Minimum Wages in Delhi
हमने अपने पहले के पोस्ट में पहले ही आपको आगाह किया हैं कि हो सकता है इस बार आपका (Minimum Wages) मंहगाई भत्ते का नोटिफिकेशन देरी से पब्लिश किया जाए. ऐसे भी अप्रैल महीने का वेतन या कहिये या मंहगाई भत्ते वृद्धि का लाभ आपको अप्रैल महीने के सैलरी में यानी मई में मिलता हैं. ऐसे हमारा अनुमान था कि देर सवेर भी अगर पब्लिश करते हैं तो मई महीने में लाभ मिल जाना चाहिए.
लेबर विभाग ने क्या कहा?
Minimum Wages in Delhi के मंहगाई भत्ता का नोटिफिकेशन कब आयेगा
Central Govt. Minimum Wages (Central Sphere)
आप अगर सेन्ट्रल गवर्नमेंट के अंडर किसी डिपार्टमेंट जैसे रेलवे, आईआरसीटीसी, एयरपोर्ट, पोस्ट ऑफिस आदि में ठेका आउटसोर्स पर काम करते हैं तो आपको शायद याद होगा कि अप्रैल 2017 में इसी तरह सेन्ट्रल गोवेनमेंट के द्वारा जारी Central Sphere का मंहगाई भत्ते का नोटिफिकेशन नहीं निकला था. उसका मुख्य कारण यह था कि उस समय दिल्ली हाईकोर्ट में मेरे जनहित याचिका “सुरजीत श्यामल बनाम भारत सरकार व् अन्य” की सुनवाई चल रही थी. जिसके फैसले के बाद 27 मई 2017 को नोटिफिकेशन निकला गया. जिसके बाद जून के सैलरी में 40 फीसदी वेतन बढ़ कर ही नहीं आया बल्कि एरियर के साथ वेतन मिला. For More – जनहित याचिका: मांगा समान काम का समान वेतन, मिला नया न्यूनतम वेतन.
हम सभी को पता हैं कि दिल्ली सरकार द्वारा न्यूनतम वेतन बढ़ोतरी वाला मैटर सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग हैं. दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली के मजदूरों का न्यूनतम वेतन रिफिक्स किया हैं. जिसका फैसला सुप्रीम कोर्ट में होना हैं. अब शायद इसके सुनवाई के बाद ही कुछ हो पाये. खैर घबराने की बात नहीं हैं. जो भी फैसला होगा आपके हीत में होने की पूरी उम्मीद हैं. अगर देर से भी नोटिफिकेशन निकलेगा तो आपको एरियर के साथ मिलेगा. खैर, आगे इसके बारे में कोई भी जानकारी मिलेगी तो आपसे शेयर करता रहुँगा.
यह भी पढ़ें-
सर्वश्रेष्ठ हिंदी कहानियां, लेख और प्रेरणादायक विचार के विजिट करें- हिंदी चौक डॉट कॉम
Awesome (y)
Thanks, please subscribe our blog and get regular update on your email.
Sir delhi minimum wages Supreme court case ka number kya hi