Minimum wages in up notification 01-04-2018 डाउनलोड करें

आज इस Post के माध्यम से हम Minimum Wages in UP Notification 2018 की जानकारी दे रहे हैं. यूपी राज्य के अंदर काम करने वाले सभी कर्मचारियों का वेतन इससे कम नहीं होना चाहिए. इसकी पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़े और इसके साथ ही नीचे दिए लिंक पर क्लीक कर Minimum Wages in UP Notification 2018 को डाउनलोड भी करें.

Minimum wages in up notification 01-04-2018

UP (उत्तर प्रदेश) के डिप्टी लेबर कमिश्नर, उत्तरप्रदेश लेबर कमिश्नर ऑफिस, जी.टी. रोड, कानपुर ने Minimum Wages के लिए दिनांक 28.03.2018 को आर्डर संख्या 186/215 /15 को Notification जारी किया. यह Minimum Wages 01.04.2018 to 30.09.2018 के अवधि के लिए है.

कल तक भले ही Minimum Wages की सीमा इसलिए तय की गई कि कोई भी Employer किसी भी Employees  को इससे काम Salary नहीं दे सकता है. मगर उसके बाद तो हर कोई केवल Minimum Wages पर ही काम करवाने लगा. जिसमें ज्यादातर को तो न्यूनतम वेतन भी नहीं दिया जाता है. इसमें Private Company को कौन कहे Government Department भी पीछे नहीं है. 

Minimum Wages in UP (उत्तर प्रदेश में न्यूनतम वेतन कितना है?)

 

S. No
Category of Employees
Minimum Rates of Wages Payable
Basic Wages/PM
Variable Dearness Allowance/PM
Total Wages/PM
Per Day Wages
1
Unskilled
Rs. 5,750.00
Rs. 1,863.42
Rs. 7,613.42
Rs. 292.82
2
Semi Skilled
Rs. 6,325.00
Rs. 2,049.77
Rs. 8,374.77
Rs. 322.11
3
Skilled
Rs. 7,085.00
Rs. 2,296.06
Rs. 9,381.06
Rs. 360.81
UP Government के इस Notification के अनुसार Unskilled Worker /Labour  का Basic 5,750.00 + DA 1,863.42 = Minimum Wages 7,613.42 (Monthly) or 292.82 (Daily) से कम नहीं होना चाहिए. जहां कि Semi Skilled वर्कर का Basic 6,325.00 + DA 2,049.77 = Minimum Wages 8,374.77 (Monthly) व 322.11 (Daily) और Skilled वर्कर का Basic 7,085.00 + DA 2,296.06 = Minimum Wages 9,381.06(Monthly) व 360.81 (Daily) से कम नहीं होना चाहिए.

अक्सर देखा गया है कि ज्यादातर Employer के द्वारा Employees को Salary Slip नहीं दिया जाता है. जिससे उनको पता ही नहीं चल पता कि उनको कंपनी Basic Salary कितना दे रहा और DA  कितना? अगर आपको Salary Slip मिल रहा तो Minimum Wages = Basic + DA होता है. इसमें एचआरए, व अन्य सभी सभी ALLOWANCE अलग होते हैं. इसमें कंफ्यूज होने की जरुरत नहीं है.

अगर Minimum Wages in UP नहीं मिल रहा तो?

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगर आपको ऊपर दिया गया Minimum Wages नहीं मिल रहा तो क्या कर सकते हैं. इसके लिए नीचे दिए गए लिंक से Minimum Wages in UP का Notification डाउनलोड करें और अपने एरिया के लेबर कमिश्नर के ऑफिस में लिखित शिकायत दर्ज करवायें.

Minimum Wages in UP Notification 2018 को डाउनलोड करें – Click on Below Link – 
UP-Govt.-MW-Period-from-01.04.2018-to-30.09.2018.pdf

यह भी पढ़ें-

Share this

Leave a Comment