Minimum Wages in Maharashtra January 2021 | महाराष्ट्र न्यूनतम वेतन 2021

महाराष्ट्र सरकार ने प्राइवेट कर्मचारियों के मंहगाई भत्ता जनवरी 2021 (Minimum Wages in Maharashtra 01 January 2021) जारी किया है. जिसके अनुसार राज्य में स्थित किसी दूकान, होटल, रेस्टोरेंट, सिनेमा घर या किसी भी वाणिज्यिक संस्थान में काम करने वाले कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि होगी. अब आपको महाराष्ट्र न्यूनतम वेतन 01 January 2021 से कितना मिलेगा? इसकी पूरी जानकारी व् सर्कुलर का कॉपी प्राप्त करने के लिए पोस्ट को अंत तक ध्यान से पढ़ें.

Minimum wages in maharashtra january 2021

इस नोटिफिकेशन को श्री बी. व्ही बाघ, कामगार उपायुक्त, (प्रा.वि.), मुंबई व् सक्षम पदाधिकारी, न्यूनतम वेतन अधिनियम के द्वारा 05 फरवरी 2021 को जारी किया गया है. जिसके तहत Shop & Establishment Act के तहत काम करने वाले कामगारों के मंहगाई भत्ते में वृद्धि की गई है. यह दर राज्य के अलग-अलग 67  नियोजित इकाइयों पर लागू होगा. अगर आप नियोजित इकाई (उधोग) का नाम जानना चाहते हैं. इसके लिए पोस्ट के अंत में उपलब्ध नोटिफिकेशन देख सकते है.

महाराष्ट्र न्यूनतम वेतन 01 जनवरी 2021 | What is minimum wage Zone Maharashtra?

महाराष्ट्र राज्य में Shop & Establishment Act के तहत अलग-अलग कैटेगरी में काम करने वाले कामगारों का न्यूनतम वेतन (Minimum Wages) 01 जनवरी 2021 निम्न प्रकार से होगा-

Type of Employment Zone Name Basic/Month VDA/Month Total/Day Total/Month
Unskilled Zone I 10021 1092 427.42 11113
Unskilled Zone II 9425 1092 404.5 10517
Unskilled Zone III 8828 1092 381.54 9920
Semi-skilled Zone I 10856 1092 459.54 11948
Semi-skilled Zone II 10260 1092 436.62 11352
Semi-skilled Zone III 9664 1092 413.69 10756
Skilled Zone I 11632 1092 489.38 12724
Skilled Zone II 11036 1092 466.46 12128
Skilled Zone III 10440 1092 443.54 11532

Latest Minimum wages for Shops & Establishment in Maharashtra

आपको उपरोक्त दर (Minimum Wages) में बेसिक+डीए (मंहगाई भत्ता) का कुल योग है. आप मासिक दर में 26 से भाग देकर 01 दिन का न्यूनतम वेतन कैलकुलेट कर सकते है. यह नोटिफिकेशन देर से प्रकाशित किया गया है. इसलिए आपको पिछले महीने यानी 01 जनवरी 2021 से अभी तक मंहगाई भत्ता का एरिया भी मिलना चाहिए.

अगर कंपनी न्यूनतम वेतन न दे तो शिकायत कहाँ और कैसे करें?

अगर आपको न्यूनतम वेतन से कम भुगतान किया जा रहा है. ऐसे में आप अपने एरिया के लेबर कमिश्नर ऑफिस में लिखित शिकायत कर सकते है. जिसके बाद आपको न्यूनतम वेतन दर से जितना कम वेतन का भुगतान किया गया है. उसका दस गुना हर्जाने की मांग कर सकते हैं.

केंद्रीय न्यूनतम मजदूरी 2021

अगर आप महाराष्ट्र में स्थिति किसी सेन्ट्रल गवर्नमेंट के विभाग/पीएसयू (रेलवे, आईआरसीटीसी, पोस्ट ऑफिस, मेट्रो, एयरपोर्ट) में ठेका वर्कर, डेलीवेजर आदि के रूप में काम करते हैं. ऐसे में आपको सेन्ट्रल स्फीयर का न्यूनतम वेतन के अनुसार मिलना चाहिए. जो कि महाराष्ट्र सरकार के न्यूनतम वेतन से कहीं अधिक है.

Minimum Wages in Maharashtra January 2021

यह भी पढ़ें-

Share this

4 thoughts on “Minimum Wages in Maharashtra January 2021 | महाराष्ट्र न्यूनतम वेतन 2021”

  1. मिनिमम वेजस मध्ये खूप बादल करणे आवश्यक आहे सामाजिक संस्था असून दुकानदार च लायसन काढून कास कर्मचाऱ्यांना कमी वेतन दिल जाईल यांच्याकडे सर्व संस्था च लक्ष आहे तरी ज्या संस्था १ कोटी रुपयांचा वार्षिक फायद्यात असतात त्यांना आस लायसन न वापरता किमान महाराष्ट्र शासनाच्या कर्मचाऱ्यांना जो वेतन आयोग वापरला जातो तो द्यावा…

    Reply

Leave a Comment