Sahara India Ka Paisa Claim – सहारा इंडिया का पैसा फंसा है या सहारा रिफंड पोर्टल पर क्लेम करने के बाद भी पैसा वापस नहीं मिला या बिना ब्याज के पैसा मिला। ऐसे में आपके लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आये हैं। जिसके तहत सहारा इंडिया का संपत्ति कुर्क कर सरकार आपका पैसा वापस दिला सकती है। आइये हम इस पोस्ट में पूरी जानकारी के साथ आपको सरकार को भेजने के लिए पोस्ट के अंत में एक फॉर्मेट भी दे रहे हैं।
Sahara India Ka Paisa Claim बिहार सरकार को
सहारा इंडिया का पैसा वापसी की मांग के लिए बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला अंतर्गत पटोरी में महाधरना का आयोजन किया गया था। जिसमें सहारा इंडिया के पैसा वापसी की मांग के लिए हजारों सहारा जमाकर्ता 19 सितंबर 2025 को सड़क पर उतरें। केंद्र सरकार के रिफंड पोर्टल पर क्लेम करने के बाद भी पैसा नहीं मिला और बिहार सरकार से पैसा वापसी की मांग तेज हुई।
अगर आपका पैसा सहारा इंडिया नही दे रहा तो अपने क्षेत्र के डीएम के पास लिखित शिकायत करें. इसके साथ ही धोखा होने के स्थिति में आप अपने स्थानीय थाने में भी एजेंट का नाम पता लिखकर FIR के लिए लिखित आवेदन रजिटर्ड पोस्ट/स्पीड पोस्ट से भेजें. जागो ग्राहक जागो. @NitishKumar@workervoicein pic.twitter.com/sq9se2b7fm
— Surjeet Shyamal (@surjeetshyamal) February 17, 2022
पटोरी में महाधरना के नेतृत्वकर्ता एवं सहारा इंडिया फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ करने वाले सुरजीत श्यामल ने बिहार सरकार से बीपीआईडी एक्ट के तहत पैसा वापसी का मांग किया। जिसके लिए सभी बिहार के जमाकर्ताओं को बिहार सरकार से पैसा वापसी के लिए एक आवेदन का फॉर्म बनाकर दिया। जो कि निम्न प्रकार से है-
सेवा में,
1. श्रीमान उपनिदेशक, वित्त (सांस्थिक वित्त) विभाग,
पुराना सचिवालय, पटना, बिहार, पिन-800001
2. श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक,
आर्थिक अपराध इकाई, बिहार, पटना, पिन-800001
विषय- सहारा इंडिया के नाम पर सहारा समूह द्वारा विभिन्न सोसाईटी में पैसा कन्वर्ट कर मैचुरिटी पूरा होने
के बाद भी भुगतान नही करने के संबंध में शिकायत।
प्रसंग- माननीय पटना हाईकोर्ट में सुरजीत श्यामल बनाम भारत सरकार जनहित याचिका संख्या CWJC- 18511/2022 बिहार सरकार, वित् (सांस्थिक वित्त) विभाग, पटना के द्वारा आदेश दिनांक 28.10.2022
महोदय,
उपरोक्त विषयक संदर्भ में कहना है कि बिहार सरकार के द्वारा उपरोक्त बीपीआईडी एक्ट के तहत पैसा वापस करने का आदेश जारी किया गया है। जिसके बारे में कहना है कि-
यह कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश दिनांक 31.08.2012 के अनुसार सहारा इंडिया के सभी जमाकर्ताओं का पैसा वापस करने का आदेश दिया था। जबकि सहारा इंडिया ने अपने एजेंट्स के माध्यम से हम गरीब भोले-भाले लोगों का पैसे धोखा देकर/जबरदस्ती विभिन्न सोसाईटी में कन्वर्ट कर दिया। जिसका पैसा हमें वापस नही किया जा रहा है।
यह कि जिसके लिए हमने पिछले कई महीने/वर्षों से सहारा इंडिया/सहारा ग्रुपस के विभिन्न सोसाईटी से पैसा पाने के लिए उनके ब्रांच का चक्कर लगा रहे हैं मगर हर बार पैसा वापस करने की जगह जबरदस्ती दूसरे स्कीम में कन्वर्ट कर दिया जाता है और पैसा लौटाया नही जाता।
यह कि मेरा कुल जमा राशि (ब्याज के साथ)-…………………………………………………………………………..रूपया सहारा इंडिया/सहारा समूह के विभिन्न सोसाईटी के पास बकाया है। जो कि रिफंड नही किया जा रहा है। जिसका बान्ड पेपर (सहारा इंडिया द्वारा दिया पेपर/पासबुक) का फोटो काॅपी, कुल पेज की स0ं.- ……………इस आवेदन के साथ संलग्न है।
अतः आपसे अनुरोध है कि बीपीआईडी एक्ट के तहत कार्रवाई कर मेरा पुरा पैसा ब्याज समेत रिफंड करवाने की कृपा की जाए।
जमाकर्ता/शिकायतकर्ता
…………………………………….
(हस्ताक्षर/अंगुठा का निशान
जमाकर्ता का पुरा नाम)
………………………………………………
पता:……………………………………….
……………………………………………….
……………………………………………..
मोबाईल नं:…………………..
ईमेल-
अगर आप बिहार राज्य के निवासी हैं और आपका सहारा इंडिया का पैसा वापिस नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में नीचे दिए लिंक से आवेदन का फॉर्मेट डाउनलोड कर ऊपर दिए पते पर स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड पोस्ट से भेज सकते हैं। जिसके बाद बिहार सरकार बीपीआईडी एक्ट के तहत कार्रवाई कर पैसा वापस करा सकती है।
यह भी पढ़ें-
- Sahara India ka Paisa Claim के लिए वायरल CRCS Refund Portal फर्जी?
- Sahara India जमाकर्ताओं को 86 हजार करोड़ मिलेगा, अमित शाह के बयान का सच?
- पटोरी DSP सहारा इंडिया फर्जीवाड़े की पोल खोलने पर क्यों धमका रहें, सुनिए?
- Sahara India me Jama Paisa Kab Milega, पटोरी में संचालित शाखा की हकीकत?
- Sahara India Pariwar ने जमाकर्ताओं के साथ फर्जीवाड़ा पर वित् मंत्री ने लोकसभा?