Minimum Wages in Maharashtra January 2021 | महाराष्ट्र न्यूनतम वेतन 2021

महाराष्ट्र सरकार ने प्राइवेट कर्मचारियों के मंहगाई भत्ता जनवरी 2021 (Minimum Wages in Maharashtra 01 January 2021) जारी किया है. जिसके अनुसार राज्य में स्थित किसी दूकान, होटल, रेस्टोरेंट, सिनेमा घर या किसी भी वाणिज्यिक संस्थान में काम करने वाले कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि होगी. अब आपको महाराष्ट्र न्यूनतम वेतन 01 January 2021 से कितना मिलेगा? इसकी पूरी जानकारी व् सर्कुलर का कॉपी प्राप्त करने के लिए पोस्ट को अंत तक ध्यान से पढ़ें.

Minimum wages in maharashtra january 2021

इस नोटिफिकेशन को श्री बी. व्ही बाघ, कामगार उपायुक्त, (प्रा.वि.), मुंबई व् सक्षम पदाधिकारी, न्यूनतम वेतन अधिनियम के द्वारा 05 फरवरी 2021 को जारी किया गया है. जिसके तहत Shop & Establishment Act के तहत काम करने वाले कामगारों के मंहगाई भत्ते में वृद्धि की गई है. यह दर राज्य के अलग-अलग 67  नियोजित इकाइयों पर लागू होगा. अगर आप नियोजित इकाई (उधोग) का नाम जानना चाहते हैं. इसके लिए पोस्ट के अंत में उपलब्ध नोटिफिकेशन देख सकते है.

महाराष्ट्र न्यूनतम वेतन 01 जनवरी 2021 | What is minimum wage Zone Maharashtra?

महाराष्ट्र राज्य में Shop & Establishment Act के तहत अलग-अलग कैटेगरी में काम करने वाले कामगारों का न्यूनतम वेतन (Minimum Wages) 01 जनवरी 2021 निम्न प्रकार से होगा-

Type of EmploymentZone NameBasic/MonthVDA/MonthTotal/DayTotal/Month
UnskilledZone I100211092427.4211113
UnskilledZone II94251092404.510517
UnskilledZone III88281092381.549920
Semi-skilledZone I108561092459.5411948
Semi-skilledZone II102601092436.6211352
Semi-skilledZone III96641092413.6910756
SkilledZone I116321092489.3812724
SkilledZone II110361092466.4612128
SkilledZone III104401092443.5411532

Latest Minimum wages for Shops & Establishment in Maharashtra

आपको उपरोक्त दर (Minimum Wages) में बेसिक+डीए (मंहगाई भत्ता) का कुल योग है. आप मासिक दर में 26 से भाग देकर 01 दिन का न्यूनतम वेतन कैलकुलेट कर सकते है. यह नोटिफिकेशन देर से प्रकाशित किया गया है. इसलिए आपको पिछले महीने यानी 01 जनवरी 2021 से अभी तक मंहगाई भत्ता का एरिया भी मिलना चाहिए.

अगर कंपनी न्यूनतम वेतन न दे तो शिकायत कहाँ और कैसे करें?

सर्वश्रेष्ठ हिंदी कहानियां, लेख और प्रेरणादायक विचार के लिए विजिट करें - HindiChowk.Com

अगर आपको न्यूनतम वेतन से कम भुगतान किया जा रहा है. ऐसे में आप अपने एरिया के लेबर कमिश्नर ऑफिस में लिखित शिकायत कर सकते है. जिसके बाद आपको न्यूनतम वेतन दर से जितना कम वेतन का भुगतान किया गया है. उसका दस गुना हर्जाने की मांग कर सकते हैं.

केंद्रीय न्यूनतम मजदूरी 2021

अगर आप महाराष्ट्र में स्थिति किसी सेन्ट्रल गवर्नमेंट के विभाग/पीएसयू (रेलवे, आईआरसीटीसी, पोस्ट ऑफिस, मेट्रो, एयरपोर्ट) में ठेका वर्कर, डेलीवेजर आदि के रूप में काम करते हैं. ऐसे में आपको सेन्ट्रल स्फीयर का न्यूनतम वेतन के अनुसार मिलना चाहिए. जो कि महाराष्ट्र सरकार के न्यूनतम वेतन से कहीं अधिक है.

Minimum Wages in Maharashtra January 2021

यह भी पढ़ें-

Share this

4 thoughts on “Minimum Wages in Maharashtra January 2021 | महाराष्ट्र न्यूनतम वेतन 2021”

  1. मिनिमम वेजस मध्ये खूप बादल करणे आवश्यक आहे सामाजिक संस्था असून दुकानदार च लायसन काढून कास कर्मचाऱ्यांना कमी वेतन दिल जाईल यांच्याकडे सर्व संस्था च लक्ष आहे तरी ज्या संस्था १ कोटी रुपयांचा वार्षिक फायद्यात असतात त्यांना आस लायसन न वापरता किमान महाराष्ट्र शासनाच्या कर्मचाऱ्यांना जो वेतन आयोग वापरला जातो तो द्यावा…

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!