Minimum Wages in Jharkhand Oct 2020 | झारखंड सरकार न्यूनतम मजदूरी

झारखण्ड राज्य में प्राइवेट कर्मचारियों के लिए Minimum Wages in Jharkhand Oct 2020 मंहगाई भत्ता का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. जिसके बाद आपलोगों का 1 अक्टूबर 2020 से कितना न्यूनतम वेतन (Minimum Wages) मिलेगा. इसका लाभ किन-किन कर्मचारियों को मिलेगा? इसकी जानकारी के लिए हमारे पुरे पोस्ट को ध्यान से पढ़ें.

Jharkhand minimum wages 2020

झारखण्ड राज्य में जो लोग भी काम करते हैं. उनको न्यूनतम वेतन अधिनियम के अनुसार Minimum Wages in Jharkhand Oct 2020 के मंहगाई भत्ते का बेसब्री से इंतजार था. झारखण्ड राज्य के लेबर विभाग ने मंहगाई भत्ता अक्टूबर 2020 का नोटिफिकेशन दिनांक 23.11.2020 को जारी कर दिया है. जिसके अनुसार यह मंहगाई भत्ता 77 नियोजित इकाइयों में लागू होगा.

अगर आप जानना चाहते हैं कि वह नियोजित इकाई कौन-कौन सा है. इसके लिए इस पोस्ट के अंत में नोटिफिकेशन का कॉपी उपलब्ध है. जिसको डाउनलोड कर नियोजित इकाई का नाम जान सकते है. आइये जानते हैं कि झारखंड सरकार न्यूनतम मजदूरी अक्टूबर 2020 से (मंहगाई भत्ता बढ़ने के बाद) कम से कम कितना मिलना चाहिए-

झारखंड सरकार न्यूनतम मजदूरी अक्टूबर 2020 |Minimum Wages in Jharkhand Oct 2020

Categary of Employment Basic/Day Basic/Month VDA/Day VDA/Month Total/Day Total/Month
Unskilled 274.81 7145.06 25.55 664.3 300.36 7809.36
Semi-skilled 287.9 7485.4 26.77 696.02 314.67 8181.42
Skilled/Clerical 379.51 9867.26 35.29 917.54 414.8 10784.8
Highly Skilled 438.39 11398.14 40.77 1060.02 479.16 12458.16

आपको उपरोक्त टेबल के माध्यम से लेबर कमिश्रर ऑफिस के द्वारा जारी (मंहगाई भत्ता+बेसिक) न्यूनतम वेतन की दर की जानकारी मिल गई है. अगर हम मासिक वेतन को 26 से भाग देंगे तो 1 दिन का न्यूनतम वेतन कैलकुलेट कर सकते है.

Minimum Wages in Jharkhand 2020-21

आपमें से किसी को ऊपर बताये दर से कम वेतन का भुगतान किया जा रहा है तो आप अपने एरिया के लेबर कमीश्नर ऑफिस में लिखित शिकायत कर सकते है. आप जब भी शिकायत करें तो आपको जितना कम भुगतान किया जा रहा उसके दस गुणा हर्जाना की मांग कर सकते है.

झारखण्ड राज्य में अवस्थित किसी भी केंद्र सरकार के मंत्रालय/विभाग/पीएसयू आदि में ठेका/आउटसोर्स, डेली वेजर वर्कर आदि के रूप में काम करते हैं. ऐसे में आपको सेन्ट्रल गवर्नमेंट द्वारा जारी सेंट्रल स्फीयर का न्यूनतम वेतन से दिया जायेगा. आप हमारे इस पोस्ट के माध्यम से Central Goverment Minimun Wages Oct 2020 (Central Sphere) की दर जान सकते है.

Minimum Wages in Jharkhand Oct 2020

यह भी पढ़ें-

Share this

2 thoughts on “Minimum Wages in Jharkhand Oct 2020 | झारखंड सरकार न्यूनतम मजदूरी”

Leave a Comment