ESIC Act Rules and Benefit क्या हैं, ESIC Complaint की पूरी जानकारी?

 आप अगर किसी भी Company, प्रतिष्ठान में काम करते हैं तो ESIC  के नाम से जरूर वाकिफ होंगे। जितना ही आप अपने काम को लेकर जागरूक हैं, ठीक उसी तरह आपके लिए ESIC के बारे में जानकारी भी जरुरी है। जब आप काम करते हैं तो आपका नियोक्ता आपके वेतन का कुछ अंश और खुद अपने तरफ से कुछ अंश ESIC में जमा करवाता है। आज इससे मिलने वाले ESIC Act Rules and Benefit Kya hai? Scheme से कैसे जुड़े व् शिकायत कहां करे etc के बारे में जानेंगे?

Table of content

ESIC Act Rules and Benifit Kya hai?

ESIC यानि कर्मचारी राज्य बीमा योजना (Employees’ State Insurance Corporation): कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम, 1948 (ईएसआई अधिनियम) स्वतंत्र भारत में कर्मचारियों के लिए सामाजिक सुरक्षा पर संसद में पास पहला प्रमुख कानून था। यह एक ऐसा समय था जब उद्योग अभी भी शुरुआती चरण में था और देश अत्यधिक विकसित या तेजी से विकासशील देशों से आयातित वस्तुओं के वर्गीकरण पर निर्भर था। विनिर्माण प्रक्रियाओं में जनशक्ति की तैनाती कुछ चुने हुए उद्योगों जैसे कि जूट, कपड़ा, रसायन आदि तक सीमित थी।

ESIC ACT (कर्मचारी राज्य बीमा योजना)

ESIC स्कीम कामगार लोगो के लिए एक आत्म वित्तपोषण सामाजिक सुरक्षा एवं हेल्थ बीमा स्कीम है। जिसके लिए एम्प्लोयी स्टेट इन्शुरन्स कॉर्पोरशन ESI Act रूल्स एंड रेगुलेशन बनाये गए है। ईएसआई अधिनियम 1948 के अनुसार परिभाषित कर्मचारियों को स्वास्थ्य सम्बंधित आम तौर पर बीमारी, मातृत्व, अस्थायी या स्थायी अक्षमता, व्यावसायिक चोट या रोजगार की चोट के कारण मृत्यु, आदि के समय चिकित्सा संबंधी सहायता उपलब्ध करना है।

यह योजना किसी भी कारखानों, सड़क परिवहन, होटलों, रेस्तराओं, सिनेमा, समाचारपत्रों, दुकान,शैक्षणिक/चिकित्सा संस्थानों जैसी अन्य संस्थाओं पर लागू होता है जहां 10 या उससे अधिक व्यक्ति रोजगारत है. तथापि अभी भी कई राज्यों में संस्थापनों में कवरेज की सीमा अभी भी 20 है।

ESIC योजना की शुरुआत कब और कैसे हुई?

इस योजना का उद्घाटन तत्कालीन प्रधान मंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने कानपुर में 24 फरवरी 1952 (ईएसआईसी दिवस) के दिन ने किया था। इस योजना को दिल्ली में एक साथ शुरू किया गया था और दोनों केंद्रों के लिए प्रारंभिक कवरेज 1,20,000 कर्मचारियों की थी।

ESIC (कर्मचारी राज्य बीमा योजना) का लाभ कौन उठा सकता है?

आप जिस संस्था, कंपनी, कारखानों, सड़क परिवहन, होटलों, रेस्तराओं, सिनेमा, समाचारपत्रों, दुकान, शैक्षणिक/चिकित्सा संस्थानों आदि में काम करते हैं, वहीं कर्मचारियों को संख्या 10 या उससे अधिक होनी चाहिए। जबकि कई राज्यों में संस्थापनों में कवरेज की सीमा अभी भी 20 है। भारत सरकार ने एक स्कीम के तहत जिस कर्मचारी की सैलरी 21,000 रुपया मासिक ( जबकि 2017 से पहले 15000 लिमिट थी) तक हैं उनको इस स्कीम में शामिल किया गया है।

यह 21,000 की लिमिट सभी Permanent और Contract/Outsource Workers पर लागु होता है।  इस 21,000 की लिमिट मे ओवर टाइम या बोनस अमाउंट को शामिल नहीं किया जाता है। इससे आप तय कर सकते हैं कि आप इस स्कीम के तहत Eligible हैं या नहीं।

ESIC Scheme से कैसे जुड़े?

आपका नियोक्ता www.esic.nic.in अपने कारखाने/संस्थान के लिए ESIC से पंजीकरण संख्या आवंटित होने के बाद नियोक्ता पोर्टल में कर्मचारी के नियुक्त होते ही पंजीकृत कर सकता है।  अगर कर्मचारी के पास पहले से ही  ESIC का बीमा नंबर हो (अगर पूर्व में भी कहीं काम किया है) तो Employer को पूरा डिटेल लेकर केवल उपडेट करना होता है। नए कर्मचारी के Registration के लिए नाम, पूरा पता के साथ ही परिवार के आश्रित सदस्यों का नाम और डिटेल की जरुरत होती है।
जिससे की भविष्य में मुफ्त चिकित्सा सुविधा, हितलाभ आदि पा सकें. इस रजिस्ट्रेशन के बाद कमर्चारी को एक यूनिक बीमा नंबर दिया जायेगा, जो कि कर्मचारी के नौकरी बदलने के बाद भी जीवन भर के लिए मान्य होगा।

कंपनी या संस्था को ESIC में रजिस्टर करने से क्या फायदा है?

सबसे पहले यह बता दें कि अगर कंपनी, कारखाना संस्था इत्यादि कानून और नियम के मुताबिक इस स्कीम के लिए eligible है। यह उनके लिए रजिस्ट्रेशन Optional नहीं बल्कि अनिवार्य है। हां, इस स्कीम में रजिस्ट्रेशन करवाने से कंपनी वर्कमेन कंपनसेशन एक्ट एंड मैटरनिटी बेनिफिट एक्ट की लाईबिलिटी से फ्री हो जाते हैं। इसके साथ ही कमर्चारी गंभीर बीमारी, ड्यूटी के समय दुर्घटना से चोट लगने पर या काम के समय मौत हो जाने पर भी मेडिकल जिम्मेदारियों से आजाद होते है।

ESIC स्कीम मे कर्मचारी व् कंपनी/संस्था को कितना अंशदान करना होता है?

  • इस स्कीम के तहत कर्मचारी को उसके सैलरी का 1.75% और नियोक्ता को 4.75% हर महीने जमा करवाना होता है। यह मुख्यरूप से नियोक्ता यानि कंपनी/फैक्ट्री या अन्य कोई भी संस्था प्रबंधन की जिम्मेवारी है कि वो समय पर दोनों का अंशदान ESIC ऑफिस में जमा करवाये।
  • नए कार्यान्वयन वाले क्षेत्रों के लिए, योगदान दर कर्मचारियों की मजदूरी का 1% और नियोक्ता द्वारा पहले 24 महीनों के लिए देय 3% (06.10.2016 से) होगा।
  • जिन कर्मचारियों को एक दिन के 137 रूपये मिलते है उनको अंशदान से छूट दिया गया है। उनका अंशदान उनके कंपनी या संस्था आदि को ही जमा करना होता है।

ESIC Smart Card कब और कहां से बनवाये?

पंजीकरण के बाद प्रत्येक नामित कर्मचारी (I.P.) को एक अस्थाई पहचान (TIC) पत्र दिया जाता है। जो कि अगले 3 महीने तक वैध होता है। इस दौरान नियोजित द्वारा सही तरीके से प्रमाणित टीआई लेकर कर्मचारी को अपने परिवार के सदस्यों को लेकर निकटतम  शाखा/ कैम्प पर जाना होता है। जहां आईपी (रजिस्टर्ड कर्मचारी) का फोटो और उंगली व आखों के रेटिना का स्कैन किया जाता है।
इसके साथ ही उनके डिटेल में उपलब्ध परिवार के आश्रित सदस्यों का भी फोटो और उंगली व आखों के रेटिना का स्कैन किया जाता है। इसके बाद कुछ ही दिनों में आपके दिए पते पर आपके (रजिस्टर्ड कर्मचारी) और आपके परिवार के सदस्यों का फोटो लगा ESIC Smart Card प्राप्त हो जायेगा। इस Smart Card पर आपका नाम और बीमा संख्या लिखा होगा। अगर कभी स्मार्ट कार्ड खो जाये तो सुचना देकर उपरोक्त शाखा से 25/- रुपया देकर डुप्लीकेट कार्ड प्राप्त किया जा सकता है।

ESIC Scheme के अंतर्गत क्या-क्या हितलाभ है?

  1. बीमारी हित लाभ – MEDICAL BENIFITS
  2. अपंगता हितलाभ – DISABLEMENT BENEFIT
  3. आश्रितजन हितलाभ – DEPENDANTS’ BENEFIT
  4. मातृत्व हितलाभ – MATERNITY BENEFIT
  5. चिकित्सा हितलाभ – SICKNESS BENEFIT
  6. बेरोजगारी हितलाभ – UN-EMPLOYMENT ALLOWANCE

ESIC के बेनिफिट्स लेने के पात्रता क्या है?

बीमारी हित लाभ (MEDICAL BENIFITS)

मेडिकल बेनिफिट का लाभ लेने के लिए कम से कम 78 दिन का अंशदान जमा होना जरुरी है। इसके साथ मेडिकल बेनिफिट्स के साथ अधिकतम 91-156 दिनों का बेनिफिट मिल सकता है। इसके लिए आपको औसत वेतन के 70-100 प्रतिशत के दर से भुगतान किया जायेगा। इसके लिए एक्ट के अनुसार अलग-अलग बीमारी का वर्णन किया गया है। इसके बारे में बाद में डिटेल में जानकारी देने की कोशिश करेंगे।

अपंगता हितलाभ (DISABLEMENT BENEFIT)

ESIC अस्थायी विकलांकता के लिए जब तक ठीक न हो जाये तब तक मासिक भुगतान करती है और स्थायी विकलंकता के लिए जीवन भर तक भुगतान की सुविधा हैइससे सबसे बड़ी खूबी यह है कि रोजगार ज्वाइन करते ही पहले दिन ही अगर कोई चोटिल हो जाए तब भी उसको इसकी सुविधा दी जाती हैइसके तहत विकलांक कर्मचारी को उनके वेतन का 90 फीसदी हितलाभ दिया जाता है

आश्रितजन हितलाभ (DEPENDANTS’ BENEFIT)

ESIC में रजिस्टर्ड कर्मचारी की अगर काम के पहले दिन ही चोट लगें से मृत्यु हो जाए तो उसके विधवा को आजीवन या पुनर्विवाह वेतन का 90 प्रतिशत की राशि मासिक प्रदान किया जाता हैइसके तहत आश्रित बच्चों के लिए 25 वर्ष के उम्र तक तथा आश्रित माता पिता के लिए नियमानुसार हितलाभ प्रदान किया जाता है

मातृत्व हितलाभ (MATERNITY BENEFIT)

मातृत्व लाभ के लिए वही महिलाकर्मी Eligible जिनका दो पूर्ववर्ती अंशदान की अवधि में 70 दिनों का अंशदान जमा किया होऐसे तहत प्रसव के लिए 12 सप्ताह और गर्भपात में 6 सप्ताह का हितलाभ प्रदान किया जाता हैप्रसव या गर्भपात के स्थिति में चिकित्सक के परामर्श पर 1 महीने की अवधि तक बढ़ाया जा सकता हैइस दौरान हितलाभ 100 फीसदी प्रदान किया जाता हैअभी हाल ही में सरकार ने इसको 26 सप्ताह करने का निर्णय लिया है

चिकित्सा हितलाभ (SICKNESS BENEFIT)

चिकित्सा सुविधा बीमित कर्मचारी या उनके परिवार के लिए नौकरी के पहले दिन से ही मिलती हैयह सुविधा रोजगार में बने रहने तक मिलता रहता हैयह चिकित्सा सुविधा मृतक/सेवानृवित/ विमित व्यक्ति के मृत्यु के बाद उनकी विधवा/ स्थाई अपंगता के कारण नौकरी छूट जाने वाले के विवाहिता आश्रितजनों को भी दी जाती है

बेरोजगारी हितलाभ (UN-EMPLOYMENT ALLOWANCE)

कारखाने के बंद होने, छटनी या चोट की वजह से स्थाई विकलांकता के कारण रोद्गार की हानि होने पर राजीव गांधी श्रमिक कल्याण योजना के अंतर्गत जीवन काल में अधिकतम 12 महीने तक वेतन का 50 फीसदी बरोजगारी भत्ता के रूप में दिया जाता हैइसके लिए कम से कम 3 वर्ष का अंशदान जमा किया होना चाहिए

ESIC Act के बारे में बारे में जानने योग्य मुख्य बातें –

  • भारत सरकार ने 1 जनवरी 2017 से सभी कामगार या कर्मचारी जिनकी सैलरी 21000 तक है उनको इस एक्ट मे शामिल किया है
  • किसी बीमायुक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में खर्च के रूप में 10,000 रुपया दिया जाता है
  • बीमाकृत व्यक्ति के पत्नी को यदि प्रसव हेतु कर्मचारी राज्य बीमा योजना के तहत चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध नहीं है तो दो प्रसव तक 5,000 रुपया  (प्रति) दिया जाता है
  • एक आंकड़े के अनुसार लगभग 2 करोड़ 9 लाख (1 जनवरी 2015) रेजिस्टर्ड बीमित हैं
  • ESIC Scheme के तहत सरकार ने टोल फ्री नंबर 1800-11-2526  तथा मेडिकल सहायता के लिए 1800-11-3839 जारी किया है. जिससे की बीमित व्यक्ति डायरेक्ट डॉक्टर से सहायता ले सके

ESIC Act Rules and Benefit Kya hai? Scheme से कैसे जुड़े व् शिकायत कहां करे?

ESIC सुविधा नहीं मिलने का शिकायत कहां और कैसे करें?

साथी लोग ESIC के बारे में इतना कुछ जानकारी पा लेने के बाद यह तो पता चल ही गया होगा कि आप इस स्कीम के लिए Eligible हैं या नहीं? अगर Eligible हैं और सुविधा नहीं मिल रही तो आपके मन में यह सवाल जरूर उठता होगा कि अब क्या करें, किसके पास शिकायत करें?इसके लिए अगर आप किसी रेजिस्टर्ड ट्रेड यूनियन के सदस्य हों तो कोशिश करें कि अपने यूनियन के द्वारा शिकायत लगवायें

अगर नहीं हो तो कोई बात नहीं एक सादा कागज पर अपने एम्प्लायर का पूरा नाम और पूरा पता का उल्लेख करते हुए ESIC को  शिकायत पत्र लिखेंउसमे यह जरूर लिखे कि आप उस कम्पनी के कब से काम कर रहें हैं और आपकी सैलरी कितनी है और आपके कंपनी में कर्मचारियों को लगभग समझया कितनी है

ESIC Complaint Online

ESIC के किसी भी राज्य या हेडक्वार्टर का पता जानने के लिए Official Website पर विजिट करेंइसके आलावा अगर आप यहां क्लीक कर कुछ डिटेल्स के साथ ऑनलाइन कम्प्लेन भी कर सकते हैंकिसी भी गलत भुगतान, झूठी बयान या झूठे प्रस्तुति के कारण किसी भी अवधि के लिए कारावास के साथ दंडित किया जा सकता है

एक तरह से देखे तो किसी भी गरीब मजदुर के लिए ESIC Card बहुत ही उपयोगी हैअगर आपने इस पोस्ट को पढ़ा है तो आपसे गुजारिश करूंगा कि आप कोशिश करें कि आपके आसपास के सभी मजदूरों को उनके एम्प्लॉयर की मददत से इस योजना से जुड़ने को प्रेरित करें ताकि बुरे वक्त में उनको मदद मिल सके

उम्मीद है कि आपके लिए यह जानकारी उपयोगी साबित होगीअगर इस संबंध में कोई भी सवाल या सहायता हो तो बेहिचक नीचे कमेंट बॉक्स में लिखेंहमें आपकी सहायता करने में ख़ुशी होगीअगर आप आगे से इस तरह की जानकारी पाना चाहते हैं तो नीचे सब्सक्रिप्शन बॉक्स में अपना ईमेल आईडी सबमिट करें, ताकि हरेक पोस्ट आपको आपके ईमेल द्वारा मुफ्त प्राप्त हो सके

यह भी पढ़ें-

Share this

81 thoughts on “ESIC Act Rules and Benefit क्या हैं, ESIC Complaint की पूरी जानकारी?”

    • Sir mujhe JCB company mai aankh mai chor lagne se eye damage ho gayi hai lekin meri pantion nahi bandhi hai mai kya kru

      Reply
      • अगर आपको नियम के अनुसार पेंशन नहीं मिल रहा है तो आप शिकायत करें

        Reply
      • हां, आपको कंपनी द्वारा ईएसआईसी का कार्ड मिलते ही सुविधा मिलनी शुरू हो जाती है. जिसकी जानकारी हमारे पोस्ट में दी गई है

        Reply
  1. aapke email par ek link gya hoga subscription ka. usko confirm kar den. eske baad aage se har post aapke email par free jayega.

    Reply
    • मेने esi हॉस्पिटल से जांच लिखी ओर जांच भी मुफ्त हुई पर जांच में उपयोग होने वाला किट बाहर की मेडिकल से मगाया गया तो में उस मेडिकल का बिल क्लेम के लिए लगा सकता हु या नही

      Reply
  2. ESIC में रजिस्टर्ड कर्मचारी की अगर काम के पहले दिन ही चोट लगें से मृत्यु हो जाए तो उसके विधवा को आजीवन या पुनर्विवाह वेतन का 90 प्रतिशत की राशि मासिक प्रदान किया जाता है. इसके तहत आश्रित बच्चों के लिए 25 वर्ष के उम्र तक तथा आश्रित माता पिता के लिए नियमानुसार हितलाभ प्रदान किया जाता है. Please again read full article and share with all needy people. thank you for visit on our blog.

    Reply
  3. Kya ham apne fatherin low ka naam dhi dipandnd main likha sakte hain kuyon ki vo bhi mujheper hi depand hain

    Reply
  4. meri jankari se nhi dost..haan aapko wife agar job karti hai to wah aapne father mother ka name likh sakti hai..

    Reply
  5. Musha company mi chaat lagi hi 5 month se na company reaps di rahi hi na esi se koi subda mail rahi hi mai kay karu

    Reply
  6. बतौर ईइसआई सदस्य 21000 से अधिक वेतन होने पर ई एस आई की सुविधा कैसे बरकरार रखी जा सकती है? कृपया बताएं।

    Reply
  7. एक्ट एक अनुसार इसके बाद यह सुविधा नहीं मिल सकती हैं. अगर इस तरह की कोई जानकारी आएगी तो अपने ब्लॉग के पोस्ट के माध्यम से जरूर सूचित करूँगा.

    Reply
  8. Sir meri left hand ki beech ki ungli factory me kaam krte vakt aadhi Kat gayi thi us pr mera cash chl rha h
    Sir kya aap bta skte h ki kitni pantion dega ESIC
    Please reply sir

    Reply
  9. Sir nokari khone ke dar se ham log complaint nahi karte he hamari company me 20 log se uper kam karte he jisme se lagbhag 12 logo ki salary 21000 se kam he kya esa rule nahi he ki bina naam samne aye ham log ya koi ek bhi complaint kar sake taki nokari khone ka dar bhi na ho our hame esic ki suvidhaon bhi mil sake sir jarur bataye

    Reply
    • सक्षम कोर्ट,मतलब आपके मैटर के हिसाब से अलग-अलग कोर्ट हैं. अब आपका मैटर क्या हैं. यह जाने बिना कैसे बता दूँ.

      Reply
    • इसमें जो कानून बनाया गया हैं उसी के आधार पर आपको बेनिफिट मिलेगा.

      Reply
    • आप पहले अपने एम्प्लॉयर से ESIC की टेम्परोरी कार्ड की मांग करें और नहीं दे तो ESIC के हेडक्वार्टर ऑफिस के ईमेल पर शिकायत करें

      Reply
  10. सर मुझे esic के तहत बिमारियों का इलाज का इलाज करवाना है। मैं कम्पनी में जाॅइनिग 04/01/2021 को किया था। ओर मेरी ड्यूटी निरन्तर चल रही है , तो सर मुझे TIC smart card कहा से बनवाना पडेगा। ओर मुझे क्या करना पडेगा।
    धन्यवाद सर।

    Reply
  11. दिनांक 30/06/2021 तक मेरी ड्यूटी लगभग 120 दिन हो चुकी है। तो सर मै चिकित्सा का लाभ ले सकता क्या सर।

    Reply
    • आप esic में दिखवाये। डॉक्टर अगर लिखेंगे तभी कुछ हो पायेगा।

      Reply
  12. Sir aj maine apni mummy ka ilaj karaya h jo kharcha hospital me or medicine me hua h wo mjhe wapas kaise milega mujhe iske bare me bilkul kuch pata nhi h or apne manager se puchta hu to wo vi kuch nhi batate h yaha tak ki kon sa hospital jana h ye vi nhi pata h apne manager se puchta hu to wo bolte h ki app me dekh lo

    Reply
    • अगर आपके पास ESIC कार्ड है तो आप अपने डिस्पेंसरी जाएं और वहां जाकर क्लेम करें.

      Reply
  13. Muhje lakwa ho gya ji karan manie nokari se regaion kr diya jis karan mera esic ka card bnd ho gya ha usko kese fir se chalu krwa skta hu?????? Please guide me

    Reply
    • आपको नौकरी में होने पर ही ईएसआईसी का लाभ मिलता है. आप कहीं नौकरी ज्वाइन करेंगे तभी चालू हो सकता है.

      Reply
  14. महोदय ESIC से CLAIM कितने समय मे Pass होता है। मेरी CLAIM कि File 18मार्च2021 से Pending है जिसके लिए Ladline, ya mobile phone पर बात कर रहा हु तो सामने से जवाब मिलता है यह मेरा काम नही है कहकर Phone काट देते है।
    कृपया मुझे इसके समाधान के लिए उपयुक्त Process बताये…..

    Reply
    • आपने जहाँ क्लेम किया है. वहां एक रिमाइंडर भेजें

      Reply
  15. MERE CHOTE BHAI KI DEATH MARCH MAI HO GAI THI USKI WIFE OR BACCHE NAHI HAI VO MERE BACHOO KO HI APNA MANTA THA TO MAI KOI CLIAM KAR SAKTA HU YA NAHI PLEASE REPLY

    Reply
    • में अगर आपके किसी व्यक्ति का नाम आश्रित में दिया हो तभी लाभ मिलता है. उसमें भी ड्यूटी पर मृत्यु होनी चाहिए

      Reply
  16. Dear Sir,
    My name is Vicky Singh from Gajroula, district-Amroha up.
    Sir.. maine 4 April 2019 ko medicine claim submitted kiya tha par (no budget) ka habala dete h..plz any advice and help me I very low family .

    Reply
    • आपने लिखा ही नहीं कि किसके पास मेडिकल क्लेम किया है?

      Reply
  17. Sir mera esi card 10/10/2020 me bana. Mere papa ko kam sunai deta hai. Doctor ne hearing ke liye likha. Hamne30/09/21 ko dispensary me file jama kraya. Lekin abtak hearing nhi mila. Kya kre or kaha complen kare. Please bataye

    Reply
    • आपने अधूरा सवाल लिखा है कि किस लिए फाइल जमा करवाया है? आप वहाँ जानकर पता कीजिये।

      Reply
  18. सर मेरी पत्नी की डिलीवरी अगले महिने होने वाली है वह कम्पनी में जॉब करती है ईएसआइ कार्ड भी बना हुया है लेकिन हमारे शहर में डिसपेंसरी नही है तो उसको confinment expenses benifit मिलेगा या नही? और अगर मिलेगा तो उसको केसे claim करे? पुरी प्रोसेस बताये

    Reply
    • आपको हर हाल में उनको ESIC में डॉक्टर से चेक करवाकर डिलीवरी डेट का मेडिकल सर्टिफिकेट लेना चाहिए। उनको उसी के आधार पर मेटरनिटी लिव और अन्य बेनिफिट्स मिलेगा।

      Reply
  19. सैलरी के ऊपर इंसेंटिव कटता है लेकिन किसी को किसी काम के बदले इंसेंटिव मिलता है उस पर एएसआई कटता है क्या कृपया बताएं

    Reply
    • हमने अपने इस पोस्ट में जानकारी दी है कि आपका एसआईसी किस आधार पर कटता है, कृपया पूरा पोस्ट को पढ़ें.

      Reply
  20. Sir mera damad company ke madhyam say civil hospital may outsorsing staff may das mahine say kam karta tha uski duty say ghar ate smya mritu ho chuki hai inke esic cad bare family ko jaankari kanha sry mil sakti hai or kya iski patni ko or bache ko pension lag sakti hai yeha labh lene ke liye esic se priear wale kya kren

    Reply
    • दोनों ही अपने आप में एक्ट ही है. आप पूरा पोस्ट को ध्यान से पढ़िए

      Reply
  21. Company duty time mai acitent ho gaya tha , tetment ke doran right hand ke 3 fingers katne pade hai , to ESI se kya pantion ke alba kya kya benifit mailega

    Reply
  22. Agar agar FTC ke tahat karmchari ko Rakha jata hai jinki salary 21000 se kam hai to kya unhen esi labh milega

    Reply
  23. अच्छा मैं अपने पिताजी का इलाज esi से रेफर प्राइवेट हॉस्पिटल में 21 दिन तक इलाज करवाया लेकिन बीमारी सॉल्व नही हुआ और डॉक्टर छुट्टी दे रहा है तो मैं उसे दूसरा हॉस्पिटल में रेफर करवा सकता हूँ या नही।

    Reply
    • आपको उनको बोलिये। अगर उनके पास ईलाज नहीं है तो वो किसी दूसरे अस्पताल में रेफर कर ही सकते हैं.

      Reply
    • दो बच्चे तक सुविधा मिलता है आप जाकर पता कीजिए

      Reply
  24. दूसरी राज्य में जांच करानी है क्या हो जाएगी

    Reply
  25. sir mere husband ki death 08-4-2022 ko ho gai the or esic ne ye keha kar case ko band kar diya ki ye 51 , A ke under ye death esic me nahi aati or sir wo bata bhi nahi rahey ki ye kay hota ha hamarey pass compani ki recoding bhi ha or bhi document ha police ki fir bhi ha but wo kehatey ha ki case band kar diya ha to sir mere ek hi 10 saal ke bati ha sir ab may karo aap khuch guidness de 1 year se office ke chakar kaat rahi hu

    Reply
    • आपने यह बताया ही नहीं कि डेथ किस तरह हुई थी?

      Reply
  26. Yadi koi employee apne hi company me kisi aur employee ke sath jhagda kar le aur us time yadi dono employee ko gahri chot lagti hai aur surgery karni pade to usme esic ki taraf se kya benefits milta hai..
    Please specify with details..

    Regards
    Anand Kumar

    Reply
    • इसके लिए अलग से कोई प्रवधान नहीं है. आपको एसआईसी के द्वारा मुफ्त ईलाज व् अन्य जो सुविधा प्रदान की जाती है.

      Reply
  27. Dear Sir,
    mere father ka ankhoka operation hai to kya ESIC se benifits milengi kya
    Reply Sir,

    Reply
  28. मेरी माता जी को फॅमिली पेंशन मिलती है. क्या माता जी ESIC CARD मैं जोड सकते हैं ?

    Reply
    • अगर आपके पास ईएसआई कार्ड है तो अस्पताल जानकर पता कीजिए

      Reply
  29. Sir mere father ka accident ho gya jisme unko 2 lakh rs. Lag gye or mujhe nokri me 3 mahine se upar ho gye abhi tak company walo na to esic card banaya uska kya ho sakta he

    Reply
    • आपको एसआईसी कार्ड मिलेगा तभी कोई सुविधा मिलती है, शिकायत करें

      Reply

Leave a Comment