Minimum Wages in Gujarat April 2020 | गुजरात का न्यूनतम वेतन?

अगर आप गुजरात राज्य में कार्यरत हैं. किसी फैक्ट्री दूकान, होटल, रेस्टोरेंट, सिनेमा, जिमखाना आदि में काम करते हैं. आपके लिए Minimum Wages in Gujarat April 2020 की जानकारी लेकर आये हैं. इसके साथ ही हम यह भी बताएंगे कि अलग-अलग कैटेगरी में किस-किस कामगार को कितना वेतन मिलेगा. उसके बाद आपको गुजरात सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन का कॉपी भी प्रदान करेंगे, ताकि उसकी मदद से आप अपने विभाग में मांग कर सकेंगे.

Minimum Wages in Gujarat April 2020

यह Minimum Wages का नोटिफिकेशन 22 अप्रैल 2020 को गुजरात सरकार के लेबर विभाग द्वारा जारी किया गया हैं. इसमें बताया गया दर 1 अप्रैल 2020 से प्रभावी होगा. अगर आप गुजरात राज्य के किसी भी जिले अंतर्गत किसी भी छोटे दुकान. होटल, रेस्टोरेंट, प्राइवेट कंपनी, फैक्ट्री, ठेका आउटसोर्सिंग आदि के माध्यम से क्यों न काम करते हों. इसमें दिए गए दर से आपको कम भुगतान नहीं किया जा सकता हैं.

इस नोटिफिकेशन के अनुसार न्यूनतम वेतन की दर को दो जोन में बांटा गया है. जोन -1 में मुनिसिपलिटी एरिया और जोन -2 में मिनिसिप्लिटी एरिया से बाहर के क्षेत्र को लिया गया है. दोनों जोन के एरिया के अंडर कार्यस्थल के अनुसार न्यूनतम वेतन का दर लागू होगा. Zone wise न्यूनतम वेतन का दर निम्न प्रकार से होगा –

Latest Minimum wages for Shops & Establishment in Gujarat

Employment Category Zone Basic Per Day VDA Per Day Total Per Day Total Per Month
Unskilled Zone I 276 56.5 332.5 8645
Unskilled Zone II 268 56.5 324.5 8437
Semi-Skilled Zone I 284 56.5 340.5 8853
Semi-Skilled Zone II 276 56.5 332.5 8645
Skilled Zone I 293 56.5 349.5 9087
Skilled Zone II 284 56.5 340.5 8853

 

गुजरात का न्यूनतम वेतन अप्रैल 2020

अगर आपको सैलरी स्लिप मिलता हैं तो आपके कैटेगरी अनुसार उपरोक्त दर से आपका Minimum Wages का सैलरी ब्रेक-उप होना चाहिए. अगर नहीं मिलता हैं या केवल सैलरी स्लिप में बेसिक ही दिखाया गया हो तब भी एक दिन का सैलरी या मासिक सैलरी से कम भुगतान नहीं किया जा सकता हैं.

इसमें दिया गया दर न्यूनतम वेतन अधिनियम के अनुसार उपरोक्त मासिक वेतन में 26 से भाग देकर 1 दिन का वेतन निकाल सकते हैं. इसलिए कंफ्यूज होने की जरुरत नहीं हैं. अगर कभी भी थोड़ा भी समझने में असुविधा हो तो नीचे दिए कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हैं.

इसके बाद आप पूछेंगे कि अगर हमें इस दर से नहीं मिलता हैं तो हम क्या कर सकते हैं. तो इसके लिए बता दूँ कि अगर आपको उपरोक्त दर के हिसाब से नहीं मिल रहा तो आप अपने एरिया के श्रम कमिश्नर ऑफिस में लिखित शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.

Minimum Wages in Gujarat April 2020 | गुजरात का न्यूनतम वेतन

गुजरात राज्य में Central Government के ठेका वर्कर का न्यूनतम वेतन?

अगर आप गुजरात राज्य में अवस्थित सेन्ट्रल गवर्नमेंट के किसी विभाग जैसे रेलवे, डाक, नेशनल बैंक आदि में ठेका, आउटसोर्सिंग पर चाहे आप प्यून, सिक्योरिटी गार्ड, कंप्यूटर ऑपरेटर, आदि कोई भी काम कर रहे हों तो आपको सेंट्रल गवर्नमेंट के द्वारा जारी Central Sphare Minimum Wages का लाभ मिलेगा. अगर सेंट्रल गवर्नमेंट के द्वारा जारी Central Sphare Minimum Wages का Current Rate जानना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पढ़ें – Central Government Minimum Wages 01 April 2020 (Center Sphere) जारी.

Minimum Wages in Gujarat April 2020 pdf

यह भी पढ़ें-

Share this

Leave a Comment