Ayushman Bharat Yojana in Hindi | आयुष्मान भारत योजना क्या है?

आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) भारत सरकार की एक स्वास्थ्य योजना है। इस योजना को “प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना” के नाम से भी जाना जाता है। इस योजना की घोषणा 23 सितंबर 2018 को की गई थी। इसी दिन इस योजना को पूरे भारत में लागू किया गया था। वित्त मंत्री स्व श्री अरुण जेटली जी ने  2018 में इस योजना की घोषणा की थी। इस योजना का मूल उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधा उपलव्ध कराना है।

Table of content

Ayushman Bharat Yojana

Ayushman Bharat Yojana के अंतर्गत आने वाले, प्रत्येक परिवार को ₹5,00,000 तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जाएगा। भारत में लगभग 10 करोड़ बीपीएल कार्ड धारक परिवार हैं, जो इस योजना का प्रत्यक्ष लाभ उठाने में सक्षम है। इस योजना को फिलहाल 4 वर्ष पूरे हो चुके हैं।

आयुष्मान भारत योजना का मुख्य उद्देश्य

आयुष्मान भारत योजना का मुख्य उद्देश्य, देश में एक लाख हेल्थ और वैलनेस सेंटर स्थापित करना। इसमें 10 करोड़ परिवारों को प्रति वर्ष ₹5 लाख के स्वास्थ्य बीमा कवर से जोड़ने की कोशिश करना।

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना में d1 से d7 तक (d 6 को छोड़कर) जो भी वंचित श्रेणी के ग्रामीण परिवार हैं, सभी को सम्मिलित किया जाएगा। साथ ही साथ चुनिन्दा व्यवसाय आधारित शहरी परिवार भी योजना का लाभ उठा सकते हैं।

सरकार के द्वारा यह भी सुनिश्चित किया गया है कि कुछ श्रेणियों के परिवार अपने आप ही इस में समावेशित हो जाएंगे। आयुष्मान भारत मिशन के अंतर्गत प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन में सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना में पहचान किए गए लाभार्थियों को शामिल करने के अतिरिक्त, मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा यह भी निर्णय लिया गया है कि इसमें कुछ असंगठित मजदूरों को भी साथ में किया जाएगा।

आने वाले समय में अन्य योजनाओं के अंतर्गत समाज के अन्य वर्गों को भी इसमें शामिल किए जाने पर सरकार के द्वारा विचार किया जा सकता है।

योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थी

आयुष्मान भारत योजना | Ayushman Bharat Yojana”
ऑटोमेटिक समावेशित परिवार की संख्या 3,96,787

 

d1 से b7 तक (डी 6 को छोड़कर) वंचित श्रेणी के ग्रामीण  परिवार 63,94,323

 

रोजगार पर आधारित शहरी परिवार 1590672

 

कुल SECC में शामिल परिवारों की संख्या 8381782

इसके अलावा कुछ और भी श्रेणी के परिवारों को शामिल किया गया है, जैसे:

  • संबल पात्र परिवार
  • NFSA परिवार

नोट:- सामाजिक आर्थिक जातिगत जनगणना में चिन्हित किए गए, लाभार्थियों के उपचार के लिए भारत सरकार के द्वारा 60% खर्च वहन किया जाएगा। जबकि 40% विभाग राज्य सरकारों के द्वारा किया जाएगा।

आयुष्मान भारत योजना की विशेषताएं

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना-

आयुष्मान भारत राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना है। इस योजना के भीतर करीब 10 करोड़ गरीब और आर्थिक रुप से कमजोर परिवार शामिल है, जिनकी संख्या पांच करोड़ हैं। इन सभी को इस योजना के अंतर्गत हर परिवार के लिए प्रति वर्ष ₹500000 के मूल्य के लिए माध्यमिक और तीसरे स्तर पर अस्पताल में देखभाल करने के लिए बीमा सुरक्षा प्रदान की जा रही है। इस योजना को पूरे भारत के सभी हिस्सों में लागू किया गया है।

एसईसीसी डेटाबेस के माध्यम से यह तय किया जाएगा, कि इस योजना का लाभ किन परिवारों को दिया जाएगा। यह योजना लगभग 10.74 करोड़ गरीब और ग्रामीण परिवारों तथा विस्तृत शहरी कर्मचारियों के परिवारों को इंगित करेगा।

मुफ्त इलाज

आयुष्मान भारत योजना में 5 लाख तक का इलाज मुफ्त होता है। भारत सरकार के द्वारा समाज में आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों के मुफ्त इलाज के लिए ही, इस योजना की शुरुआत की गई है।

इस योजना में आर्थिक रूप से पिछड़े व्यक्ति या वह व्यक्ति जिनके पास बीपीएल कार्ड है, ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने की निर्धारित आयु

  • आयुष्मान भारत योजना के तहत आवेदन करने के लिए आर्थिक रूप से कमजोर और पिछड़े वर्ग का व्यक्ति होना बहुत जरूरी है।
  • इस स्कीम के तहत आवेदन करने के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष है।
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का नाम secc-2011 में होना चाहिए।
  • SECC का अर्थ है सामाजिक आर्थिक और जाति जनगणना। यदि आप इस स्कीम का लाभ लेना चाहते हैं, तो पहले आपको अपनी पात्रता चेक करनी होगी।
  • इसके लिए आपको सबसे पहले Official वेबसाइट पर जाना होगा।

गोल्डन कार्ड

भारत सरकार आयुष्मान भारत योजना के तहत सरकार के द्वारा एक गोल्डन कार्ड प्रदान किया जाता है। यह गोल्डन कार्ड उन लोगों को प्रदान किया जाता है, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। और अस्पतालों में जाकर अपना मुफ्त इलाज करवाना चाहते हैं।

आयुष्मान भारत योजना के लिए कैसे करें आवेदन?

आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है। यदि आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे-

  • सबसे पहले आपको Official वेबसाइट पर जा कर लॉग- इन करना है।
  • इसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर और स्क्रीन पर दिया कोड एंटर करेंगे।
  • संबंधित व्यक्ति के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
  • ओटीपी दर्ज करने के बाद आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा।
  • इस पेज पर आप उस राज्य का चयन करें जहां आप आवेदन कर रहे हैं।
  • फिर अपनी पात्रता जांच करने के लिए मोबाइल नंबर, नाम, राशन कार्ड नंबर दर्ज करें।
  • अगर आपका नाम secc-2011 में शामिल है, तो यह आपको पेज के दाएं तरफ दिखाई देगा।
  • साथ ही आप फैमिली मेंबर टाइप पर क्लिक करेंगे, तो आप लाभार्थी के विवरण की जांच भी कर सकते हैं।
  • यदि आपको ऑनलाइन आवेदन करने में कोई परेशानी है तो आप नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर भी अपनी पात्रता की जांच कर सकते हैं।

आयुष्मान कार्ड का लाभ किसे नहीं मिलेगा?

  • वे सभी व्यक्ति जिनकी सैलरी 10,000 से अधिक है।
  • ऐसे सभी व्यक्ति जिनके पास अपना दो पहिया तीन पहिया या चार पहिया वाहन है।
  • यदि आपके पास किसान क्रेडिट कार्ड है, और उस कार्ड की लिमिट 50,000 तक है। तो भी आप इस योजना का फायदा नहीं उठा सकते हैं।
  • ऐसा कोई भी व्यक्ति जिसके पास क्रेडिट कार्ड है, और उसके लिमिट भी 50000 तक है। ऐसे लोगों को आयुष्मान भारत योजना में शामिल नहीं किया जाएगा।

आयुष्मान भारत योजना के तहत किन बीमारियों का इलाज किया जाएगा?

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि, आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड के द्वारा लगभग 1564 बीमारियों का इलाज करवाया जा सकता है। इन बीमारियों में मुख्य रूप से,

  • आंतों का बुखार,
  • एचआईवी
  • बच्चेदानी की सर्जरी
  • मोतियाबिंद
  • हर्निया
  • पाइल्स
  • पट्ठा चढ़ाने की स्थिति में इलाज
  • गांठ से संबंधित बीमारियां
  • हृदय रोग
  • दुर्घटना में हाथ पैर कट जाने की सर्जरी
  • कैंसर का इलाज
  • आंखों का इलाज
  • दांतो से संबंधित इलाज
  • ct-scan
  • मानसिक रोग
  • मूत्र रोग
  • टीबी
  • बच्चों से संबंधित इलाज
  • न्यूरोसर्जरी
  • विकलांगता का इलाज

आयुष्मान कार्ड के मदद से करवा सकते हैं।

आयुष्मान कार्ड से किन अस्पतालों में करवाया जा सकता है इलाज।

  • यदि आप भी अपने लिए आयुष्मान कार्ड से मुफ्त में इलाज करने वाले अस्पतालों के बारे में जानना चाहते हैं, तो आयुष्मान योजना की official वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।
  • इस पेज पर आप फाइंड हॉस्पिटल के ऑप्शन को सिलेक्ट कर सकते हैं। सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। इस पेज पर आप स्टेट का विकल्प चुन सकते हैं।
  • स्टेट का विकल्प चुनने के बाद आप अपने राज्य का नाम सेलेक्ट कर ले। सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुलेगा। इस पेज में आप जिले के ऑप्शन को सिलेक्ट करें। जिले का ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने आपके राज्य में स्थित सभी जिलों की लिस्ट खुल जाएगी।
  • इनमें से आप अपने जिले की लिस्ट को सेलेक्ट कर सकते है। इसके बाद आपसे कुछ जरूरी जानकारियां पूछी जाएंगी। आपको इससे अच्छे से पढ़ कर भरना है। इसके बाद कैप्चा कोड को देखकर खाली बॉक्स भरे और सबमिट के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  • आपके सामने वह सभी अस्पतालों की सूची दिखाई देगी, जहां आप अपने आयुष्मान कार्ड का उपयोग करके मुफ्त में इलाज करवा सकते हैं।

 किसे मिल सकता है आयुष्मान भारत योजना का फायदा।

  • अगर आप भूमिहीन हैं।
  • यदि आपके परिवार में कोई दिव्यांग सदस्य हैं।
  • यदि आप किसी अनु-सूचित जाति या जन-जाति से संबंधित हैं।
  • यदि आपके पास कोई कच्चा मकान है।
  • यदि आप दिहाड़ी मजदूरी करते हैं।
  • यदि आप कोई निराश्रित आदिवासी या ट्रांसजेंडर हैं।

आयुष्मान भारत योजना के लिए सभी जरूरी दस्तावेज।

  • समग्र आईडी
  • आधार कार्ड,
  • राशन कार्ड,
  • निवास प्रमाण पत्र,
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना आवश्यक है।

आयुष्मान योजना का स्वास्थ्य कार्ड या गोल्डन कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

आयुष्मान भारत योजना का गोल्डन कार्ड या स्वास्थ्य कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना चाहिए –

  • कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको आयुष्मान भारत योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना चाहिए। जहां आप लॉग इन करने के लिए अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड डाल सकते हैं।
  • इसमें आपको अपना आधार नंबर डालना होगा और अगले पेज पर अंगूठे के निशान को वेरीफाई करना होगा।
  • इसके बाद आपको अप्रूव्ड बेनिफिशियल के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है।
  • अब आपको अप्रूव्ड गोल्डन कार्ड की सूची दिखाई देगी। इस लिस्ट में आप अपना नाम ढूंढें और कंफर्म का ऑप्शन सेलेक्ट करें।
  • अब आपको सीएससी वॉलेट दिखेगा। इसमें आप अपना पासवर्ड डालें। यहां पर अपना पिन नंबर डालें और होम पेज पर जाएं।
  • होम पेज पर ही आपको कैंडिडेट के नाम से डाउनलोड कार्ड का विकल्प दिखाई देगा। यहां से अब आप अपना नया आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने को प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

Frequently Ask Questions: –

Q.) सरकारी कर्मचारियों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा या नहीं ?

नहीं, इस योजना का लाभ सरकारी कर्मचारियों को नहीं दिया जायेगा क्योंकि वह पहले से ही भारत सरकार की अन्य स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं।

Q.) गोल्डन कार्ड या स्वास्थ लाभ कार्ड कहां से डाउनलोड कर सकते हैं?

आयुष्मान भारत योजना का कार्ड आयुष्मान भारत योजना की ऑफिशल वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।

Q.) आयुष्मान योजना के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?

आयुष्मान भारत योजना के तहत आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष से अधिक आयु 65 वर्ष होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें

Share this

2 thoughts on “Ayushman Bharat Yojana in Hindi | आयुष्मान भारत योजना क्या है?”

Leave a Comment