Sahara India ka Paisa Aise Milega, सांसद जगाओ अभियान सहयोग करें

Sahara India ka Paisa Aise Milega: देश के करोड़ों इंडिया इंडिया जमाकर्ताओं को पोर्टल लांच के बाद भी पैसा नहीं मिल रहा है। जिसके लिए हमने आज से सांसद/नेता जगाओ अभियान की शुरुआत की है। जिसके लिए आपके सहयोग की जरूरत है। आइये जानते हैं कि यह अभियान क्या है और कैसे आपका पैसा दिला पायेगा।

Sahara India ka Paisa Aise Milega

सहारा इंडिया का पैसा वापसी की बात माननीय सांसदों को संसद से लेकर सड़क तक उठाना चाहिए। आखिर आपने उनको वोट देकर चुना है। ऐसे में हम आपके संसदों को ईमेल भेजकर जगाने का प्रयास कर रहे हैं। आप भी अपने सांसद का नाम लिखकर हमें बताएं ताकि हम नीचे दिए मेल उनको भेज सकें, ताकि वो मजबूती से आपका मुद्दा उठा सकें।

सहारा इंडिया जमाकर्ता कल्याण मोर्चा
(Run By WORKER VOICE)
पत्राचार का पता- यादव चौक, हसनपुर सूरत,
पोस्ट- पटोरी, जिला- समस्तीपुर, बिहार- 848504
——————————————–

विषय: देश के 50 करोड़ सहारा इंडिया जमाकर्ता परिवार को न्याय दिलाने में सहयोग करें।

माननीय महोदय,

बिहार राज्य के समस्तीपुर, पटोरी के साथ पुरे देश में आरबीआई के द्वारा लाइसेंस रद्द करने के बाद भी गैर-कानूनी तरीके से सहारा इंडिया (नॉन बैंकिंग) का शाखा संचालित कर निवेशकों से फर्जी तरीके से पैसा उगाही किया गया है।

देश के चौकीदार श्री नरेंद्र मोदी सरकार ने इस बात की भनक किसी को नही लगने दी और सहारा श्री सुब्रत राय ने धोखे से सभी 12 करोड़ से अधिक गरीब जमाकर्ताआ का पैसा दूसरे स्कीमों में कन्वर्ट कर गबन कर लिया है। जिसको खुद वित्त मंत्री सीतारमण ने लोकसभा तारांकित प्रश्न संख्या 268 दिनांक- 15 मार्च 2021 को स्वीकारा है।

यह कि जब हमने पटोरी समस्तीपुर से 16 फरवरी 2022 को इस खेल का भंडाफोड़ कर आंदोलन और पटना हाईकोर्ट में जनहित याचिका संख्या- CWJC 18511/2022  सुरजीत श्यामल बनाम भारत सरकार के माध्यम से सरकार को शिकायत  भेजा, जिस पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई।

यही नहीं बल्कि वर्कर वाईस एनजीओ ने पूरे देश के जमाकर्ताओं को शोसल मिडिया के माध्यम से दिल्ली हाईकोर्ट के आदेष डब्लू0पी0सी0 669/2021 के अनुसार सहारा जमाकर्ताओं को पैसा वापसी के लिए सेंट्रल रजिस्ट्रार, काॅपरेटिव सोसाईटी को क्लेम भेजवाना शुरू किया तो अमित शाह ने सभी जाॅंच एजेंसिंयों के साथ सहारा इंडिया के साथ बैठाकर समझौता कर सुप्रीम कोर्ट में आईए 56308/2023 पहले से चल रहे मामले WPC 191/2022 लगाकर 5000 करोड़ वापसी का आदेश लेकर आते हैं।

जिसके बाद पैसा बांटने के लिए 18 जुलाई 2023 को सहारा रिफंड पोर्टल लाॅंच किया जाता है। उस समय वो वादा करते हैं कि पहली बार क्लेम करने वाले को में पहली बार 10  हजार रुपया दिया जायेगा चाहते उनका बकाया 10 हजार से लेकर दस लाख ही क्यों न हो।

यह कि जबकि उनके कहने पर जब पोर्टलपर 1 करोड़ 21 लाख जमाकर्ता क्लेम करते हैं तो वह 1 करोड़ 19 लाख जमाकर्ताओंका क्लेम रिजेक्ट कर देते और उनको सहारा के उसी ऑफिस में भेज देतें जहाॅ, उनकेसाथ पहले भी कागज बदले का खेल हुआ था। अब उसी ऑफिस के द्वारा उन जमाकर्ताओं से फिर पैसा वापसी के लिए नया मेम्बरशिप/ शेयर एप्लीकेशन फार्म भरवाया जाता है। जिससे आशंका है कि उनका पैसा वापस मिलने की जगह फिर से फंस जायेगा और यह सरकार की निगरानी में खेल चल रहा है। जिसकी शिकायत करने पर भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

यही नहीं बल्कि पोर्टल पर सरकार के द्वारा जमाकर्ताओं से स्वघोषणा भी ले रहें कि जब तक पूरा पैसा का भुगतान नहीं हो जाता तब तक हम कोर्ट या किसी अन्य फोरम में दावा नहीं करेगें। जबकि अमित शाह ने 10 हजार के बाद का पैसा कब मिलेगा यह बताया ही नहीं, ऐसे में बाकी पैसा कब मिलेगा, इसका कोई नोटिफिकेशन भी जारी नहीं किया है।

यही नहीं बल्कि जमाकर्ताओं का पैसा पिछले 10 साल से अधिक से फंसा है तो कितना ब्याज मिलेगा यह भी नहीं बताया है। जिन जमाकर्ताओं की मृत्यु हो गई है उनके नॉमिनी या परिवार के लोगों का क्लेम का ऑप्शन भी नहीं दिया। यहां तक सुप्रीम कोर्ट के द्वारा बनाई कमेटी का पता भी प्रकाशित नहीं किया है। जिससे साफ है कि मोदी सरकार की नीति जमाकर्ताओं का पैसा वापस देने की नही हैै।

अतः आपसे अनुरोध है कि जनहित में उक्त मामले को सदन से लेकर सड़क पर उठाकर देश के 50 करोड़ सहारा इंडिया जमाकर्ता परिवार को न्याय दिलाने में सहयोग करें।

निवेदक

(सुरजीत श्यामल)
राष्ट्रीय अध्यक्ष

Email माननीय सांसदों को भेज दिया

अभी तक हमने उपरोक्त ईमेल नीचे दिए माननीय सांसदों को भेज दिया है। आप हमारे पास जैसे-जैसे अपने सांसदों का नाम कमेंट में लिखेंगे, हम उनको भेजने के बाद उनका नाम नीचे दिए टेबल में उपडेट करते रहेंगे।

Member Of Parliamanet Emails Mobile No
1 Chabbewal, Dr. Raj Kumar drrajkumarchabbewal@gmail.com 9815744705
Aam Aadmi Party Hoshiarpur (SC) , Punjab drrajkumar.chabbewal@sansad.nic.in, 9815744705
2 Hayer, Shri Gurmeet Singh Meet meethayer.mp@gmail.com,  9780000971,
Aam Aadmi Party Sangrur , Punjab Meet.hayer@sansad.nic.in,  9554000001
3 Kang, Shri Malvinder Singh malwinderkang79@gmail.com, 9,87,28,00,645
Aam Aadmi Party Anandpur Sahib , Punjab malvinder.singh@sansad.nic.in, 6280500000
4 Gandhi, Shri Rahul office@rahulgandhi.in,
Indian National Congress Rae Bareli , Uttar Pradesh Rahul.gandhi@sansad.nic.in,
5 Vadra, Smt. Priyanka Gandhi pgv@inc.in,
Indian National Congress Wayanad , Kerala priyankag.vadra@sansad.nic.in,
6 Bharti, Smt. Misha misha.bharti@sansad.nic.in 9013185555
Rashtriya Janata Dal Pataliputra , Bihar 9013185555
7 Ansari, Shri Afzal afzalansari@sansad.nic.in,
Samajwadi Party Ghazipur , Uttar Pradesh 786afzalansari@gmail.com, 
8 Yadav, Shri Akhilesh yadavakhilesh@gmail.com,
Samajwadi Party Kannauj , Uttar Pradesh Akhilesh.yadav@sansad.nic.in,
9 Yadav, Smt. Dimple dimpleyadav78@gmail.com,
Samajwadi Party Mainpuri , Uttar Pradesh dimple.yadav@sansad.nic.in, 
10 Manoj Jha
RJD manojmeeta@gmail.com

 

Sahara India ka Paisa Aise Milega, सांसद जगाओ अभियान सहयोग करें

यह भी पढ़ें-

Share this

Leave a Comment