बिजली Smart Meter Balance Ghotala, आपके साथ भी तो नहीं हो रहा

अगर आप बिजली का स्मार्ट मीटर यूज कर रहे हैं तो हो जाए सावधान। अभी हमने बिजली Smart Meter Balance Ghotala पकड़ा है। जिसके बाद हर कोई कह रहा है कि उनके साथ भी ऐसा ही हो रहा है। आइये जानते हैं कि आखिर यह स्मार्ट मीटर बैलेंस घोटाला क्या है, और कैसे आपका बैलेंस निगेटिव में भेज देता है?

बिजली Smart Meter Balance Ghotala?

आपको याद होगा कि बिहार राज्य के समस्तीपुर जिले के पटोरी से ही सहारा इंडिया फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ हुआ था। जिसके बाद अब सुरजीत श्यामल, राष्ट्रीय अध्यक्ष, वर्कर वौइस् ने बताया कि पटोरी अनुमंडल क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं के स्मार्ट मीटर के बैंलेंस/बिल में भारी गड़बड़ी की शिकायत सामने आ रही है। हमने पाया कि बिजली उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर के जरिए बिजली कंपनी के द्वारा हर महीने फर्जीवाड़ा किया जा रहा है।

जिसमें कुछ उपभोक्ताओं ने बिहार स्मार्ट कनेक्ट पर पाया है कि दिनांक 23 से लेकर 30 तारिख के बीच के बैंलेंस/बिल में हर महीने भारी गड़बड़ी की जाती है। जिसके बारे में कई बार उपभोक्ताओं के द्वारा मौखिक शिकायत पर विभाग से ही गड़बड़ है, कहकर टाल दिया जाता है।

स्मार्ट मीटर बैलेंस कैसे चेक करें

आपको इसके लिए गुगल प्ले स्टोर पर बिहार स्मार्ट कनेक्ट नामक एप्प इनस्टॉल करना होगा। जिसमें आप अपने उपभोक्ता आईडी और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के माध्यम से साइन अप करना होगा। जिसके बाद आप कंजम्पशन डेटल के माध्यम से स्मार्ट मीटर बैलेंस चेक कर सकते हैं। जिसके बाद ही आपके सामने फर्जीवाड़ा सामने आएगा, जिसको आप नीचे दिए यूट्यूब वीडियो से लाइव समझ सकते हैं।

मेघन साह उपभोक्ता आईडी-******16702 का 23 अप्रैल 2025 का ओपनिंग बैंलेंस 74.34 रूपया और कुल कटौती 18.50 रूपया है। जिसमें उनका क्लोजिंग बैंलेस 55.84 रूपया होना चाहिए था जबकि -226.09 रूपया माइनस में कर दिया गया है। जिससे उक्त उपभोक्ता के बाईलेंस में एक दिन में 281.94 रूपया का घपला कर लिया गया है।

एक दूसरे उपभोक्ता सोहन प्रसाद जयसवाल उपभोक्ता आईडी -******300387 का 25 अप्रैल 2025 का ओपनिंग बैलेंस 101.14 रूपया है और कुल कटौती 14.88 रूपया के बाद क्लोजिंग बैंलेंस 86.26 रूपया ही जगह -712.57 कर दिया गया है। जिससे उक्त उपभोक्ता का एक दिन में 727.45 रूपया का घपला कर दिया गया है।

बिजली Smart Meter Balance Ghotala, आपके साथ भी तो नहीं हो रहा

सुरजीत ने बताया कि यह कि यह तो कुछ उदाहरण है, जबकि ऐसे बिहार के हर उपभोक्ता के साथ हर महीने इस तरह का घपला हो रहा है। जो कि अनवरत 23/24 से 30 तारिख तक जारी रहता है। जिसकी एक जन-शिकायत वो बिहार सरकार व् केंद्र सरकार के साथ बिजली विभाग को देकर इस स्मार्ट मीटर बैलेंस घोटाले की उच्चस्तरीय जॉंच करवाकर दोषियों पर कानूनी कार्रवाई करते हुए अविलंब स्मार्ट मीटर हटवाकर जनहित में पुराना मीटर बहाल करने की मांग करेंगे।

यह भी पढ़ें-

Share this

Leave a Comment