Minimum Wages in Punjab 01.09.2018 किसको कितना मिलेगा

आज हम पंजाब में काम करने वालों वर्कर लिए “Minimum Wages in Punjab 01.09.2018 Notification का PDF, किसको कितना मिलेगा” की जानकारी दे रहे हैं. इसमें हम यह भी बतायेंगे कि अपनी  सैलरी चेक कर देखें कि अगर आपको इतना नहीं मिल रहा तो कहां शिकायत करेंगे.

Minimum Wages in Punjab 01.09.2018 Notification in Hindi

अपने पत्रांक No. ST/28009, दिनांक 23 अक्टूबर 2018 को Office of The Labour Commissioner, Punjab, S.C.O.NO.47-48, (Statistical Section), Sector – 17E, Chandigardh ने  इस नोटिफिकेशन को जारी किया है. इस नोटिफिकेशन के अनुसार तय दर 01.09.2018 से पुरे पंजाब राज्य में लागू होगा. यह Minimum Wages दर अप्रशिक्षित व अन्य 73 नियोजनों में लागू होगा. इसके अनुसार अलग-अलग Category का न्यूनतम वेतन निम्न प्रकार से होगा.
Minimum Wages in Punjab 01.09.2018 Notification का PDF, किसको कितना मिलेगा

इसमें Un-Skilled – 311.12, Semi Skilled – 341.12, Skilled – 375.62, Highly Skilled – 415.32  रुपया प्रतिदिन और Un-Skilled – 8077.71, Semi-Skilled – 8857.71, Skilled – 9754.71, Highly Skilled – 10786.71 Monthly तय किया गया है.
इसके आलावा इस Notification में स्थानीय प्राधिकरण और बोर्ड, निगम और पंजाब सरकार के नियंत्रण में कोई एजेंसी जिसमे Self Employed, Outsourcing, Daily Wagers, Casual Worker कार्यरत हैं, उनके न्यूनतम वेतन का दर निम्न प्रकार से तय की गई हैं.

इसमें Staff Category A – 510.02, Staff Category B – 445.82, Staff Category C – 388.37, Staff Category D – 341.92 रुपया प्रतिदिन और Staff Category A – 13247.71, Staff Category B – 11577.71, Staff Category C – 10077.71, Staff Category D – 8877.71 Monthly रुपया तय किया गया है.

Minimum Wages in Punjab 01.09.2018 Notification का PDF, किसको कितना मिलेगा 

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि न्यूनतम वेतन अधिनियम के हिसाब से मासिक सैलरी में 26 दिन से भाग देने से प्रतिदिन का वेजेज तय किया जाता हैं. यह आपके सैलरी में Basic+DA  के बराबर होना चाहिए.

 

अगर Minimum Wages नहीं मिल रहा तो कहां शिकायत करें?

अगर आपको इससे काम मिल रहा है तो आप लेबर कमिश्नर ऑफिस में लिखित शिकायत कर 10 गुना हर्जाना की मांग कर सकते हैं. लेबर कमिश्नर ऑफिस का पता –  Office of The Labour Commissioner, Punjab, S.C.O.NO.47-48, (Statistical Section), Sector – 17E, Chandigardh. अगर इस सन्दर्भ में आपका कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हैं.
इस नोटिफिकेशन का कॉपी डाउनलोड करने के लिए नीचे के लिंक को क्लिक करें-
Minimum Wages in Punjab Notification 01.09.2018 PDF Copy Click Hereयह भी पढ़ें-

Share this

Leave a Comment