Pan Card Online Apply Kaise Karen | पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

पैन कार्ड (PAN CARD) एक ऐसा जरुरी document है, जिसकी जरूरत ज्यादातर सरकारी कामों में किया जाता है। अच्छी बात यह है कि अब सभी डाक्यूमेंट्स जैसे PAN CARD, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि को ऑनलाइन बनवाया जा सकता है। आज हम अपने इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Pan Card Online Apply कैसे करें?

Pan Card Online Apply

अकसर जानकारी के आभाव में हमें पैन कार्ड बनवाने के लिए हमें दूसरों को ज्यादा पैसे देने पड़ते हैं, और हमारा समय भी बर्बाद होता है। लेकिन ऑनलाइन आवेदन करके आपका पैन कार्ड कुछ ही समय में बन जाएगा, और आपको ज्यादा पैसे भी नहीं खर्च करने होंगे। जिसके लिए आपको हमारे इस पोस्ट Pan Card Online Apply को पूरा ध्यान से पढ़ना होगा।

Pan card | एक आवश्यक दस्तावेज

सभी को पता है, कि पैन कार्ड आज के समय में एक जरूरी document  है। फाइनेंस से जुड़े लगभग सभी कामों में इसका इस्तेमाल किया जाता है। जैसे यदि आपको बैंक में अकाउंट खुलवाना है, या आपको एक निर्धारित मात्रा से बैंक से ज्यादा पैसे निकालने हैं, या इनकम टैक्स भरना है, या फिर बैंक में होन वाले लेनदेन को ट्रैक करना है। इन सभी के लिए आपको परमानेंट अकाउंट नंबर यानि पैन कार्ड की जरूरत होती है।

 PAN CARD के लिए ONLINE APPLY कैसे करें?

Pan card को आप घर बैठकर 5 मिनट के भीतर बनवा सकते हैं। ऑनलाइन पैन कार्ड बनवाना बहुत आसान है। इसके लिए आपको स्मार्टफोन या कंप्यूटर की जरूरत होती है। साथ में आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। ऑनलाइन पैन कार्ड बनाने के लिए आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस फॉलो करना होगा। इसकी मदद से आप घर बैठे ही अपना पैन कार्ड बनवा सकते हैं –

  • ऑनलाइन पैन कार्ड बनवाने के लिए आपको NSDL के Official पोर्टल पर जाना चाहिए।
  • आप ऑनलाइन Pan Application नाम से एक फॉर्म भरेंगे, जिसमें अप्लाई ऑनलाइन क्लिक करने पर यह फॉर्म आपके सामने खुल जाएगा।
Online PAN application
Online PAN application
  • Application type/ new PAN Card Indian citizen form 49A
  • Category/ individual

Applicants Information –

  • Title
  • Last Name
  • Surname /first name/ middle name
  • DOB/ incorporations/formation
  • Email
  • Phone number
  • Form भरने के बाद आपके पास एक टोकन नंबर जनरेट होगा, जो आपके ईमेल आईडी पर आएगा और आपको इस टोकन नंबर को सेव करके रखना है।
  • इसके बाद आपको पैन कार्ड के लिए आवेदन करने का प्रोसेस मिलेगा। जिसमें पहला ऑप्शन गाइडलाइन का है। आप सारी प्रक्रिया पढ़ने के बाद next बटन पर क्लिक करेंगे।
  • अब आगे आपको फॉर्म के भीतर पर्सनल डिटेल भरनी है। इस डिटेल को भरने से पहले आपको हो how do you want submit your pan application document का सेक्शन दिखाई देगा। इसमें भी आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें सारे documents को  scan images पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको इस पोर्टल पर कुछ पर्सनल डिटेल भरनी है।
  • अपना आधार कार्ड नंबर, नाम, जन्मतिथि और पिता का नाम भरना है। सारी डिटेल भरने के बाद आप नेक्स्ट बटन पर क्लिक करेंगे।
  • इसके बाद आपके सामने सोर्स ऑफ इनकम का ऑप्शन दिखाई देगा। इसमें आपको बताना है, कि यदि आप कहीं नौकरी करते हैं, तो आपके पास सैलरी का विकल्प मौजुद होगा। और यदि आपका कोई सोर्स ऑफ इनकम नहीं है, तो आपने इनकम पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप अपने घर या ऑफिस का एड्रेस भरना है तो आप नेक्स्ट ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप अपनी लोकेशन के हिसाब से assessing officer code एंटर करें। इसके लिए आप पहले अपने राज्य को चुने। इसके बाद अपने जिले का नाम दर्ज करें। इसके बाद आप अपने एरिया और उससे जुड़े सभी एयरपोर्ट के बारे में जान पाएंगे। फिर आप अपने एड्रेस के हिसाब से अपने AOC को चुन सकते हैं। और इसे फॉर्म में भर सकते हैं इसके बाद आपको नेक्स्ट पर क्लिक करना है।
  • अगले सेक्शन में आपको document डिटेल्स भरनी है। यहां आपसे आपका प्रूफ ऑफ आइडेंटिटी document मांगा जाएगा। क्योंकि हम आधार कार्ड के द्वारा पैन कार्ड के लिए आवेदन कर रहे होंगे तो आईडी, एड्रेस,डेट ऑफ बर्थ प्रूफ करने के लिए आधार कार्ड के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  • अगले ऑप्शन में आप अपना लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो और एक खाली कागज पर अपने हस्ताक्षर करके, उसकी फोटो को भी अपलोड करें।
  • फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने के बाद आपको अपना आधार कार्ड scan करके पीडीएफ में भी अपलोड करना होता है, और फिर आप यह सारे document सबमिट कर सकते हैं।
  • डॉक्युमेंट सबमिट करने के बाद आधार कार्ड के पहले चार अंक आपको अपनी डिटेल्स के साथ भरने होते हैं। और इन डिटेल को चेक करने के लिए आप प्रोसीड के बटन पर क्लिक करें।
  • आखिर में आपको पेमेंट करने का ऑप्शन मिलेगा। इसमें आप पेटीएम, यूपीआई या डेबिट कार्ड की मदद से पेमेंट कर सकते हैं। ऑनलाइन पैन कार्ड बनवाने के बाद यह आपको पोस्ट के माध्यम से घर पर मंगवाने के लिए 110 Rupee पेमेंट करना पड़ता है।

Free PAN CARD कैसे बनवाते हैं?

Free में PAN CARD बनाने का तरीका भी बहुत आसान है। इसके लिए आपको आधार कार्ड की आवश्यकता होगी। मगर यह आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से जरूर लिंक होना चाहिए। ऑनलाइन फ्री में e-pan कार्ड बनाने के स्टेप्स भी हम आपको बता रहे हैं –

  • Free में Pan Card बनवाने के लिए आपको इनकम टैक्स की Official Website पर जाना चाहिए।
  • Site ओपन होने के बाद आपके सामने इंसटैंटली पेन का ऑप्शन मिलेगा। आपको इसी ऑप्शन पर क्लिक करना है, और आपको get new e-pan पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आप आधार e-kyc पर आधारित प्रोसेस से पैन कार्ड बनवाने के लिए अपना आधार नंबर इसमें दर्ज करें। फिर continue के बटन पर क्लिक करें। आपको यह ध्यान रखना है, कि आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से जुड़ा हुआ होना चाहिए।
  • यदि आपको पहले कभी भी परमानेंट अकाउंट नंबर नहीं मिला हो, तभी आप इस pan card के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आपका सक्रिय मोबाइल नंबर आधार से जुड़ा हुआ होना चाहिए। आप के आधार पर आपकी पूरी डेट ऑफ बर्थ उपलब्ध होना जरूरी है। आवेदन कर्ता की उम्र 18 Yrs. होनी चाहिए।
  • जब आप फ्री में e-pan बनवाने का प्रोसेस में आगे बढ़ेंगे तो, आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। आपको यह ओटीपी फॉर्म में भरना है, और continue के बटन पर click करना है।
  • इसके बाद आधार केवाईसी वेरीफाई होने के बाद आपको अपनी सारी निजी जानकारियां पोर्टल पर देखने को मिलेंगे। सभी जानकारियों को चेक करने के बाद आप कंटिन्यू का बटन क्लिक करें।
  • इसके बाद your request for even have been submitted नोटिफिकेशन आपके सामने आ जाएगा।
  • अपना form दुबारा चेक करने के बाद आप इसे submit कर दे।
  • यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको दोबाराincometax gov.in की पोर्टल पर विजिट करना है,और इंस्टेंट कीपैड पर क्लिक करना है। आपके सामने चेक स्टेटस डाउनलोड e-pan पर क्लिक करने का ऑप्शन खुलेगा।
  • इसी में आपको अपना आधार नंबर भी दर्ज करना है, और ओटीपी से वेरीफाई करना है। इसके बाद आपके सामने ही पैन का ऑप्शन दिखेगा। आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

PAN CARD आवेदन के लिए जरुरी documents

 पैन कार्ड बनवाने के लिए हर व्यक्ति को कुछ जरूरी document की जरूरत होती है। यदि आप इसे इनकम टैक्स की वेबसाइट से बनवा रहे हैं, तो आपके पास आपका आधार कार्ड और एक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए।

लेकिन यदि आप पैन कार्ड घर पर बनवाकर मंगवाना चाहते हैं, तो जब आप ऑनलाइन आवेदन करें तो, इसके लिए आपको पहचान पत्र, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, पासपोर्ट की जरूरत होती है। यह सभी कागज आपकी पहचान को निर्धारित करने के लिए जरूरी है।

1. Address proof के लिए।

आपको अपना एड्रेस वेरीफाई करवाने के लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, पासपोर्ट,बिजली का बिल या फिर गैस पासबुक की जरूरत पड़ती है।

2. Date of birth proof के लिए।

पैन कार्ड बनवाने के लिए आपको अपनी जन्मतिथि को भी वेरीफाई करना होता है। आपको आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, पासपोर्ट के साथ कक्षा 10 की मार्कशीट की जरूरत होती है।

3. Scanned photo and signature

पैन कार्ड क्योंकि एक ही बार बनता है, इसीलिए इस पर आपका फोटो और सिग्नेचर होना भी जरूरी होता है। जब आप ऑनलाइन आवेदन करें तो, अपने साथ एक scan किया हुआ पासपोर्ट साइज फोटो और सफेद कागज पर अपने हस्ताक्षर को जरूर रखें, ताकि document अपलोड करते समय इन्हें भी आसानी से अपलोड किया जा सके।

 निष्कर्ष

हम उम्मीद करते हैं अब आपको यह बेहतर समझ में आ गया होगा कि पैन कार्ड को कैसे बनवाया जाता है। और इसको बनवाना क्यों जरूरी है। पैन कार्ड पर बहुत सारी जरूरी जानकारियां होती है, और आजकल लगभग सभी कार्यों के लिए पैन कार्ड की आवश्यकता होती है। पैन कार्ड बनवाने के लिए आपको अपने नजदीक के जन सेवा केंद्र पर जाना चाहिए और यदि आपको बहुत अधिक आवश्यकता है। तो आप इनकम टैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी इसे 5 मिनट के भीतर ही बना सकते हैं। लेकिन अगर आप पैन कार्ड जन सेवा केंद्र से या किसी एजेंट से बनवाते हैं, तो यह आपको स्पीड पोस्ट के माध्यम से आपके घर पर ही मिल जाएगा।

FAQs

Q.) पैन कार्ड कैसे बनवाया जा सकता है?
Ans: पैन कार्ड बनवाने के 3 तरीके हैं। आप इसे अपने पास के किसी नजदीकी जन सेवा केंद्र पर बनवा सकते हैं, या अपने मोबाइल या लैपटॉप से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। और अगर आपको बहुत ज्यादा जरूरत है तो आप इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाकर भी पैन कार्ड बनवा सकते हैं।

Q.) पैन कार्ड बनवाने में कितने रुपए खर्च होते हैं?
Ans: यदि आप घर बैठे पैन कार्ड मंगवाना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए ₹110 खर्च करने होते हैं। जिसकी पेमेंट आप पेटीएम यूपीआई या डेबिट कार्ड से कर सकते हैं ।

Q.) पैन कार्ड की जरूरत क्यों होती है?
Ans: किसी भी financial लेनदेन को ट्रैक करने के लिए पैन कार्ड की जरूरत होती है। और पेन कार्ड का सबसे ज्यादा इस्तेमाल इनकम टैक्स भरने के लिए किया जाता है।

Q.) क्या पैन कार्ड की कोई अंतिम तिथि होती है?
Ans: नहीं। यह आजीवन समय के लिए बनता है, इसमें आपको किसी भी प्रकार की अंतिम तिथि का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Q.) पैन कार्ड बनवाने में कितना समय लगता है?
Ans: पैन कार्ड को बनवाने में 10 से 15 दिन लगते हैं, और बनकर यह आपके घर पर भी आ जाता है।

यह भी पढ़ें-

Share this

Leave a Comment