पटनाः दिनांक 20.11.2017 को पटना जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे, मल्टी लेवल पार्किंग एरिया में ऑटो स्टैंड आवन्टन को लेकर ऑटो चालक संघों एवं रिहायसी इलाके के गाड़ी मालिक, जिला परिवहन पदाधिकारी, कोतवाली थानाध्यक्ष के साथ बैठक सम्पन्न हुई.
बिहार राज्य ऑटो रिक्शा (टेम्पु) चालक संघ (एक्टू) के उपाध्यक्ष नवीन मिश्रा के अनुसार बैठक में तय हुआ कि (ऑटो स्टैंड आवन्टन) सड़क के सामने, परिचाललित होने वाले ऑटो रिक्सा जो बेली रोड बोरिंग रोड कुर्जी, राजापुर पुल एवं रिजर्व काॅल ऑटो से चलने वाले सभी निःशुल्क बुद्ध-स्मुति पार्क में मल्टीनेश नल पार्किग में लगेगा. इसके बाद सड़क का भी चौड़ीकरण किया जायेगा.
शहर की जाम की समस्या से निजात हेतू संगठन के द्वारा बहुत सारे सुझाव दिए. जिसके तहत पटना जंक्शन गोलम्बर पर सभी ऑटो लाइन में नम्बर लगा सवारी बैठाये. बसो एवं सिटी साइट के बसों का ठहराव, बुडकों द्वारा बनाये गये शहर के 117 बस सेन्टर पर ही सुनिश्चित किया जाए. जंक्शन हर समय दर्जनों बसों से जाम रहता है. जबकि हाईकोर्ट के आदेश के आलोक में एक समय में 4 बसों का 2 मिनट का ठहराव का आदेश है.
इस बैठक में कहा गया कि पटना शहर में ई-रिक्शा परिचाहन हेतू दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करते हुए, मुख्य सडकों पर बिना निबंधन चल रहे है. इसकी संख्या हजारों में है. पटना जंक्शन ओवर ब्रिज के नीचे पटना पश्चिमी सीटी कंकड़वाग, नाला रोड, हुनमान नगर के ऑटो का पार्किंग दिया जाय ताकि सड़क जाम मुक्त रह पाये. शहर को चलायामान बनाने एवं सुगम यातायात हेतू संगठन सदा ही सहयोग करेगा. इस बैठक में संगठन के अधिकारीगण जगन्नाथ झा, नवल किशोर प्रसाद, राम फंकन राम, दीना, रमेश सिंह, पप्पु प्रसाद, शामिल थे.
सर्वश्रेष्ठ हिंदी कहानियां, लेख और प्रेरणादायक विचार के लिए विजिट करें - HindiChowk.Com
यह भी पढ़ें-