Minimum Wages in Gujarat Oct 2018-19 Notification कितना मिलेगा

पिछले काफी दिनों से कई साथियों का मैसेज आ रहा था. वो “Minimum Wages in Gujarat Oct 2018 Notification” किसको कितना मिलेगा” की जानकारी लेना चाहते थे. आज हम अपने इस पोस्ट में गुजरात का न्यूनतम वेतन की जानकारी प्रदान कर रहें हैं. उसके बाद आपको गुजरात सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन का कॉपी भी प्रदान करेंगे, ताकि उसकी मदद से आप अपने विभाग में Minimum Wages की मांग कर सकेंगे.

Minimum Wages in Gujarat Oct 2018-19

ऐसे तो नोटिफिकेशन की कॉपी गुजराती भाषा में हैं, मगर हम उसको हिंदी में आपके लिए उपलब्ध करा रहें हैं. अगर कोई गलती हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं. गुजरात सरकार के Labour Department द्वारा जारी इस नोटिफिकेशन के अनुसार निम्न दर 1 अक्टूबर 2018 से लागू होगा.

न्यूनतम वेतन की दर को दो जोन में बांटा गया है. जोन -1 में मुनिसिपलिटी एरिया और जोन -2 में मिनिसिप्लिटी एरिया से बाहर के क्षेत्र को लिया गया है. दोनों जोन के एरिया के अंडर कार्यस्थल के अनुसार न्यूनतम वेतन का दर लागू होगा. Zone wise न्यूनतम वेतन का दर निम्न प्रकार से होगा –

Zone 1
Employment Category
Daily Wages
Monthly Wages
Unskilled
312
8117
Semi Skilled
320
8325
Skilled
329
8559
इस नोटिफिकेशन के अनुसार जोने -1 में Unskilled – 312, Semi Skilled – 320, Skilled – 329 Daily, जबकि Unskilled – 8117, Semi Skilled – 8325, Skilled – 8559 Monthly तय किया गया है.
Zone 2
Employment Category
Daily Wages
Monthly Wages
Unskilled
304
7909
Semi Skilled
312
8117
Skilled
320
8325
जबकि Zone – 2 में Unskilled – 304, Semi Skilled – 312, Skilled – 320 Daily, जबकि Unskilled – 7909, Semi Skilled – 8117, Skilled – 8325 Monthly निर्धारित किया गया है.
आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि उपरोक्त दर आपके सैलरी के बेसिक और मंहगाई भत्ता के बराबर होना चाहिए. अगर नहीं है तो आपको न्यूनतम वेतन नहीं मिल रहा है. न्यूनतम वेतन अधिनियम के अनुसार मासिक वेजेज  में 26 से भाग देकर 1 दिन का वेज निकाल सकते हैं.

Minimum Wages in Gujarat Oct 2018-19 Notification किसको कितना मिलेगा

अगर आपको उपरोक्त दर के हिसाब से नहीं मिल रहा तो आप श्रम कमिश्नर ऑफिस में शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. गुजरात के श्रम विभाग के मुख्य कार्यालय का पता निम्नलिखित हैं-
Office of Director of Labour,
Block No. 11,12,14, 2nd Floor, Udoyg Bhavan,
Sector – 11. Gandhinagar – 382 017. Gujarat.
Phone No : +91-232-57500 (O)
Minimum Wages in Gujarat Oct 2018 Notification का कॉपी डाउनलोड करने के लिए नीचे के लिंक को क्लिक करें-

Minimum Wages in Gujarat Oct 2018 Notification

यह भी पढ़िए-

Share this

6 thoughts on “Minimum Wages in Gujarat Oct 2018-19 Notification कितना मिलेगा”

  1. Mai contact base par kam Kar rahahu abhi wo log bol rahe hai ki muje over time mere basic ka 10 % mile GA vo government rules hai. Kya ye sahi hai… Or Pls muje over time ka structure samjao

    Reply
  2. મારે તમારી મુલાકાત કરવી છે પ્લીઝ એપોઇન્ટમેન્ટ આપો

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!