Worker Voice Membership

वर्कर वौइस् (Reg. 1152/22) एक रजिस्टर्ड संस्था है। हमारी संस्था का मुख्य उद्देश्य गरीब मजदूरों, वंचितों को जागरूक/सशक्त करने की दिशा में काम करना और उनके हक और अधिकार के लिए सरकार से सवाल/कोर्ट केस के माध्यम आदि से आवाज उठाना है।

Worker Voice Membership

पुरे देश के सहारा इंडिया पीड़ित जमाकर्ताओं को न्याय दिलाने व् पैसा वापसी के लिए संवैधिनिक तरीके से लड़ाई लड़ने के लिए फरवरी 2023 में सुरजीत श्यामल, अध्यक्ष, वर्कर वौइस् के नेतृत्व में “सहारा इंडिया जमाकर्ता कल्याण मोर्चा” का गठन पटोरी, बिहार में किया गया है।

सहारा इंडिया जमाकर्ता कल्याण मोर्चा

जो भी सहारा इंडिया जमाकर्ता साथी हमारे “सहारा इंडिया जमाकर्ता कल्याण मोर्चा’ के साथ जुड़ना चाहते हैं। वो नीचे दिए हमारे सदस्यता फॉर्म को भरकर सदस्यता शुल्क 60/- वार्षिक (Non-Refundable) को हमारे संस्था के निम्न खाता में  ट्रांसफर कर जुड़ सकते हैं।

Ac Name- WORKER VOICE
A/C- 110093782707
Canara Bank, Mayur Vihar – 2
IFSC- CNRB0001956

Worker Voice Membership Form (Click Here)

Note: हमारे फॉर्म को भरने, अपना फोटो और हस्ताक्षर कर स्कैन कॉपी, बैंक रसीद के साथ ईमेल-mail.workervoice@gmail.com पर ही भेजें। उसी ईमेल पर आपको जल्द से जल्द सदस्यता रसीद भेज देंगे। जिसके बाद आप हमारे/टीम के संपर्क में सक्रिय रूप से आंदोलन में भाग ले सकेंगे।
Share this