UP CM Helpline में काम करने वाली लड़कियों ने खाया जहर
मिडिया से मिली जानकारी के अनुसार इस विभाग में सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से पांच सौ कर्मचारी शिप्ट के हिसाब से काम करते हैं. इसका कॉल सेण्टर गोमती नगर में अवस्थित है. बताया जा रहा है कि अपने चार महीने के वेतन की मांग को लेकर बुधवार को विभूतिखंड थानाक्षेत्र स्थित साइबर टॉवर के छठे फ्लोर पर जमकर हंगामा किया था.
कर्मचारियों का कहना है कि होली भी निकल गई मगर हमारा वेतन नहीं मिला. जागरण के खबर के अनुसार गोमती नगर एसओ सत्येंद्र राय का कहना है कि कर्मचारियों का तीन महीने की ट्रेनिग और एक महीने का वेतन नहीं मिला है.
हमने खुद इनकी वीडियो शोसला मिडिया में देखी है, काफी कम उम्र के बच्चे हैं. जिनकी सैलरी महज़ 6000 रुपये हैं, वो भी 4 महीने से नही मिली. बताया जा रहा है कि उनके बवाल करने पर सैलरी के नाम पर 50 रुपये 80 रुपये और किसी किसकी के मात्र 200 रुपये क्रेडिट हुए. दैनिक भास्कर की महिला पत्रकार कविश अजीज ने अपने फेसबुक वॉल पर लिखा है कि “अपना हक़ मांगने पर पुलिस की बदसलूकी बर्दाश्त करना पड़ा सो अलग”.
यह भी पढ़ें-
- खट्टर सरकार से खफा, हरियाणा की महिला गेस्ट टीचर ने किया मुंडन का ऐलान
- सुप्रीम कोर्ट में बिहार के नियोजित शिक्षक के समान वेतन के जीत में कोई शक नहीं, मगर
- दिल्ली बवाना फैक्ट्री में मौत का तांडव का असली जिम्मेवार कौन? सरकार या व्यवस्था
- नौकरी से निकाले जाने के विरोध में रेलनीर दानापुर में ताला जड़ा, IRCTC झुका
WorkerVoice.in को सुचारु रूप से चलाने के लिए नीचे Pay बटन पर क्लिक कर आर्थिक मदद करें .