Central Government Minimum Wages 2020 (Central Sphere) मिलेगा

अगर आप Central Goverment के किसी मंत्रालय/विभाग/पीएसयू आदि के अंतर्गत देश के किसी भी राज्य में ठेका/आउटसोर्स/डेली वेजर कर्मचारी के रूप में काम करते हैं. ऐसे में आपके लिए Good News है. आपके लिए Central Government Minimum Wages October 2020 (Central Sphare) CLC (C) द्वारा मंहगाई भत्ता का Notification जारी कर दिया गया हैं. जिसके बाद आपके सैलरी में कितनी वृद्धि होगी? अगर यह जानना चाहते हैं तो हमारे इस पोस्ट को ध्यान से अंत तक पढ़ें.

Central Government Minimum Wages October 2020

आप सभी को इस नोटिफिकेशन का पिछले 2 हप्ते से बेसब्री से इन्तजार था. न्यूनतम वेतन अधिनियम के 1948 अनुसार साल में 2 बार मंहगाई भत्ते का नोटिफिकेशन जारी किया जाता हैं. जिसमें एक तो अप्रैल और दूसरा अक्टूबर में प्रकाशित किया जाता हैं. इस नोटिफिकेशन को डी.पी.एस. नेगी, चीफ लेबर कमिश्नर (सेन्ट्रल) ने 12 अक्टूबर 2020 को जारी किया हैं. अगर आप देश के किसी भी कोने में वह चाहे दिल्ली, नोयडा, गुजरात, बिहार, असम, कानपूर, अहमदाबाद, गाजियाबाद, बेंगलूरु, आदि में स्थिति Central Goverment के किसी भी विभाग/मंत्रालय/पीएसयू आदि में ठेका वर्कर, आउटसोर्स वर्कर, डेली वेजर, सफाई कर्मचारी आदि के रूप में काम करते हैं. तो इस नोटिफिकेशन में दिया गया दर आपके लिए 01 अक्टूबर 2020 से लागू होगा.

Minimum Wages in Delhi 2020 | दिल्ली का न्यूनतम वेतन 2020

अगर आप दिल्ली राज्य के अंदर अवस्थिति किसी Central Govermennt के डिपार्टमेंट में ठेका वर्कर, आउटसोर्स वर्कर, डेलीवेजर आदि के रूप में काम करते हैं तो Minimum Wages Act 1948 के अनुसार आपको Central Govt (Central Sphere) या दिल्ली सरकार के न्यूनतम वेतन Notification दोनों में जो ज्यादा होगा. उसी दर से भुगतान किया जाना चाहिए. इसके बारे में दिल्ली हाईकोर्ट ने एक आर्डर में भी कहा हैं. जिसकी जानकारी नीचे पोस्ट के अंत में आर्डर के कॉपी के साथ उपलब्ध हैं.

अगर आप दिल्ली सरकार के अंडर किसी सरकारी विभाग में कॉन्ट्रैक्ट वर्कर आदि के रूप में या किसी प्राइवेट फैक्ट्री, दूकान, होटल रेस्टोरेंट, सिनेमा, आदि में काम करते हैं तो आपको दिल्ली सरकार के द्वारा जारी न्यूनतम वेतन के अनुसार दिया जाना चाहिए. देश के बांकी राज्यों में भी यही नियम लागू होगा.

अभी तक दिल्ली सरकार ने न तो अप्रैल 2020 का और न ही अक्टूबर 2020 का मंहगाई भत्ते का नोटिफिकेशन जारी किया हैं. अब ऐसे में आप पूछेंगे कि दिल्ली का Current Minimum Wages क्या हैं?  इसकी जानकारी के लिए हमारे इस पोस्ट को पढ़ें- Minimum Wages in Delhi April 2020 अब जारी करना पड़ेगा.

Central Sphere Minimum Wages oct 2020

Central Government Minimum Wages October 2020 (Central Sphare) का नोटिफिकेशन इंडस्ट्रीज वर्कर के लिए अलग-अलग कैटेगरी के लिए निम्न प्रकार से होगा-

Categary of Worker Central Govt. Minimum Wages Rate of Per day including VDA (in Rupees)
A AREA B AREA C AREA
Unskilled 523+116=639 437+97=534 350+77=427
Semi Skilled/ Unskilled Suprevisory 579+128=707 494+109=603 410+90=500
Skilled/Clericial 637+140=777 579+128=707 494+109=603
Highly Skilled 693+152=845 637+140=777 579+128=707

 

आप अगर अपना मासिक वेतन जानना चाहते हैं तो ऊपर लिखे एक दिन के वेतन में 26 से गुणा कर मासिक वेतन निकाल सकते हैं. जो कि अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से निम्न प्रकार से होगा-

Categary of Worker Central Govt. Minimum Wages rate of Monthly Basis including VDA (in Rupees)
A AREA B AREA C AREA
Unskilled 16614 13884 11102
Semi Skilled/ Unskilled Suprevisory 18382 15678 13000
Skilled/Clericial 20202 18382 15678
Highly Skilled 21970 20202 18382

 

आप सेन्ट्रल गवर्नमेंट के ही किसी विभाग जैसे रेलवे, आईआरसीटीसी, एयरपोर्ट, पोस्ट ऑफिस, सेल, भेल, Nationalized Bank (SBI, Canara Bank, PNB, Central Bank Of India, etc) आदि में में Security Guard (Watch & Ward) (ठेका वर्कर) के रूप में कार्यरत हैं, तो आप इस दर से मिलना चाहिए –

Categary of Worker Central Govt. Minimum Wages rate of Monthly Basis including VDA (in Rupees) for Watch & Ward (Security Guard)
A AREA B AREA C AREA
Without Arms 20202 18382 15678
With Arms 21970 20202 18382

 

हमारे द्वारा बताया दर पुरे देश सेन्ट्रल गवर्नमेंट के अंडर आने वाले कॉन्ट्रैक्ट वर्कर, आउटसोर्स वर्कर, डेली वेजर वर्कर के लिए है. जिसमें पुरे देश को 3 एरिया कैटेगरी A, B, C में बांटा गया हैं. इसमें A कैटेगरी में देश के 17 शहर को रखा गया हैं. जो कि – Ahmedabad, Bengaluru, Delhi, Greter Mumbai, Kolkatta, Navi Mumbai, Hydrabad, Kanpur, Chennai, Nagpur, Lakhnow, Pune, Faridabad Complex, Gaziabad, Noida, Secunderabad, Gurgaon हैं.

इसके अलावा B एरिया जानने के लिए 1 अप्रैल 2020 का नोटिफिकेशन देखें. अगर आपका शहर B एरिया में नहीं आता हैं तो आपको C एरिया में दिए दर से कम भुगतान नहीं किया जा सकता हैं.

Central Government Minimum Wages 01 October 2020 (Central Sphere) कितना मिलेगा?

अगर आपको 01 अक्टूबर 2020 से उपरोक्त बताये दर से नहीं दिया जा रहा तो आपको घबराने की जरूरत नहीं हैं. आप इसके लिए अपने एरिया के Reginal Labour Commissioner (C) ऑफिस में लिखित ऑनलाइन/ऑफलाइन शिकायत कर सकते हैं. आज जब भी शिकायत करें तो आपको जितना कम भुगतान किया जा रहा. उसके दस गुणा हर्जाना की माँग कर सकते हैं.

Reginal Labour Commissioner (C) ऑफिस में ऑनलाइन शिकायत कैसे करें? इसके लिए हमारे इस YouTube Vidoe  को देखें. हालाँकि, अभी यह सुविधा कुछ राज्यों में शुरू की गई हैं. मगर ध्यान रहे यह केवल Central Goverment के अंडर आने वाले विभागों के लिए ही हैं. इसके बाद भी आपको कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर पूछें.

Central Government Minimum Wages 01 October 2020

यह भी पढ़ें-

Share this

22 thoughts on “Central Government Minimum Wages 2020 (Central Sphere) मिलेगा”

  1. Sir,
    I’m MCA passout in 2014 and work in Ministry of Home Affairs, Delhi as contract basis. Is it a central government job? If it is …..
    I want to tell you I get paid according Delhi government minimum wages, there is no arrear for last year. Please suggest me what to do?

    Reply
    • Of course dear you are under the Government of India. You can not be given less than the salary of highly skilled at the rate mentioned in it, which is approx 21K + (Basic+Da). If your department/contractor not paid then read the complaint procedure already mention on this page.

      Reply
  2. Dear Sir,

    Main Naveen Kumar, main aapko yhe bataana chahta hun ki main Central Government mei Ministry of Fisheries, Animal Husbandry and Dairying ke Department of Fisheries mei Outsource ke through DEO ke pad par karye karta hun..aapke dwara Central Government ke October, 2020 ke minimum wages par banaai gyi video ko mene dekha..lekin mei yh samjh nahi paa rahaa hun ki unme se muhje konsa sa wages milna chahiye..Notification mei kabhi saare wages de rakhe hai jinhe samjh paana mere liye mushkil ho rha hai..main keval aapse yh janna chahta hun ki mujhe konsa wages milna chahiye mere kaam ke according..thanking you

    Reply
    • आपका काम के नेचर के हिसाब से आपका कैटेगरी तय होता हैं. इसके लिए आपको न्यूनतम वेतन अधिनियम 1948 पढ़ना होगा. इसके बारे में जल्द ही ब्लॉग पर जानकारी उपडेट की जाएगी.

      Reply
  3. सर जी इस नोटिफिकेशन में कहां पर लिखा हुआ है कि ग्रेजुएट वाले बंधुओं को या ग्रेजुएट से अधिक बंधुओं को हाई स्किल सैलरी मिलेगी

    Reply
    • इसमें केवल ग्रेजुएट ही नहीं बल्कि बन्दुक के साथ ड्यूटी करने वाले सिक्योरिटी गार्ड्स भी आते हैं. Highly skilled work employee is one who does the work which involves skill or competence of extra-ordinary degree and possesses supervisory ability.

      Reply
  4. Sir, I am doing job as a Data Entry operator (outsource) in income tax Office, Noida. How much salary should be given to me by contractor at present time. I watch your video and further I read the Notification carefully but I didn’t found that about data entry operator who is working in Income Tax Office under central government ministry of Finance. Please help me. I had many times to you, but no response has been received till now.

    Reply
    • सबकुछ नोटिफिकेशन में नहीं होता हैं. अगर आपने वीडियों देखा हैं तो आप अपने कैटेगरी पता कर लीजिये. आपका काम किस कैटेगरी में आता हैं. उसी के अनुसार आपकी सैलरी होगी.

      Reply
    • अपने राज्य का न्यूनतम वेतन का नोटिफिकेशन देखिए

      Reply
    • अगर आप 10+2 हैं तो कम से कम स्किल्ड में तो जरूर आयेगा.

      Reply
  5. Dear Sir,

    There is an telecommunication company (XYZ) in maharashtra , and company already been taken contract labour principal employer license (Through central Authority).
    Central license because All telecommunication companies are coming under central rules & act for contract labour ( Example :- BSNL is an telecommunication company and coming under central rules & act for contract labour license.)

    Also contractor has been taken licence from central government authority.

    But central government (Regional Labour commissioner) stated that in writing for minimum wages they are not appropriate government kindly contact appropriate government authority.

    Can you please help me which minimum wages rates is to be follow by this company weather its state or central.

    I am working as contact employee.

    Please help me in this matter.

    Thanks & Regards
    Pankaj Pharande

    Reply
    • Why are you so confused, they are not the basis of minimum salary. If your company is under central goverment such as BSNL, MTNL, then you will not get minimum salary of Central Sphere otherwise state.

      Reply
  6. सर मैं दिनेश प्रजापति उत्तर प्रदेश फैजाबाद में मैं फायर में एक ठेकेदार ए टू जेड कंपनी लखनऊ के थ्रू काम करता हूं उन्होंने मुझे 9500 सैलरी देते थे शिकायत होने पर सैलरी 14600 किए और अब उस सैलरी में से पैसा वापस मांग रहे हैं ना देने पर निकालने की धमकी देते हैं सर मैं क्या करूं कुछ मार्गदर्शन दें

    Reply
    • आपका सवाल काफी मुश्किल सवाल है. आपके हक़ का पैसा कोई मांगे तो आप क्या करोगे? आपको तय करना होगा। एक तरह से ठेकेदार आपको ब्लैकमेल कर रहा है. इसका सबूत बनाकर आप संबंधित विभाग और पुलिस में भी शिकायत कर सकते हैं.

      Reply
  7. Sir I am working in ministry of agriculture you have told in one of your video about the salary that to be given according to central or state government can you please send that order or link from where I can download this order

    Reply

Leave a Comment