Security Guard Salary प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड वेतन कितना

Security Guard Salary in India: सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने वाले लोग अपनी सैलरी के बारे में पूछते रहते हैं। जिसके बाद हम आपको बताना चाहेंगे कि सिक्योरिटी गार्ड को न्यूनतम 26,910 रुपया तक सैलरी देने का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। आइये जानते हैं कि किसको कितना सैलरी मिलना चाहिए?

Security Guard Salary in India

Security Guard Salary: अगर आप देश के किसी भी राज्य में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करते हैं। ऐसे में आपको अधिकतम 26,910 रुपया तक मासिक सैलरी देने का प्रावधान है। जो कि किसको और कहां काम करने वाले सिक्योरिटी गार्ड को मिल सकता है। हम साथ ही जानेगे कि अलग-अलग जगहों पर काम करने वाले सिक्योरिटी गार्ड को कम से कम कितना न्यूनतम वेतन मिलना चाहिए?

प्राइवेट सुरक्षा सिक्योरिटी गार्ड का वेतन

भारत में सिक्योरिटी गार्ड की सैलरी कितनी है। आपको यह जानने के लिए सबसे पहले यह देखना होगा कि आप किस सरकार के अधीन काम करते हैं। देश में आप या तो राज्य सरकार या फिर केंद्र सरकार के अधीन काम करते हैं। जिसमें कुछ कंडीशन को छोड़कर आपको सम्बंधित सरकार के द्वारा आपको न्यूनतम मजदूरी से कम नहीं दिया जा सकता है। जिसके बाद ही आपको स्पष्ट हो पायेगा कि आपको कितना सैलरी मिल सकता है।

राज्य सरकार के अंतर्गत सिक्योरिटी गार्ड की सैलरी

अगर आप किसी भी राज्य में किसी भी प्राइवेट कंपनी, दुकान, होटल, रेस्टोरेंट, सिनेमा घर या किसी भी वाणिज्यिक संस्थान में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करते हैं। ऐसे में आप उस राज्य सरकार के शॉप एंड इस्टैब्लिशमेंट एक्ट के अंडर आते हैं। आपके लिए आपकी राज्य सरकार हर 5 साल पर न्यूनतम वेतन निर्धारित करती हैं। जिससे कम आपको आपका नियोक्ता/मालिक/कंपनी नहीं दे सकता है।

अगर आप Arms के साथ ड्यूटी करते हैं तो आपको उच्च कुशल और बिना Arms के साथ ड्यूटी करने वालों को कुशल श्रेणी के न्यूनतम वेतन से कम भुगतान नहीं किया जा सकता है।

केंद्र सरकार के अंतर्गत सिक्योरिटी गार्ड की सैलरी?

अगर आप केंद्र सरकार के अधीन किसी मंत्रालय, विभाग, पीएसयू आदि में किसी ठेकदार/मैनपावर एजेंसी के द्वारा सिक्युरिटी गार्ड के रूप में काम करते हैं। ऐसे में आपके लिए चीफ लेबर कमिश्नर (सेंट्रल) के द्वारा निर्धारित Central Sphere Minimum Wages से कम भुगतान नहीं किया जा सकता है।

अगर आप Arms के साथ ड्यूटी करते हैं तो आपको उच्च कुशल और बिना Arms के साथ ड्यूटी करने वालों को कुशल श्रेणी के न्यूनतम वेतन से कम भुगतान नहीं किया जा सकता है।

Central Government Security Guard Salary/Month

Category of Security Guard A Area B Area C Area
Without Arms 24804 22568 19214
With Arms 26910 24804 22568

 

अगर आप किसी सेंट्रल गवर्नमेंट के मंत्रालय, विभाग, पीएसयू के अंतर्गत रेलवे, एयरपोर्ट, आईआरसीटीसी, पोस्ट ऑफिस, FCI, Bhel, AIIMS, एसबीआई, पंजाब नेशनल बैंक, कनेरा आदि में सिक्योरिटी गार्ड का काम करते हैं तो आपको उपरोक्त कैटेगरी और एरिया के अनुसार न्यूनतम वेतन से कम भुगतान नहीं किया जा सत्ता है।

Security Guard Salary प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड वेतन कितना

न्यूनतम वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा

यही नहीं बल्कि आपको हर साल दो बार मंहगाई भत्ता का भी लाभ दिया जाता है। जिसकी जानकारी हम आपको अपने ब्लॉग के माध्यम से समय समय पर देते हैं। अगर आपको उपरोक्त दर से न्यूनतम वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है। ऐसे में आप अपने एरिया के सम्बंधित लेबर कमिश्नर ऑफिस में लिखित शिकायत कर सकते हैं। जहां आप दस गुणे हर्जाने की मांग कर सकते हैं।

Notification PDF Download Here

यह भी पढ़ें-

Share this

4 thoughts on “Security Guard Salary प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड वेतन कितना”

  1. नमस्कार सर जी,
    हम 03 गार्ड नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के दफ्तर में प्राइवेट गार्ड की 08घंटे की ड्यूटी करते है और हम बिना weapon के ड्यूटी करते है, तो पिछले 03वर्षो से हमें 20,300 ₹ के हिसाब से वेतन दिया जा रहा है. किर्प्या हमारी मदद करे और बताए की हमें क्या करना चाहिए.
    धन्यवाद

    Reply
    • हमारे इसी पोस्ट में यूट्यूब वीडियो का लिंक है, उसमें पूरी जानकारी दी गई है.

      Reply
  2. Sar main Mumbai security guard mein kam karta hun kya mere payment Kitna hona chahie contraction mein

    Reply

Leave a Comment