Central Government Minimum Wages 01 April 2020- Center Sphere

आख़िर देर ही सही मगर Central Government Minimum Wages 01 April 2020 (Center Sphere) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया हैं. इसके लाभ पुरे देश में सेंट्रल गवर्नमेंट के अंडर मिनिस्ट्री, विभाग पीएसयू आदि काम करने वाले ठेका, आउटसोर्स, डेलीवेजर आदि वर्कर्स को मिलेगा. आज हम न केवल Center Sphere के अलग-अलग कैटेगरी में काम करने वाले कॉन्ट्रैक्ट/आउटसोर्स/डेली वेजर्स वर्कर्स का न्यूनतम वेतन दर बतायेंगे बल्कि इसका चीफ लेबर कमिश्नर (सेंट्रल) द्वारा जारी सर्कुलर का कॉपी भी प्रदान करेंगे.

Central Government Minimum Wages April 2020

इसका इन्तजार आपको पिछले कई दिनों से था. इसका फायदा, दिल्ली मुंबई, कलकत्ता, चेन्नई, आगरा, नोयडा, पटना, लखनऊं, गुजरात, गांधीनगर इसके आलावा पुरे देश में Central Government के अन्डर किसी भी मंत्रालय या विभाग, पीएसयू आदि में काम करने वाले सभी ठेका वर्कर, आउटसोर्स वर्कर, डेली वेजर आदि को मिलेगा. अब आप इसमें चाहे सिक्योरिटी गार्ड, सफाई कर्मी या डेटा इंट्री ऑपरेटर आदि के पद पर ही क्यों न कार्यरत हो. आपको 01 अप्रैल 2020 से नीचे बताये दर से कम वेतन भुगतान नहीं किया जा सकता हैं.

वेज कोड बिल 2019

अब हालाँकि पुरे देश में अभी वेज कोड बिल 2019 का गजट नोटिफिकेशन आ चूका हैं. मगर सम्बंधित सरकार को पहले से ही पावर है कि वो अपने स्तर से अपने अंडर काम करने वाले वर्कर का न्यूनतम वेतन तय कर सकते हैं. इसलिए इस वृद्धि का फिलहाल वेज कोड बिल 2019 से कुछ लेना देना नहीं है जब तक उक्त वेज कोड बिल 2019 के तहत केंद्र सरकार फ्लोर वेज का नोटिफिकेशन जारी नहीं कर देती हैं.

Minimum Wages in Delhi April 2020

अगर आप दिल्ली सरकार के अंतर्गत किसी भी विभाग, दूकान, फैक्ट्री, होटल, रेस्टोरेंट, में काम करते हैं. ऐसे में आपके ऊपर दिल्ली सरकार द्वारा जारी होगा. जिसका अभी Minimum Wages in Delhi April 2020 मंहगाई भत्ते का नोटिफिकेशन नहीं जारी किया गया हैं. यह जैसे ही जारी किया जाता हैं. हम वैसे ही इसकी जानकारी देंगे.

Minimum Wages | Chief Labour Commissioner (Central)

ऐसे तो मंहगाई भत्ता का नोटिफिकेशन साल में दो बार अप्रैल और अक्टूबर में जारी किया जाता हैं. इसके इस बार lockdown के कारण देर से जारी किया गया हैं. यह Central Government Minimum Wages का नोटिफिकेशन श्री रंजन वर्मा, चीफ लेबर कमिश्नर (सेन्ट्रल) द्वारा जारी किया गया हैं. इसमें दिया गया दर आगामी 01 अप्रैल 20२० से पुरे देश में Central Government के अंडर Scheduled Employment में अलग-अलग कैटेगरी में काम करने वाले ठेका, आउटसोर्स, आदि वर्कर्स के लिए मान्य होगा.

Latest Minimum Wages in Central Sphere 2020

सेंट्रल गवर्नमेंट के चीफ लेबर कमिश्रर सेंट्रल, लेबर मिनिस्ट्री के द्वारा जारी न्यूनतम वेतन का नोटिफिकेशन इंडस्ट्रीज वर्कर के लिए अलग-अलग कैटेगरी के लिए निम्न प्रकार से होगा-

Central Government Minimum Wages 01 April 2020 (Center Sphere) Daily Rate 
Category of Worker A Area B Area C Area
Un Skilled 523+106=629 437+88=525 350+70=420
Semi Skilled/Unskilled Supervisory 579+116=695 494+99=593 410+82=492
Skilled/Clerical 637+127=764 579+116=695 494+99=593
Highly Skilled 693+138=831 637+127=764 579+116=695

 

उपरोक्त दर Daily के हिसाब से हैं. इसमें आपके बेसिक+डीए (मंहगाई भत्ते) का कुल योग हैं. अगर आपको Monthy वेसिस पर सैलरी दी जाती हैं तो आप Daily Rate में 26 से गुना कर एक महीने का न्यूनतम वेतन कैलकुलेट कर सकते हैं. जिसके बाद अलग-अलग कैटेगरी में दर कुछ इस प्रकार से होगा-

Central Government Minimum Wages 01 April 2020 (Center Sphere) Monthly Rate
Category of Worker A Area B Area C Area
Un Skilled 16354 13650 10920
Semi-Skilled/Unskilled Supervisory 18070 15418 12792
Skilled/Clerical 19864 18070 15418
Highly Skilled 21606 19864 18070

 

अब अगर आप सेन्ट्रल के ही किसी विभाग में Security Guard (ठेका वर्कर) के रूप में कार्यरत हैं, तो आप इस दर से मिलेगा –

Central Government Minimum Wages 01 April 2020 (Center Sphere)
Watch & Ward Category of Worker A Area B Area C Area
WithOut Gun Skilled/Clerical 19864 18070 15418
With Gun Highly Skilled 21606 19864 18070

 

इसके बारे में अधिक जानकरी के लिए आप पोस्ट के अंत में दिए नोटिफिकेशन का कॉपी देख सकते हैं.

हमें अब यह देखना हैं कि हम जिस शहर में जॉब करते हैं तो वह शहर किसी एरिया में आता हैं. इस नोटिफिकेशन के अनुसार पुरे भारत कोई तीन एरिया कैटेगरी A, B, C में बांटा गया हैं. इस नोटिफिकेशन के अनुसार A- एरिया के अनुसार निम्न प्रकार से होगा-

Central Government Minimum Wages 01 April 2020
Central Government Minimum Wages 01 April 2020

 

इसके बाद B एरिया के लिए नीचे नोटिफिकेशन देखें. अगर आपके शहर B Area के लिस्ट में शामिल नहीं तो आपका शहर C Area में आयेगा. इस तरह से आप खुद से अपने कैटेगरी व एरिया के अनुसार अपने Minimum Wages  को चेक कर सकते हैं.

Minimum Wages के दर से नहीं मिल रहा

अगर आप सेन्ट्रल गवर्नमेंट के किसी मिनिस्ट्री/विभाग के अंतर्गत काम करते हैं और आपको उपरोक्त दर से वेतन नहीं मिल रहा तो तो घबराने की जरूरत नहीं है. आप अपने एरिया के रीजिनल लेबर कमिश्नर (सेंट्रल) को लिखित शिकायत स्पीड पोस्ट से भेजें या खुद ऑफिस जाकर रिसीव करवायें. जिसके बाद वो करवाई कर आपको न्यूनतम वेतन दिलवायेंगे.

Minimum wages ka complaint number

हम आपके लिए पुरे देश के Regional Labour Commissioner (Central) का पता और फ़ोन नंबर दे रहें हैं. नीचे दिए गए ऑप्शन में से अपने राज्य या नजदीकी शहर के ऑप्शन पर Click कर संपर्क कर सकते हैं-

इसके आलावा अभी हाल ही में सेन्ट्रल गवर्नमेंट ने लेबर से जुड़े वाद-विवाद के लिए ऑनलाइन कंप्लेंट के लिए वेब पोर्टल कि शुरुआत की हैं. इसके माध्यम से आप घर बैठे ऑनलाइन शिकायत कर सकते हैं, इसके साथ ही स्टेटस भी चेक कर सकते हैं. ऐसे अभी यह सेवा कुछ ही राज्यों के लिए शुरू किया गया हैं मगर जल्द ही सफल होने पर बाकि राज्यों में भी शुरू किया जायेगा.

हर कर्मचारी को सम्बंधित सरकार के लेबर डिपार्टमेंट द्वारा नोटिफाइड न्यूनतम वेतन से कम सैलरी नहीं दिया जा सकता हैं. यदि हमें Minimum Wages से कम सैलरी दे रहा तो कंपनी की शिकायत कैसे करें, अधिक जानकारी के लिए हमारे इस पोस्ट को पढ़ें- Minimum Wages से कम सैलरी दे रहा तो कंपनी की शिकायत कैसे करें

दोस्त, अगर आपका इस सम्बन्ध में कोई भी सवाल हो तो आप कमेंट बॉक्स में लिखकर बेहिचक पुछ सकते हैं. हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देने की यथा संभव प्रयास करेंगे. हमारे इस ब्लॉग पर आपके इशू और अधिकार से सम्बंधित सैंकड़ों पोस्ट उपलब्ध हैं. आप समय निकाल कर यहाँ हेल्प डेस्क पर (Employee Help Desk) पढ़े और अपने अन्य साथियों के साथ शेयर करें.

The Central Minimum Wages Notification 1st April 2020

यह भी पढ़ें-

Share this

24 thoughts on “Central Government Minimum Wages 01 April 2020- Center Sphere”

  1. मॉर्निंग श्यामल सर.
    मै up का रहने वाला हु. और फरीदाबाद haryana में company में काम करता हु. मै ग्रेजुऐट हु(B. A. +कंप्यूटर डिप्लोमा है एक साल का )लेकिन मै एक्सपोर्ट कंपनी में helper हूं. क्या कंपनी मेरे योग्यता के अनुसार दूसरी post दे सकती है तो. कैसे सर जरूर बताये.
    धन्यवाद. !

    Reply
    • Aap written demand kijiye..Aise bhi aapko Hariyana govt ka Highly Skilled ka salary se kam nhi diya ja sakta.

      Reply
      • गुरु जी मैं doordarshan केंद्र लखनऊ मे कंप्युटर Assistant ke पद पर पिछले कुछ सालों से कार्यरत हु लकिन कभी भी सैलरी समय से नहीं मिली 2-3 महीने बाद ही मिलती है और अब तो 60 % सैलरी कम देने लगे h 351 per day dete h kya kare koi सुझाव दी जिये कृपया

        Reply
        • आपको अपने एरिया के लेबर कमिश्नर ऑफिस में शिकायत लगानी चाहिए

          Reply
  2. Sir me Post office me kaam karta hu. Mer salary abhi
    Rs. 333 hai, kya Postal Department Outsourcing ko bhi iska faayada hoga.

    Maine MCA kiya hai
    Kya mujhe Highly Skilled ke under me diya jaayega salary please reply sir

    Reply
  3. Thank you for Reply sir,

    Sir ek aur baat puchhni thhi.

    Hamaare sir bol rahey hai, ki hammey Allowance(Mahangai Bhata) nahi milega sirf basic salary milega aisa kyu sir.

    Aur mere sir ye bhi bol rahey hai ki hammey skilled salary hi milega Highly skilled me nahi.

    Reply dijiye sir

    Reply
  4. Sir hammey Post Office me May month me bhi puraani salary 333 per day ke hisaab se bill sir lagaaye hai new Notification waali salary nahi lagaaye hamaare sir.
    Humne puchha toh wo boley upar se kaun ki D.O ka order nahi aaya hai.

    Sir help kijiye kaha Complaint karu ya fir job chhod du

    Sir reply dijiye

    Reply
  5. महोदय, मैं आयकर विभाग नोएडा में 2015 से आउटसोर्स स्टाफ में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हूं। मुझे अभी तक 26 दिन का वेतन रु.16106 (खाते में) और रु.1846 (पी एफ खाते में) दिया के जा रहा था। परन्तु इस महीने से ऑफिस वाले 22 दिन का वेतन देने की बात कर रहे हैं। साथ ही अगर कोई सरकारी छुट्टी पड़ती है या मैं कोई छुट्टी लेता हूं तो उस छुट्टी का दैनिक वेतन भी काटा जायेगा
    मैं जानना चाहता हूं कि
    1. हमें कितना न्यूनतम वेतन वर्तमान समय में दिया जाना चाहिए?
    2. ऑफिस शनिवार और रविवार को बन्द रहता है तो क्या हमें शनिवार और रविवार का दैनिक वेतन मिलना चाहिए या नहीं?
    3. हमें महीने में कितनी छुट्टी मिलती हैं ?
    4. क्या सरकारी अर्थात् राजपत्रित छुट्टियों का वेतन मिलना चाहिए या नहीं।
    आपसे करबद्ध निवेदन है कृपया मेरे इन प्रश्नों का जवाब अवश्य दें। आशा करता हूं कि आप मेरी सहायता अवश्य करेंगे।

    Reply
    • आपको इस सर्कुलर में 30 दिन का जो वेज बताया गया हैं आपके कैटेगरी के अनुसार मिलना चाहिए. अगर नहीं देते हैं तो आप RLC(C) OFFICE में शिकायत करें.

      Reply
  6. सर गुजरात गवर्मेंट में कॉन्ट्रेक्ट वर्कर की Salary कितनी होती है।. प्राइवेट कर्मचारी जैसी होती है या गवर्मेंट कर्मचारी जैसी।.please Suggestion me

    Reply
    • गुजरात सरकार के द्वारा जारी न्यूनतम वेतन से कम नहीं दिया जा सकता हैं- Click it

      Reply
  7. सर गवर्मेंट गुजरात में कॉन्ट्रेक्ट वर्कर की Salary गवर्मेंट कर्मचारी जैसी होती हैं या प्राइवेट कर्मचारी जैसी ?

    Reply
    • यह डिपेंड करता हैं कि आप किस सरकार के अंडर आते हैं. अगर आप भारत सरकार के अंडर किसी भी कंपनी जैसे रेलवे, पोस्ट ऑफिस, स्टेट बैंक आदि में काम करते हैं तो ऊपर बताये दर से मिलेगा.

      Reply
  8. सर हम Municipal Corporation के Sewage Treatment Plant में इलेक्ट्रीशियन कि पोस्ट में काम करते है। यानी की स्टेट गवर्मेंट में आऊटशॉर्शिंग वर्कर में।

    Reply
  9. Dear Sir,

    Please let me know whether Petrol Pump employees of Mumbai come under state government or Central Government. Which basic and DA should be applicable to them and what is current basic plus DA for the period July to December 2020

    Reply
    • Petrol pump operators will come under the state government. informaiton update shorlty on our blog.

      Reply
  10. sir me aiims bhopal me electrical supervisor ki post par kam karta hu me high skilled but mujhe 13000 rupe milte he bas me kya kar sakta hu jo mujhe central ke wages ke hisb se paise mile

    Reply
    • ऊपर बताया रेट केवल सेन्ट्रल गोवेर्मेंट के अंडर आने वाले कॉन्ट्रैक्ट वर्कर के लिए हैं. मगर आप अपनी कंपनी/सरकार से योग्यता और अनुभव के आधार पर सैलरी की मांग कर सकते हैं.

      Reply
    • हम समय समय पर अलग-अलग राज्य सरकार द्वारा तय न्यूनतम वेतन की जानकरी देने रहते हैं. आपको जिस भी स्टेट का न्यूनतम वेतन देखना हैं. हमारे इस ब्लॉग पर उपलब्ध हैं.

      Reply
  11. Sir my name is shekhar kumar mai ambala cantt airforc station ka m e s department me contractor pe job krta hu mujhe acount me 17500 rs diya jata hai lakin contractor job se nikalne ki dhamki dekar 9000 rs humse wapis leleta hai or department bhi hmara sath ni deta kripya hmari help

    Reply
    • यह तो आपमें कमी हैं. ऐसे तो कोई भी आपके साथ कुछ भी कर लेगा। आप अपनी मेहनत का पैसा किसी को ऐसे ही दे रहे. उसका कोई ऑडियो वीडियों बनायें और पुलिस में दें.

      Reply

Leave a Comment