PM Sannidhi Yojana Apply kaise kare (स्ट्रीट वेंडर 10,000 Loan Scheme)

केंद्र सरकार ने 1 जून 2020 को केंद्रीय केबिनेट की बैठक स्वनिधि योजना को शुरू करने का फैसला लिया है. जिसके तहत पुरे देश के देश के रेहड़ी और पटरी वालों (छोटे सड़क विक्रेताओं) को स्वरोजगार शुरू करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 10,000 तक एक लोन मुहैया कराया जायेगा. आज हम अपने इस पोस्ट के माध्यम से PM Sannidhi Yojana Apply kaise kare (स्ट्रीट वेंडर 10,000 Loan Scheme) की पूरी जानकारी स्टेप बाई स्टेप देने जा रहे हैं.

PM Sannidhi Yojana Apply kaise kare | पीएम स्वनिधि योजना

देश में लॉकडाउन के बाद से स्ट्रीट वेंडर को रेहड़ी पटरी लगाने पर रोक है. वो लोग शहर व् गाँव में फल, सब्जी, चाय, चाट-पकौड़े, कपड़े से लेकर तमाम छोटे बड़े सामान बेचते हैं. असल में वो रोज कमाने और खाने वाले हैं. उनके पास खुद का दुकान खरीदने या किराये पर लेने का पैसा नहीं होता हैं. इसलिए सड़क के किनारे पटरी पर स्वरोजगार करते हैं और अपने परिवार का पेट पालते हैं. यह बात सही हैं कि वो कम पूँजी के व्यापारी हैं और इस दौरान उनकी जमा पूंजी समाप्त हो गई होगी। इस पीएम स्वनिधि योजना (PM Sannidhi Yojana) के तहत उनके रोजगार को शुरू करने का छोटा सा प्रयास हैं.

PM Sannidhi Yojana | PM SvaNidhi Yojana 2020 Loan | पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर (पीएम स्वनिधि) योजना

इस योजना का पूरा नाम पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर (पीएम स्वनिधि) योजना है. केंद्र सरकार के सवनिधि योजना के तहत उनको 10,000 रुपया तक लोन की राशि प्रदान की जायेगी. जिसको उनको 1 वर्ष के अंदर क़िस्त के रूप में लौटना होगा. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह हैं कि इस लोन को चुकाते समय स्ट्रीट वेंडर्स को सात फीसदी का वार्षिक ब्याज सब्सिडी के तौर पर उनके अकाउंट में सरकार की ओर से जमा किया जायेगा. अगर आप भी इस लोन के इक्छुक हैं तो इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं. जिसके बारे में अगर आप जानना चाहते हैं तो हमारे इस पोस्ट को अंत तक ध्यान से पढ़ें.

Overview of PM Sannidhi Rs. 10000 Scheme Details | स्ट्रीट वेंडर 10,000 Loan Scheme

Name of GovernmentCentral Government
Name of SchemePM SvaNidhi/Sannidhi Yojana
(प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना)
Launched byPM Narendra Modi
Apply DateJun-20
BeneficiaryStreet Vendors, Small Shopkeeper
(ठेले या रेहड़ी-पटरी लगाने वाले, छोटे दुकानदारों)
ObjectiveProviding loans at a cheaper rate
Loan Amount10,000 Rupees
Total Budgets5000 करोड़
Application ProcessOnline Mode
No. of Beneficiary50 Lakh Street Vendors
Official Websitewww.pmsvanidhi.mohua.gov.in

PM Sannidhi apply online >> https://pmsvanidhi.mohua.gov.in/Login

PM SVANidhi Mobile App | PM Sannidhi yojana online registration

पीएम स्वनिधि योजना के तहत केंद्र सरकार के शहरी एवं आवास मंत्रालय ने एक सवनीडीह अप्प लॉन्च किया हैं. जिसके बाद आप भले ही किसी भी राज्य में रहते हो. आप डायरेक्ट लिंक के माध्यम से अपने स्मार्ट फ़ोन पर अप्प डाउनलोड कर खुद के रोजगार के लिए लोन पाने के लिए घर बैठे आवेदन दे सकते हैं.नया ऐप स्ट्रीट वेंडर्स के लोन एप्लिकेशन की सोर्सिंग और प्रोसेसिंग के लिए विकसित किया गया है. यह पीएम Svanidhi ऐप बैंकिंग संवाददाताओं (बीसी) और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) / माइक्रो-फाइनेंस इंस्टीट्यूशंस (MFI) के एजेंटों जैसे LI के फील्ड अधिकारियों को सुविधा प्रदान करेगा.

PM Sannidhi Yojana Apply Online | प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना Loan Online Apply | Eligibility

सर्वश्रेष्ठ हिंदी कहानियां, लेख और प्रेरणादायक विचार के विजिट करें- हिंदी चौक डॉट कॉम 

 

इस योजना के वह व्यक्ति अप्लाई कर सकता हैं जो स्ट्रीट वेंडर हो. वह व्यक्ति जो अपनी जीविका चलाने या परिवार पालने के लिए सड़क किनारे कुछ भी बेचता हो. ये सभी लोग स्ट्रीट वेंडर की श्रेणी में आते हैं और इस योजना के तहत अप्लाई कर सकते हैं. केंद्र सरकार ने घोषणा की हैं कि इस योजना के तहत लगभग 50 लाख स्ट्रीट वेंडर को लाभ दिया जायेगा. जिसके लिए सरकार ने तक़रीबन 5000 करोड़ रुपए की व्यवस्था की है. स्वनिधि योजना के पात्र लाभार्थी निम्न होंगे-

  • नाई (बाल कटाने वाले)
  • जूता गांठने वाले (मोची)
  • पान की दूकानें (पनवाड़ी)
  • कपड़े धोने की दूकानें (धोबी)
  • सब्जियां बेचने वाले
  • फल बेचने वाले
  • रेडी-टू-ईट स्ट्रीट फूड
  • चाय का ठेला या खोखा लगाने वाले
  • ब्रेड, पकौड़े व अंडे बेचने वाले
  • फेरीवाले जो वस्त्र बेचते हैं
  • किताबें/स्टेशनरी लगाने वाले
  • कारीगर उत्पाद, इत्यादि सभी लोग शामिल हैं जो वस्तुओं और सेवाओं की आपूर्ति करते हैं। शहरी / ग्रामीण क्षेत्र दोनों शामिल है.

इस योजना की मुख्य बातें – Important Points

  • आपको इस योजना(Scheme) के तहत लोन लेने के लिए कोई भी गारंटी की जरूरत नहीं होगी
  • आप घर बैठे वेबसाइट(Website) या मोबाइल ऐप (App) के द्वारा आवेदन कर सकते हैं.
  • पहली बार लोन टाइम पर चुकाने पर दूसरी बार ज्यादा लोन ले सकते है.
  • समय से पहले कर्ज चुकाने पर 7 फीसदी की ब्याज सब्सिडी 7% प्रदान की जायेगी.
  • लोन लेने वालो को 6 माह से किया जायेगा सब्सिडी का भुगतान.
  • डिजिटल लेनदेन या भुगतान करने पर मासिक कैशबैक की सुविधा दी जाएगी.

PM Sanidhi scheme online apply | स्वनिधि योजना में आवेदन कैसे करे ?

अगर आप स्ट्रीट वेंडर हैं और आप PM Sanidhi scheme के तहत 10, 000 का लोन लेने के इक्छुक हैं. इसके लिए आप घर बैठे कुछ स्टेप्स को फॉलो कर ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) दे सकते हैं. आवेदन करने से पहले हमारे पोस्ट को अच्छी तरह से पढ़ लें ताकि आवेदन करने में कोई असुविधा न हो.

  • अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. इसके लिए आप यहाँ क्लिक करें. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर होम पेज खुल जायेगा.
  • इस होम पेज पर आपको Planning to Apply for Loan का ऑप्शन दिखाई देगा. जिसके बाद Planning to Apply for Loan के सेक्शन सभी 3 स्टेप्स को ध्यान से पढ़ कर आगे बढ़ना है और View More के बटन पर क्लिक करना होगा.
  • अब आप जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा. इस पेज पर आपको View / Download Form के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. जिसके बाद आपके सामने स्वनिधि योजना के फॉर्म का पीडीएफ पेज खुल जायेगा.
  • आप इस योजना की पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते है. एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आपको इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी आपको भरनी हो. इसमें सभी कॉलम को सही-सही भरने के बाद एप्लीकेशन के साथ अपने सभी जरुरी दस्तावेज़ों को अटैच करना होगा.
  • इसके बाद आपके एप्लीकेशन फॉर्म को नीचे बताये गए संस्थानों में जाकर जमा करना होगा. नीचे संस्थानों की सूची दिखाई गयी है.

लोन देने वाले संस्थानों की सूची कैसे देखे ?

  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा. इस होम पेज पर आपको नीचे View More के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको Lenders List का विकल्प दिखाई देगा.
  • आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा. विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगले पेज पर आपके सामने बैंक की सूचि खुल जाएगी.
  • इस सूची को देखने के बाद आप जिसमे चाहे वहाँ जाकर अपना एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर सकते है.

अपनी सर्वेक्षण स्थिति / सड़क विक्रेता सर्वेक्षण खोज की जाँच करें?

  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा. इस होम पेज पर आपको नीचे view more के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर अगला पेज खुल जायेगा.  इस पेज पर आपको Vendor Survey List का विकल्प दिखाई देगा.
  • आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा. विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक फॉर्म खुलकर आ जायेगा. आपको इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे राज्य का नाम, शहरी स्थानीय निकायों (ULB), Street Vendor यानि अपना नाम, पिता / पत्नी / पति का नाम, मोबाइल नंबर, certificate of vending no. आदि भरनी होगी.
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको Search  के बटन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद अपनी सर्वेक्षण स्थिति / सड़क विक्रेता सर्वेक्षण खोज की जाँच कर सकते है.

पीएम स्वनिधि मोबाइल ऍप डाउनलोड कैसे करे?

  • जैसे की आप सभी लोग जानते है कि आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने 29 जून 2020 को http://pmsvanidhi.mohua.gov.in/ वेबसाइट को पहले ही लॉन्च कर दिया है. अब MoHUA ने PM Svanidhi मोबाइल ऐप लॉन्च किया है.
  • देश के लोग इस मोबाइल ऍप डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने एनरोइड मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा.
  • गूगल प्ले स्टोर पर जाने के बाद आपको सर्च बार में पीएम स्वनिधि ऍप को सर्च करना होगा और फिर आपको  इन्टॉल के बटन पर क्लिक करना होगा.
  • Google Play Store से PM Svanidhi Mobile App डाउनलोड करने का सीधा लिंक जल्द ही यहां अपडेट किया जाएगा. उसके बाद आप बड़ी ही आसानी से इस योजना का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

How to Apply Online for Sva-Nidhi Yojana 10000 Loan

Step 1: आप SVA Nidhi Yojana या ऐप के Official Website पर लॉगिन करें pmsvanidhi.mohua.gov.in

Step 2: अब होम पेज पर “Apply Now”.पर क्लिक करें

Step 3: अब इसके बाद पूरा फार्म को भरें और मांगे गए डॉक्यूमेंट को अपलोड करें।

Step 4: फार्म को पूरा भरने के बाद Submit button को क्लिक करते ही आपका रेजिस्टशन सफलता पूर्वक जमा हो गया

Step 5: अब आपका डिटेल वेरिफिकेशन के बाद आपके बैंक अकाउंट में अप्लाई किये लोन की राशि क्रेडिट हो जायेगी। जो कि अधिकतम Rs. 10000 तक हो सकती हैं.

अगर आपका इसका बाद भी कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हैं. हम इसका जल्द से जल्द जवाब देने की कोशिश करेंगे.

FAQ –

Q. पीएम स्वनिधि योजना की शुरुआत कब की गई?

Ans. इस योजना की घोषणा 14 मई 2020 को की गई है. आधिकारिक शुरुआत 2 July से होगी.

Q. स्वनिधि योजना के तहत किसे लाभार्थी माना जाएगा?

Ans: सभी स्ट्रीट वेंडर, नाई, फल और सब्जी विक्रेता, स्ट्रीट फूड, टी कार्ट आदि को स्वनिधि योजना के तहत लाभार्थी माना जाएगा.

Q. मैं एक हॉकर हूं जो कपड़े बेचता है क्या मुझे सेवा निधि योजना के तहत लाभार्थी माना जाएगा?

Ans. हां, यदि आप फेरीवाले हैं और इसे सड़क पर बेचते हैं तो आपको इस योजना के तहत लाभार्थी माना जाएगा.

Q. मैं अधिकतम कितनी ऋण राशि प्राप्त कर सकता हूं?

Ans. आप अधिकतम 10 हजार रुपये का ऋण ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें-

Share this

Join Telegarm

Leave a Comment

error: Content is protected !!