Bihar Sarkar Rajaswa Evam Bhumi Sudhar Vibhag Apply कैसे करें?

Bihar Sarkar Rajaswa Evam Bhumi Sudhar Vibhag Vacancy 2023: अगर आप बिहार में नौकरी की तलाश में हैं तो हम आपके लिए 25 हजार से 59 हजार महीने की नौकरी बताने जा रहे हैं। बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने 10,101 रिक्तियां निकाली है। जिसमें आप भी घर बैठे अप्लाई कर कंप्यूटर बेसड परीक्षा के माध्यम से नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने किस-किस पद के लिए रिक्तियां निकाली है और कैसे अप्लाई करें?

Bihar Sarkar Rajaswa Evam Bhumi Sudhar Vibhag

बिहार सरकार के द्वारा Bihar Sarkar Rajaswa Evam Bhumi Sudhar Vibhag Vacancy 2023 में अप्लाई करना चाहते हैं। ऐसे में हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से Job के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। जिसके बाद आपको साइट दर साइट भटकना नहीं पड़ेगा। आपको बता दें कि इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया 13 अप्रैल 2023 से शुरू हो गई है। बिहार राजस्व और भूमि सुधार विभाग की उक्त भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 मई, 2023 तक रखी गई है।

बिहार राजस्व भूमि सुधार विभाग भर्ती 2023 की डिटेल जानकारी हिंदी में

विभाग का नाम राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग (DLRS), बिहार सरकार
भर्ती बोर्ड का नाम बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (BCECE)
विज्ञापन संख्या BCECEB/Rev/DLRS-2023/01
विज्ञापन तिथि 11.04.2023
रिक्त पदों की संख्या 10101 पद
नौकरी का प्रकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग
 बिहार सरकारी नौकरी संविदा भर्ती
आवेदन करने की अवधि 13 April to 12 May 2023
आधिकारिक वेबसाइट https://bceceboard.bihar.gov.in/
नौकरी का स्थान  बिहार

राजस्व भूमि सुधार विभाग, बिहार Vacancy 2023

बिहार सरकार, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय के अधीन विशेष सर्वेक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मानदेय आधारित संविदा के पदों पर नियोजन हेतु आनलाइन कम्पयूटर बेस्ड परिक्षा का आयोजन किया जाएगा। सभी पदों के नाम, पदों की संख्या, मानदेय एवं शैक्षणिक योगयता का विवरण इस प्रकार हैं –

पद का कोड संवर्ग का नाम पदों की संख्या मानदेय रूपये में न्यूनतम योग्यता एवं आहर्ता
1 विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी की (कुल रिक्तियां  -355) यू आर- 45
एस सी- 57
एस टी- 04
ई बी सी- 71
बी सी- 37
आर सी जी- 13
ई डब्लू एस- 28
59000 (मानदेय 52202,50, ई पी एफ एण्ड ई एस आई का अंशदान 2797,50 मोबाईल लैपटॉप इंटरनेट व्यय की प्रतिपूर्ण 4000,00 प्रतिमाह (12 माह के लिए) AICTE से मानयता प्राप्त तथा संबंधित राज्यों के SBTE से पंजीकृत संस्थानों से सिविल इंजि, में स्नातक एवं दो वर्षो का सरकारी/निबंधित गैर सरकारी संस्थानों में कार्य करने का न्यूनतम अनुभव।
2 विशेष सर्वेक्षण कानून की कुल रिक्तियां  – 758 यू आर- 302
एस सी- 135
एस टी- 07
ई बी सी- 127
बी सी- 91
आर सी जी- 32
ई डब्लू एस- 64
36000 (मानदेय 29202,50, ई पी एफ एण्ड ई एस आई का अंशदान 2797,50 मोबाईल लैपटॉप इंटरनेट व्यय की प्रतिपूर्ण 4000,00 प्रतिमाह (12 माह के लिए) AICTE से मानयता प्राप्त तथा संबंधित राज्यों के SBTE से पंजीकृत संस्थानों से तीन वर्षीय सिविल इंजि, में स्नातक एवं दो वर्षो का सरकारी/निबंधित गैर सरकारी संस्थानों में कार्य करने का न्यूनतम अनुभव।
3 विशेष सर्वेक्षण अमीन (कुल रिक्तियां  -8244) यू आर- 3525
एस सी- 1301
एस टी- 75
ई बी सी- 1422
बी सी- 917
आर सी जी- 282
ई डब्लू एस- 722
31000 (मानदेय 24202,50, ई पी एफ एण्ड ई एस आई का अंशदान 2797,50 मोबाईल लैपटॉप इंटरनेट व्यय की प्रतिपूर्ण 4000,00 प्रतिमाह (12 माह के लिए) AICTE से मानयता प्राप्त तथा संबंधित राज्यों के SBTE से पंजीकृत संस्थानों से तीन वर्षीय सिविल इंजि, में डिप्लोमा।
4 विशेष सर्वेक्षण लिपिक की कुल रिक्तियां – 744 यू आर- 313
एस सी- 113
एस टी- 06
ई बी सी- 132
बी सी- 84
आर सी जी- 22
ई डब्लू एस- 74
25000 मानयता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थानों से स्नातक की डिग्री।

Bihar Sarkar Rajaswa Evam Bhumi Sudhar Vibhag आवेदन कैसे करें?

अगर आप Bihar Sarkar Rajaswa Evam Bhumi Sudhar Vibhag में आवेदन करना चाहते हैं। आपको इसके लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा-

  1. आपको सर्वप्रथम bceceboard.bihar.gov.inके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. जिसके बाद आप Online Portal of Directorate of Land Records & Survey लिंक पर क्लिक करें।

Bihar Sarkar Rajaswa Evam Bhumi Sudhar Vibhag Vacancy 2023 Apply

  1. जिसके बाद आप अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक कर आवेदन को भरें.

Bihar Sarkar Rajaswa Evam Bhumi Sudhar Vibhag Help

आप अपनी आवेदन से किसी भी सहायता के लिए मेल करें – [email protected]

यह भी पढ़ें-

Share this

Leave a Comment