PF advance rules in hindi | घर बैठे advance pf kaise nikale online ये है आसान तरीका

हम अपने अभी तक के पोस्ट में बताते आ रहे हैं कि PF Account एक Social Security Sheme हैं, जो कि आपके नौकरी के बाद भी और नौकरी के साथ भी जरुरत पूरा करती हैं. ऐसे तो रिटायरमेंट के समय या नौकरी छोड़ते समय PF Withdrawl के बारे में जानते होंगे. मगर आज हम आपको नौकरी में रहते हुए PF advance rules in hindi की जानकारी देने जा रहे हैं. इसके साथ ही हम यह भी बतायेंगे कि घर बैठे advance pf kaise nikale online?

PF advance rules in hindi | पीएफ एडवांस निकलने के नियम क्या हैं?

अगर आप कहीं जॉब कर रहे और आपके पास एक पीएफ अकाउंट हैं. ऐसे में मुसीबत के घड़ी में भले ही कंपनी/मालिक मदद करे न करें, मगर आपका पीएफ खाता आपकी मदद जरूर करेगा। अगर आपमें से किसी कर्मचारी साथी को इपीएफ एडवांस के नियम (advance pf withdrawal rules in hindi) के बारे में.जानकारी चाहिए और इपीएफ एडवांस की आवश्यकता महसूस हो रही हो. ऐसे में दोस्त आपको घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है आप ईपीएफ एडवांस के माध्यम से Apne present PF account से partial withdrawal कर सकते हैं. मगर इसमें कुछ नियम हैं. जिसकी जानकारी हम इस पोस्ट में देने जा रहे हैं. इसके लिए हमारे इस पोस्ट को ध्यान से अंत तक पढ़ें.

PF Advance Withdrawal Rules In Hindi

जैसा कि हम सबको पता है पीएफ अकाउंट से हम पैसा नौकरी छोड़ने के 2 महीने बाद निकाल सकते हैं अथवा जब निकाल सकते हैं जब हम 2 महीने से बेरोजगार हो. यहां पर कर्मचारियों के मन में यह सवाल उठता है कि अगर वह अपने काम के दौरान इस पैसे की जरूरत रखते हैं तो क्या वह PF advance की मदद ले सकते हैं और दूसरी बात वह एडवांस पीएफ कितना निकाल सकते हैं. एडवांस पीएफ कितने दिन में आता है? पीएफ से कितना पैसा निकाल सकते हैं? इसके बारे में हम अपने इस post में विस्तार से जानेंगे.

अगर आप नौकरी पर हैं तभी भी PF Advance के लिए अप्लाई कर सकते हैं. अब आपको इसमें कितनी धनराशि स्वीकृत होगी. यह आपके सैलरी, कंट्रीब्यूशन, आवश्यकता आदि पर निर्भर करेगी. आप पूछेंगे कि क्या यह हमारे Take Home Salary  के आधार पर गणना कर PF Advance राशि तय की जायेगी? इसके लिए हमारा जवाब होगा, ‘नहीं”. अब चूँकि आपके पीएफ की गणना (PF Calculation) पूर्णतः आपके सैलरी के बेसिक और डीए पर की जाती हैं. साधारणतः PF Advance के पैसों को वापस देने की जरुरत नहीं पड़ती हैं. आपके द्वारा पीएफ एडवांस के पैसों को आपके खाते के पैसे में से कम कर दिया जाता है. जिसको बाद में स्वतः ही Settle कर दिया जाता है.

PF Advance Rule For 2020 | घर बैठे Advance pf kaise nikale online ये है आसान तरीका

घर/फ्लैट इत्यादि खरीदने के लिए पीएफ अडवांस (Purchase Of House/Flat/Construction of House Including Acquisition Of Site)

  1. PF withdrawal rules 2020 के तहत घर खरीदने के लिए कर्मचारी अपने provident fund account का 90% तक withdrawal करवा सकता है. इसमें employee और नियोक्ता का उस पर अर्जित interest भी include है.
  2. Pf सदस्य अपने जीवन काल में ईपीएफ एडवांस का एक ही बार इस्तेमाल(Use) कर सकता है.
  3. इस विकल्प(Option) का लाभ लेने के लिए आपके पास 3 साल का कार्यकाल होना जरूरी है.
  4. लिया गया advance आपकी basic income का 24 गुना मिल सकता है.
  5. आपकी बेसिक salary 20000 होनी चाहिए.

Home Loan चुकाने के लिए

  1. PF सदस्य को कम से कम 10 साल कंट्रीब्यूट करते हुए होने चाहिए.
  2. पीएफ सदस्य को अप्लाई करने से पूर्व अपना loan certificate नियोक्ता को या online submit करना पड़ता है.
  3. यह pf सदस्य की बेसिक सैलरी(basic income) का 36 गुना हो सकता है.
  4. पीएफ सदस्य इसका उपयोग अपनी लोन की किस्त चुकाने में भी कर सकता है.

PF Advance For illlness

  1. पीएफ सदस्य अपने और अपने परिवार के इलाज के लिए भी इसका उपयोग कर सकता है.
  2. इसकी खास बात यह है कि इसमें किसी भी प्रकार के contribution या service की आवश्यकता नहीं है.
  3. इपीएफ एडवांस का उपयोग सभी गंभीर सर्जिकल ऑपरेशन(Sergical Operations) इत्यादि के लिए किया जा सकता है.

शिक्षा और विवाह के लिए ईपीएफ एडवांस (Pf advance for marriage and education)

  1. 1 ईपीएफ सदस्यों द्वारा शादी के लिए आवेदन(Apply) करने के लिए अपनी सर्विस का contribute करते हुए 7 साल होना चाहिए.
  2. इसके अतिरिक्त वह अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए भी इसमें आवेदन कर सकता है.

PF Advance निकालने की प्रक्रिया (PF Advance Withdrawl Process In Hindi)

अगर आप भी जानना चाहते हैं कि कैसे पीएफ एडवांस से हम कैसे उठा सकते हैं फायदा. तो जानते हैं संक्षेप में इसकी प्रक्रिया

  • कोई भी योग्य सदस्य पीएफ एडवांस के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यम का use करके इसका लाभ उठा सकता है.
  • ऑफलाइन भरने के लिए EPF Composite Form भरना होता है.
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यूनिफाइड मेंबर पोर्टल(Universal Member Portal) पर लॉगिन(Log In ) करें.
  • इसके बाद मैंन्यू ऑप्शन (Menu Option) में ऑनलाइन सर्विस(Online Service) पर जाएं.
  • क्लेम फॉर्म 31 (pf advance form 31 rules in hindi), 19 और 10C पर क्लिक करें.
  • अपनी डिटेल(Detail) फील करें.
  • इपीएफ एडवांस अप्लाई(EPF Advanced Apply) करने के पहले अपना बैंक वेरिफिकेशन(Bank Verification) कराएं इसके लिए आपको अकाउंट नंबर की 4 digit fill करनी होगी.
  • Process for online click पर क्लिक करें.
  • I want to apply पर क्लिक करें.
  • PF advance form 31 select करें.
  • Drop down list से EPF advance का कारण दर्ज करे.
  • सभी डिटेल भरने के बाद get Aadhar OTP option आता है.
  • OTP भरने के बाद submit claim form करें.

देश में कोरोना के बाद EPFO ने पीएफ अकाउंट से एडवांस निकासी के नियम में बदलाव किया हैं. जिसके बारे में हमने अपने पूर्व के पोस्ट में जानकारी दी हैं.EPF Advance के बारे में अधिक जानकारी के लिए EPFO PF Advance Guidline पढ़ें. इसके अलावा पीएफ एडवांस निकलने के नियम के संबंध में आपका कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर पूछें.

यह भी पढ़ें –

Share this

2 thoughts on “PF advance rules in hindi | घर बैठे advance pf kaise nikale online ये है आसान तरीका”

Leave a Comment