Minimum Wages in Gujarat 01 Oct 2019 | गुजरात न्यूनतम वेतन अक्टूबर 2019

हमने अपने वादे के मुताबिक गुजरात न्यूनतम वेतन अक्टूबर 2019 (Minimum Wages in Gujarat 01 Oct 2019) की जानकारी देने जा रहे हैं. गुजरात के कामगारों को 01 अक्टूबर 2019 से कितना न्यूनतम वेतन मिलेगा?हमने पहले ही कहा था कि जैसे ही जिस भी State का Minimum Wages की जानकारी हमारे पास आयेगी. हम धीरे-धीरे आपतक हमारे इस Blog के माध्यम से पहुंचाया जायेगा.

Minimum Wages in Gujarat 01 Oct 2019

आपका काफी समय से इसके लिए मैसेज आ रहा था मगर अभी हाल ही में गुजरात के लेबर कमिश्नर ऑफिस द्वारा गुजराती भाषा में नोटिफिकेशन किया गया हैं. जिसके बाद इसको Verify करने के बाद आपतक शेयर कर रहा हूँ.
हम इस पोस्ट में गुजरात सरकार के लेबर डिपार्टमेंट द्वारा जारी नोटिफिकेशन का कॉपी भी प्रदान करेंगे, ताकि उसकी मदद से आप अपने विभाग में Minimum Wages की मांग कर सकेंगे. इस नोटिफिकेशन में दिया दर 01 अक्टूबर 2019 से पुरे गुजरात में लागु हैं. इसका मतलब यह हुआ कि आप चाहे किसी छोटे दुकान. होटल, रेस्टोरेंट, प्राइवेट कंपनी, फैक्ट्री, ठेका आउटसोर्सिंग आदि के माध्यम से क्यों न काम करते हों. इसमें दिए गए दर से आपको कम भुगतान नहीं किया जा सकता हैं.
लेबर विभाग द्वारा जारी इस नोटिफिकेशन के अनुसार न्यूनतम वेतन की दर को दो जोन में बांटा गया है. जोन -1 में मुनिसिपलिटी एरिया और जोन -2 में मिनिसिप्लिटी एरिया से बाहर के क्षेत्र को लिया गया है. दोनों जोन के एरिया के अंडर कार्यस्थल के अनुसार न्यूनतम वेतन का दर लागू होगा. Zone wise न्यूनतम वेतन का दर निम्न प्रकार से होगा –

Latest Minimum wages for Shops & Establishment in Gujarat Oct 2019

Class of EmploymentZoneBasic Per DayVDA Per DayTotal Per DayTotal Per Month
UnskilledZone I27642.4318.48278.4
UnskilledZone II26842.4310.48070.4
Semi-SkilledZone I28442.4326.48486.4
Semi-SkilledZone II27642.4318.48278.4
SkilledZone I29342.4335.48720.4
SkilledZone II28442.4326.48486.4
उपरोक्त दिया गया दर आपके सैलरी के बेसिक और मंहगाई भत्ता के बराबर होना चाहिए. अगर नहीं है तो इसका मतलब हैं कि आपको न्यूनतम वेतन नहीं मिल रहा है. न्यूनतम वेतन अधिनियम के अनुसार उपरोक्त मासिक वेतन में 26 से भाग देकर 1 दिन का वेतन की गणना कर सकते हैं. उपरोक्त जो मासिक वेतन हैं वह आपके 8 घंटे के ड्यूटी के बदले दिया जाता हैं. इसके आलावा अगर आपसे काम लिए जाता हैं तो आप कानून के प्रावधान के अनुसार ओवरटाइम की मांग कर सकते हैं.
इसके बाद आपका सवाल होगा कि अगर आपको इस दर से नहीं मिलता हैं तो हम क्या कर सकते हैं? इसके लिए आपको बता दूँ कि अगर आपको उपरोक्त दर के हिसाब से नहीं मिल रहा तो आप अपने एरिया के श्रम कमिश्नर ऑफिस में लिखित शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. गुजरात के श्रम विभाग के मुख्य कार्यालय का पता निम्नलिखित हैं-
Office of Director of Labour,
Block No. 11,12,14, 2nd Floor, Udoyg Bhavan,
Sector – 11. Gandhinagar – 382 017. Gujarat.
Phone No : +91-232-57500 (O)
अगर आप गुजरात राज्य में स्थित सेन्ट्रल गवर्नमेंट के किसी विभाग जैसे रेलवे, डाक, नेशनल बैंक आदि में ठेका, आउटसोर्सिंग पर चाहे आप प्यून, सिक्योरिटी गार्ड, कंप्यूटर ऑपरेटर, आदि कोई भी काम कर रहे हों तो आपको सेंट्रल गवर्नमेंट लेबर विभाग द्वारा जारी Central Sphare के न्यूनतम वेतन का लाभ मिलेगा. इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे के लिंक को क्लिक करें. – Central Government Minimum Wages Notification Oct 2018, यहां डाउनलोड करें.
दोस्त, अगर आपका गुजरात के किसी भी शहर में नौकरी करते हों तो हमारा यह ब्लॉग आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा. हमने आपके लिए ही आपके जॉब से सम्बंधित सभी प्रकार के इशू और अधिकार से सम्बंधित पोस्ट उपलब्ध किये हैं. आप समय निकाल कर यहाँ  हेल्प डेस्क पर (Employee Help Desk) पढ़े और अपने अन्य साथियों के साथ शेयर करें.
 
यह भी पढ़ें-
Share this
Join Telegarm

2 thoughts on “Minimum Wages in Gujarat 01 Oct 2019 | गुजरात न्यूनतम वेतन अक्टूबर 2019”

  1. You could certainly see your expertise in the work you
    write. The world hopes for even more passionate writers like you who are not afraid
    to say how they believe. At all times follow your
    heart.

    Reply
  2. Чтобы получать прибыль и иметь посещаемость на сайтах – нужно заказывать продвижение сайта.

    Выбирать исполнителя нужно тщательно и лучше опираться
    на его позиции и его портфолио.

    Заказать комплексное продвижение сайта просто – а
    получить результат сложно.
    Выбрав исполнителями нас, вы получаете профессиональные услуги по продвижению сайта.

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!