दिल्ली के सभी लेबर कोर्ट कड़कड़डूमा कोर्ट से द्वारका कोर्ट में ट्रांसफर

दिल्ली उच्च न्यायालय ने आगामी 6 नवम्बर 2017 से सभी लेबर कोर्ट और दो केंद्रीय इंडस्ट्रियल ट्रिब्यूनल को कड़कड़डूमा जिला न्यायालय से दक्षिण पश्चिम दिल्ली की द्वारका जिला न्यायालय में ट्रांसफर करने का निर्दश जारी किया है. माननीय दिल्ली हाई कोर्ट के रजिस्टर जेनरल ने एक सर्कुलर जारी कर निर्देश जारी किया है. इस सर्कुलर में शिफ्टिंग का कोई कारण नहीं बताया गया है.

दिल्ली लेबर कोर्ट कड़कड़डूमा कोर्ट से द्वारका कोर्ट में ट्रांसफर

In English-

“I am directed to inform you that in terms of the decision of the full court of this court (high court), eight Labour Courts, one Industrial Tribunal and two CGITs presently functioning in Karkardooma Court Complex are to be shifted to Dwarka Court Complex so as to make them functional with effect from November 6, 2017,” Delhi High Court Registrar General Dinesh Kumar Sharma said in the circular.

हिंदी में 

महापंजीयक दिनेश कुमार शर्मा ने परिपत्र में कहा है, ‘‘मुझे आपको यह सूचित करने का निर्देश प्राप्त हुआ है कि इस (उच्च) न्यायालय की पूर्ण अदालत के फैसले के आलोक में आठ श्रम अदालतें, एक औद्योगिक न्यायाधिकरण और दो सीजीआईटी कड़कड़डूमा अदालत परिसर से द्वारका अदालत परिसर स्थानांतरित किये जाएं ताकि वे 6 नवंबर, 2017 से वहां से काम करना शुरु कर दें.

जानकारी के अनुसार पहले ये श्रम अदालतें विभिन्न अदालतों से काम करती थीं लेकिन उन्हें 15 मई, 1993 को पूर्वी दिल्ली की कड़कड़डूमा अदालत में स्थानांतरिक कर दिया गया था. जिन लोगों का उपरोक्त कोर्ट में केस की सुनवाई चली रही है. उनकी सुनवाई 6 नवम्बर 2017 से दक्षिण पश्चिम दिल्ली की द्वारका जिला न्यायालय में की जायेगी.

Share this

Leave a Comment