हजारों मजदूरों को रोजगार की तलाश में एक शहर से दूसरे शहर भटकना पड़ता है। ऐसे में Cash लेकर यात्रा करना या घर लौटना खतरे से खाली ही नही बल्कि कई बार तो लूट भी लिया जाता है। इससे बचने का एक मात्र माध्यम है कि बैंक में अपना खाता खुलवाये। मगर दूसरा सवाल यह भी उठता है कि कोई भी बैंक वाला आसानी से खाता खोलता ही नही है। हम आपको घर बैठे SBI Bank Account kaise Khulwayen, आइये जानते है।
How to Open SBI Account कैसे खुलवाये?
जबकि कई बार हमारे पास आईडी प्रूफ और अड्रेस प्रूफ होते हुए भी गारंटर के नाम पर टरका दिया जाता है। ऐसे भी अनजान शहर में भला कोई किसी का गारंटर बने भी तो क्यों? अब इसी समस्या को ध्यान में रखकर इस पोस्ट को तैयार किया गया है। हमारी हमेशा कोशिस होगी कि आपको रोजमर्रा की जिंदगी में आने वाले समस्याओं को सुलझाने में मदद करेँ। तो आईये आपको बताते है कि देश के सबसे बड़े बैंक यानी SBI में खाता कैसे खुलवायें?
भारतीय स्टेट बैंक खाता खोलने के दस्तावेजों?
प्रत्येक व्यक्ति जो खाता खोलना चाहते है। उनको निम्न आवश्यक दस्तावेजों की चेकलिस्ट प्रदान करने की आवश्यकता होगी: 2 हाल के पासपोर्ट आकारों वाले रंगीन फोटो, एओएफ में उल्लिखित केवाईसी दस्तावेज यदि आप फोटोकॉपी देते हैं, तो आपको शाखा पर जाने के दौरान सत्यापन के लिए मूल दस्तावेज लेकर जाना होगा।
SBI online bank account apply.
इसके लिए अब बैंक की कतार में लगकर फार्म लेने की जरूरत नही है, न ही किसी बैंक के बाबू को खुसामद करने की जरूरत है। इसके लिए SBI ने ऑनलाइन खाता खोलने का option दिया है। जिसकी मदद से आप अपना खाता घर बैठे खोल सकते हैं। इसके लिए आपको https://oaa.onlinesbi.com पर क्लिक करेँ। पूरी डिटेल को ध्यान पूर्वक भरें। जिसके बाद आपको TRAN NO मिलेगा।
एसबीआई में ऑनलाइन अकाउंट अप्लाई
जिसके द्वारा भरे हुए डिटेल की PDF फाईल डाउनलोड करना होगा। जिसका प्रिंट लेना है। इस भरे हुए फ़ार्म के साथ केवल अपना एड्रेस और आईडी प्रूफ 2 हाल के पासपोर्ट आकारों वाले रंगीन फोटो संलग्न करना होगा। आप जिसको लेकर सीधे जिस बैंक में खाता के लिए अप्लाई किया है। उसके मैनेजर के पास जाकर इस कॉपी को जमा करवायें। हाँ, अपने एड्रेस और आईडी प्रूफ का ओरिजिनल जरूर लेकर जाये।
जिसके बाद बैंक मैनेजर सम्बंधित अधिकारी द्वारा आपके खाता को वेरिफाई करवाकर तुरन्त ही एक्टिव कर देंगे। याद रखें की ऑनलाइन भरे हुए आवेदन के 30 दिनों के अंदर ही यह काम करवाना होता है। इस तरह से बिना दौर भाग किये आपका खाता खुल जायेगा।
बैंक प्रबंधन खाता खोलने से मना करे तो?
तो आप सीधे मैनेजर के पास जाएं और कारण पूछें और यदि आपको लगे कि आपको टल्ला दिया जा रहा है तो मैनेजर महोदय से कम्प्लेन बुक की मांग करें। ऐसे सभी सरकारी ऑफिस में कम्प्लेन बुक होता है। जिसको ग्राहक के मांगने पर प्रबंधन को उपलब्ध करवाना होता है। अगर इसके बाद भी काम न बने तो इनके खिलाफ SBI उच्च अधिकारियों को ईमेल या पत्र द्वारा शिकायत करें।
आरबीआई बैंकिंग ओम्बड्समैन को शिकायत कर सकते
अगर 30 दिनों में आपका शिकायत पर करवाई नहीं किया गया तो आप अपने उस कंप्लेंट का रेफ़्रेन्स देते हुए आरबीआई बैंकिंग ओम्बड्समैन को शिकायत कर सकते है। अगर इस बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखेंगे और हमारे हर पोस्ट को ईमेल पर पाने के लिए सबसे निचे के बॉक्स में अपना ईमेल आईडी लिखकर सबमिट करें।
यह भी पढ़ें-
- LPG Gas Cylinder Expiry डेट भी होता है, घर में ऐसे जांचे – Simple Steps
- मजीठिया 6 माह में करना होगा रिकवरी केस का फैसला: सुप्रीम कोर्ट
- कठपुतली कॉलोनी पर चला बुलडोजर, सर्दी में 4 हजार कलाकार परिवार हुए बेघर
- आधार नंबर को बैंक या फोन से जोड़ते समय हो सकता है खाता खाली, सावधानी बरतें