Minimum Wages in Haryana Notification 01.07.2018 डाउनलोड करें

हरियाणा सरकार ने Minimum Wages में वृद्धि किया है. जिसके तहत Haryana Government के Labour Commissioner ने Notification No- IR-2/29294-395 Date- 28.08.2018 जारी किया है. जिसके अनुसार Minimum Wages Act 1948  के प्रावधान के अनुसार इस Notification का Rate राज्य के अंतर्गत काम करने वाले Employees पर लागु होगा. अगर आप हरियाणा राज्य के अंतर्गत काम करते है तो Minimum Wages in Haryana के लिए पूरा Post को Last तक पढ़ें और साथ ही साथ नीचे Link को Click कर Notification download करें.

Minimum Wages in Haryana

सरकार की अधिसूचना दिनांक 21.10.2015 द्वारा विभिन्न रोजगारों में दिनांक 01.11.2015 से Minimum Wages पुनः निर्धारित किए गए हैं और यह कामगार उपभोक्ता मूल्य सूचकांक से जुड़ें हैं.

इस आकंड़ों के घटने या बढ़ने से हर छह महीने पर Minimum Wages घटता बढ़ता रहता है. जैसा की ऊपर हमने बताया है कि इन आंकड़ों में घटत या बढ़त के अनुसार हरेक 6 महीने के पश्चात (1 जनवरी व् 1 जुलाई) Minimum Wages में घटत या बढ़त होते रहती है. इसके अनुसार 01.07.2018 से हरियाणा राज्य में Minimum Wages निम्न प्रकार से होगा-

Minimum Wages in Haryana Notification Period 01.07.2018 – 31.12.2018 Kya hai.

S.No
Category of Employees
Minimum Rates of Wages
Payable in Hariyana
Basic Wages/PM
Minimum Wages
Variable Dearness
Allowance/PM
Total Wages/
Per Day Wages
PM
1
Unskilled
7600
8497.56
44.08
8541.64
328.52
2
Semi Skilled A
7980
8922.43
46.28
8968.71
344.95
3
Semi Skilled B
8379
9368.54
48.59
9417.13
362.20
4
Skilled A
8797.95
9836.97
51.02
9887.99
380.31
5
Skilled B
9237.85
10328.83
53.57
10382.4
399.32
6
Highly Skilled
9699.74
10845.27
56.25
10901.52
419.29
इसके आलावा अन्य श्रेणी का उनेक पद और योग्यता के अनुसार निम्न प्रकार से होगा –
Minimum Wages in Haryana

 

उपरोक्त के अतिरिक्त ईट भट्ठा के Rates में बढ़ोतरी इस Rate से की गई है-

Minimum Wages in Haryana

Minimum Wages in Haryana Notification Period 01.07.2018 – 31.12.2018 Watch

 

आप हरियाणा राज्य के ऊपर लिखे Category में Post के अनुसार काम करते हैं और Notification के अनुसार Minimum Wages  नहीं मिल रहा तो आप सम्बंधित Labour Commissioner Office में लिखित शिकायत करें. इस सम्बन्ध में आपका को सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर पूछें.

Minimum Wages in Haryana Notification Period 01.07.2018 – 31.12.2018 के PDF Copy को डाउनलोड करने के लिए नीचे के लिंक पर क्लिक करें-

Minimum Wages in Haryana Notification Period 01.07.2018 – 31.12.2018 Click Here

यह भी पढ़ें-
Share this

Leave a Comment