Minimum wages in UP 01 April 2020 उत्तरप्रदेश न्यूनतम वेतन बढ़ाया?

अगर आप उत्तरप्रदेश राज्य में  Job करते हैं तो लेबर विभाग ने Minimum wages in up 01 April 2020 मंहगाई भत्ते का नोटिफिकेशन जारी कर दिया हैं. जिसके तहत 1 अप्रैल 2020 से आपके सैलरी में वृद्धि हो चुकी हैं. आपको किस दर से सैलरी मिलेगी. उसकी जानकारी के लिए पुरे पोस्ट को ध्यान पूर्वक पढ़िए.

Minimum wages in UP 01 April 2020

दोस्त, हम हर बार की तरह इस बार भी लेबर विभाग द्वारा यूपी के मंहगाई भत्ता (DA) के जारी होते ही शेयर का रहें हैं. इसके द्वारा हम न केवल आपके न्यूनतम वेतन की जानकारी देंगे बल्कि अगर आपका मालिक इस दर से भुगतान नहीं कर रहा तो इसकी शिकायत कहां करेंगे. इसकी भी जानकारी देंगे.

इसके साथ हम यह भी बतायेंगे कि यदि आप उत्तरप्रदेश के किसी भी जिले में सेन्ट्रल गवर्नमेंट के किसी विभाग जैसे रेलवे, पोस्ट ऑफिस, सेल, भेल, स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक (किसी भी नेशनलाइज बैंक)आदि में ठेका वर्कर के रूप में काम करते हैं तो आपका कम से कम कितना वेतन (Minimum Wages) मिलेगा.

UP minimum wages 2020  कितना होगा?

उत्तरप्रदेश सरकार के तरफ से दिनांक 30.03.2020 को मंहगाई भत्ते का नोटिफिकेशन जारी किया गया हैं. इस नोटिफिकेशन को डी के सिंह, अपर श्रमायुक्त उत्तरप्रदेश, कृते श्रम आयुक्त उत्तरप्रदेश ने जारी किया हैं.

इसके अनुसार इसमें दिया दर न्यूनतम वेतन अधिनियम के अनुसार राज्य के 74 अनुसूचित नियोजनों ने नियोजित कर्मकारों हेतु मजदूरी की मूल दरों एवं देय परिवर्तनशील मंहगाई भत्ते का निर्धारण किया गया हैं. मजदूरी की दरें मासिक आधार पर निर्धारित की गई हैं,

उनकी दैनिक दर मूल वेतन एवं परिवर्तनशील मंहगाई भत्ते के 1/26 से कम, तथा प्रति घंटा दर, दैनिक दर का 1/6 से कम नहीं होगी. अगर आप उपरोक्त 74 नियोजन का नाम जानने चाहते हैं तो नीचे लिंक को क्लिक का कर नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर देखें.

उत्तरप्रदेश न्यूनतम वेतन अप्रैल 2020

इस आधार पर विभिन्न श्रेणियों के कामगारों का मूल वेतन + परिवर्तनशील मंहगाई भत्ता दर निम्न प्रकार से होगा-

Category Monthly Daily
Unskilled 8625 331.73
Semi Skilled 9487.50 364.90
Skilled 10627.50 408.75

 

इस नोटिफिकेशन के अनुसार Minimum Wages in UP उपरोक्त दर 01 अप्रैल 2020 से प्रभावी होगा. आपके मन में यह सवाल जरूर होगा कि वह कौन-कौन सा उधोग हैं. जिसमे काम करने वाले कामगारों को इसमें बताये दर से कम वेतन नहीं दिया जा सकता हैं.  इसके लिए नोटिफिकेशन का कॉपी में सभी नियोजित इकाइयों के नाम का लिस्ट उपलब्ध हैं.

Minimum wages in up 01 April 2020 कितना बढ़ोतरी किया

अगर आपको न्यूनतम वेतन नहीं दे रहे तो?

अगर आपको उपरोक्त दर से कम दिया जा रहा तो तो आप इसके लिए लेबर कमिशनर ऑफिस में लिखित शिकायत कर सकते हैं. अगर आप अपने एरिया में लेबर कमिशर का ऑफिस नहीं पता है तो ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते हैं. अगर आप इसकी जानकारी लेना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हैं.

Central Government के ठेका वर्कर का न्यूनतम वेतन?

अगर आप उत्तरप्रदेश राज्य में अवस्थित सेन्ट्रल गवर्नमेंट के किसी विभाग जैसे रेलवे, डाक, नेशनल बैंक आदि में ठेका, आउटसोर्सिंग पर चाहे आप प्यून, सिक्योरिटी गार्ड, कंप्यूटर ऑपरेटर, आदि कोई भी काम कर रहे हों तो आपको सेंट्रल गवर्नमेंट के द्वारा जारी न्यूनतम वेतन का लाभ मिलेगा.

आपको तब तक इस दर से मिलेगा जब तक Central Sharpe Oct 2019  की जानकारी के लिए नीचे के लिंक को क्लिक करें. – Central Government Minimum Wages Notification April 2019

Circular- Minimum Wages in UP 1st April 2020

यह भी पढ़ें-

Share this

10 thoughts on “Minimum wages in UP 01 April 2020 उत्तरप्रदेश न्यूनतम वेतन बढ़ाया?”

    • अभी तक नहीं. अगर कोई जानकारी आती हैं तो जरूर उपडेट करेंगे.

      Reply
  1. Hlo sir m uttar pradesh ka rhne wala aur BPCL k gas distributor m computer oprater ka kam krta hu.
    Yha mujhe 5500 salary milti h. Bpcl ek person ko distributor de deti aur vo apne hisab se staff rkh lete h but hmara sara kam bpcl k liye hota bpcl k adhikari hme monitor krte h kya hmari salary seedhe company nhi daal skti hmare account m aap iske liye RTI file krke dekhiye ki bpcl k distributor m jo staff kam krta h uski salary kitni honi chahiye. Mera registration nhi h lebour court m.

    Reply
    • आपको उत्तरप्रदेश सरकार के द्वारा तय न्यूनतम वेतन से कम नहीं दिया जा सकता हैं. हमारे इस पेज पर आप अपने काम के अनुसार वेतन चेक कीजिए.

      Reply
      • Hi Good Morning my name is yogendra kumar h sir meri complain ye h ki main ek food company main lab depart ke quality department main job karta hu or dekedar ke under sir wo mere ko 8 hours ka 6500 rupees pay karte h 30 days ka contunious aana hi Hoga jis din nahi aaoge salary Kat late h

        Reply
      • मैं उत्तर प्रदेश ग़ज़िआबाद से हूँ और मैं cctv ओपरेटर का जॉब है उत्तर प्रदेश सरकार के लेबर डिपार्टमेंट के हिसाब से मेरी सैलेरी क्या होंगी कृपया बताये सर

        Reply
        • अभी पिछले सप्ताह में ही हमने यूपी का लेटेस्ट न्यूनतम वेतन बताया है कृपया चेक करें

          Reply
  2. Sir m NMRC m JMD consultant m kaam krta hu or hmra per day rate 764 h or hmra pf bhi wo apne marzi se cut krte h or sir wo Job lagne k lye 55000 normal charge krte h or 8 se 9 month tak wo person apne diye hue paise pr hi kaam krta h or jbki office k bhar likha h ki yah paise dekr naukri nhi lagye jaate h phr bhi pure NMRC ko iska pta h ki yah jitne bhi contractor h sb paise khaate h or sb logo ko pure duty bhi nhi dete h or akhir hum complent kra bhi to khaa pr kare or NMRC m krte h to wo khud apna 1% lete h contractors se to wo hmre problm solve kse kr skte h or uppar hm complent krte h to yah ka labour officer unki support krta h kyoki uska bhi fix h akhir hm jaye to khaa jaye kyoki hmre last sallery 6 se 12 hi aate h or pure duty bhi nhi dete h or paise se job dene or kamane ki wajh se JMD rozz roz bharti krte h jhaa 1perskon ka kaam h wah wo 3 rkhte h kyoki unko 1 saal ka paisa mil jaata h baccho se job lagane m hi phr jb koi paisa de deta h to uski mazbure ho jaate h job krne ki kyoki jo usne paise liye the biyaz pr wo bhi niklne hote h Sbko pta hone k baad bhi yah koi action nhi hota h kyoki sb mile hue h Akhir Hume hmra haq kse mile or koi cmplt krta h to use dhamki dete h niklne ki ya hold pr dalne ki or koi itne acche ghr se nhi h jo 55 hazar ko bhi duba de ya ghr chla le kyoki yah sirf or sirf 420 ho rhe h plzzz help me Sir

    Reply
    • इसका कोई सलूशन नहीं हैं जब तक आप यह सब जानते हुए चुप रहते हैं.

      Reply

Leave a Comment