Disclaimer

Disclaimer: हमारे ब्लॉग WorkerVoice.in पर प्रकाशित लेख व् क़ानूनी जानकारी मजदूरों के जागरूकता के लिए दी गई है। हमारा लेख मौजूदा परिस्थिति, कानून के अनुसार लिखा जाता है, जबकी कानून में समय-समय पर बदलाव होते रहते है। इसलिए आपसे अनुरोध हैं कि कोई भी क़ानूनी निर्णय लेने से पहले खुद शोध करने के बाद ही कोई कदम उठायें।

Disclaimer

हमारे द्वारा दी गई जानकारी की वजह से हुए किसी भी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष हानि के लिए हम हमारे लेखक या हमारा ब्लॉग किसी भी प्रकार से जिम्मेदार नहीं हैं।

वर्कर वॉयस ब्लॉग के कंटेंट्स व् फोटो विभिन्न स्थानों के साथियों के द्वारा भेजे गए जानकारी, इस परिवेश के अनुभव, प्रिंट मिडिया, इंटरनेट पर उपलब्ध लेख या खबर की सहायता से ली जाती है। अगर कहीं त्रुटि रह गया हो, कुछ आपत्तिजनक लगे, कॉपीराइट का उलंघन लगे तो कृपया हमने हमारे ईमेल पर लिखित में तुरंत सूचित करें, ताकि उस तथ्यों के संशोधन हेतु पुनर्विचार किया जा सके।

वर्कर वॉयस के प्रत्येक लेख आपके नीचे ‘कमेंट बॉक्स’ में आपके द्वारा दी गयी ‘प्रतिक्रिया’ लेखों की क्वालिटी और बेहतर बनायेगी। ऐसा हमारा मानना है। उम्मीद है हर लेख पर अपनी प्रतिक्रिया देंगे।

Share this