India Postal Pin Code धमौन और अशरफपुर सुपौल पिन कोड बदला

India Postal Pin Code – समस्तीपुर जिले के पटोरी अनुमंडल अंतर्गत धमौन और अशरफपुर सुपौल में रहने वाले ग्रामीणों को डाक विभाग के द्वारा आवंटित दूसरे जिले का पिन के कारण आये दिन परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिसके बाद नागरिक संघर्ष मोर्चा की मांग और पिछले एक वर्षों के संघर्ष के बाद डाक विभाग ने दोनों जगहों का पिन कोड बदल दिया है, आइये जानते हैं कि अब नया पिन कोड क्या होगा?

India Postal Pin Code पिन कोड बदला

धमौन और अशरफपुर सुपौल गांव समस्तीपुर जिला के पटोरी अनुमंडल क्षेत्र में अवस्थित है। जबकि आजादी के बाद से ही डाक विभाग के द्वारा धमौन का दूसरे जिला वैशाली का पिन कोड-844506 आवंटित है। दूसरी तरफ ग्राम- अशरफपुर सुपौल के ग्रामीणों के द्वारा दूसरे जिला-वैशाली का पिन कोड-844501 आवंटित है। जिससे आये दिन ग्रामीणों को समय पर डाक नही मिलने के समस्या से जूझना पड़ता है।

पटोरी का प्रधान डाकघर पिन कोड-848504 से बराबर दुरी होने के बाद भी दोनों जगहों का पिन कोड यूज किया जाता है। जबकि दूसरा जिला होने से डाक विभाग को पत्र/पार्सल आदि के ससमय पहुॅंचाने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है। जिससे आए दिन लोगों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है।

एक स्पीड पोस्ट अधिकतम 2-3 दिन में पाने वाले को मिल जाना चाहिए मगर दूसरे जिला का पिन कोड होने के कारण कई बार 10 से 12 या उससे भी अधिक समय लग जाता है। जिससे क्षेत्र के प्रतियोगिता परीक्षा देने वाले छात्रों, भारतीय सेना में काम करने वाले सैनिकों के परिवार को समय से आवश्यक पत्र, आधार कार्ड आदि भी समय पर नही मिल पाता है। जिससे उनको काफी नुकसान उठाना पड़ता है।

ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए सुरजीत श्यामल के नेतृत्व में “नागरिक संघर्ष मोर्चा” के बैनर तले सुपौल का पिन कोड बदलने की मांग एवं धमौन का पिन कोड बदलने की मांग को केन्द्र सरकार व उच्चाधिकारियों को पब्लिक पेटिशन के माध्यम से मांग भेजा गया था। जिसके बाद वो डाक विभाग के उच्चाधिकारियों से लगातार सम्पर्क में रहें और आज ख़ुशी का मौक़ा आया।

India Postal Pin Code
India Postal Pin Code

 

India Postal Pin Code धमौन और अशरफपुर सुपौल पिन कोड बदला

 

सुरजीत की मांग के बाद डाक विभाग के द्वारा मामले की जांच के बाद विभाग की स्वीकृति मिलने के बाद कल से यानी 7 अक्टूबर 2025 को दोनों जगहों का पिन कोड बदलने का पटोरी का पिन कोड-848504 का ऑफिसियल आर्डर जारी कर दिया गया है। जिसकी जानकारी डाक विभाग की सचिव सुश्री वंदिता कौल ने सुरजीत श्यामल को व्हाट्सप्प के माध्यम से दी। सुरजीत ने उनको धन्यबाद कहा और शाम को 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ग्रामवासियों को सूचना दी। जिससे पुरे क्षेत्र में ख़ुशी की लहर दौड़ गई।

Share this

Leave a Comment