंबर और आधार कार्ड का डिटेल दें.
  • उक्त स्टोर एग्जीक्यूटिव आपके मोबाइल पर एक  वेरिफिकेशन कोड भेजेगा. जिसे एग्जीक्यूटिव को बताकर कन्फर्म करना होगा.
  • जिसके बाद आपका फिंगरफ्रिंट का आधार कार्ड से वेरिफिकेशन करवाया जायेगा.
  • इसके बाद आप घर जा सकते हैं.
  • इस प्रक्रिया के 24 घंटे के अंदर आपके मोबाइल पर फाइनल वेरिफिकेशन कोड आएगा. आपको इस मैसेज का जवाब Yes (Y) में देना होगा.
  • आपका मोबाइल नंबर अब आधार कार्ड से लिंक हो चुका है.

साथियों, अगर इस बारे में या आपका कोई भी सवाल, सुझाव या शिकायत हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर लिखेंगे. धन्यबाद.

यह भी पढ़िए-

Share this

Leave a Comment