epfo se kitna pension milta hai– अगर आप किसी कंपनी में काम करते होंगे तो आपने EPFO के बारे में अवश्य जानकारी होगी। सरकार के द्वारा कर्मचारी को आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इसकी स्थापना की है। जिसको आज के समय में सबसे सुरक्षित निवेश माना जाता है। यही नहीं बल्कि यह लम्बी अवधि के लिए बेहतर विकप्ल भी है। पीएफ के तरफ से कर्मचारियों को रिटारमेंट के बाद पेंशन की भी सुविधा दी जाती है। जिसके तहत हम जानेंगे कि आपको कितना पेंशन मिलेगा।
epfo se kitna pension milta hai
अगर आप किसी ऐसी कंपनी या संस्थान में काम करते हैं जहां 20 या 20 से अधिक कर्मचारी है। ऐसे में आपके नियोक्ता की जिम्मेवारी बनती है कि वह ईपीएफओ विभाग के पास खुद रजिस्टर्ड हो और आपका पीएफ का खाता खुलवाए। जिसके बाद आपके सैलरी (बेसिक+डीए) का 12 फीसदी आपके सैलरी से काट कर पीएफ खाते में जमा करेगा। जिसके बाद ठीक उतना ही अपने तरफ से यानी 12 फीसदी आपके पीएफ खाते में जमा करेगा। जो कि आपके पीएफ खाते में डबल पैसा जमा होगा।
आपके पीएफ के इसी राशि का एक भाग EPS यानी कर्मचारी पेंशन योजना में जाता है, जो आगे चलकर रिटायरमेंट के बाद पेंशन के रूप में वापस मिलता है। जिसके बारे में आज जानेंगे कि आपको कितना पेंशन मिलेगा।
कर्मचारी के वेतन का 12% पीएफ में योगदान करते हैं। जिसमें एम्प्लायर कंट्रीब्यूशन का 12% में से 8.33% हिस्सा कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) में जबकि जबकि शेष 3.67% कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) में जाता है। जिसके आधार पर ही आपका पीएफ पेंशन निर्धारित होता है।
पीएफ पेंशन कब मिलता है
किसी भी कर्मचारी को पीएफ पेंशन पाने के लिए कम से कम 10 साल नौकरी करनी होती है। अब चाहे एक कंपनी में हो या अलग-अलग कम्पनी में कुल मिलकर 10 साल की सर्विस पूरा करनी होती है। उनकी सर्विस के दौरान पैसा जमा होने से ही रिटारमेंट के बाद पेंशन का लाभ मिलता है। आपको पेंशन कितना मिलेगा इसके लिए ईएपीएफओ ने खुद ही एक कॅल्क्युलेटर बनाया है। जिसका फार्मूला पेंशन योग्य वेतन और पेंशन के लिए सर्विस से तय होता है, जो कि कम से कम 10 साल होनी चाहिए।
अब रही बात कि पेंशन योग्य वेतन क्या है तो पेंशन योग्य वेतन आपकी आखिरी 60 दिनों की सैलरी का औसत होता है, बाकी अवधि आपके कंट्रीब्यूशन का साल हुआ।
ईपीएफओ पेंशन कैलकुलेटर कैसे करें
मासिक पेंशन = (पेंशन योग्य वेतन × पेंशन योग्य सेवा) / 70
कितना मिलेगा
मान लीजिए किसी कर्मचारी का पेंशन योग्य वेतन 15,000 रुपये है और उसने कुल 10 वर्ष तक नौकरी की है। ईपीएस पेंशन के निर्धारित फॉर्मूले के अनुसार उसकी मासिक पेंशन 2,143 रुपये बनती है। गणना इस प्रकार की जाती है:
मासिक पेंशन = (पेंशन योग्य वेतन × सेवा के वर्ष) / 70
यानी (15,000 × 10) / 70 = 2,143 रुपये प्रति माह
EPFO Se Kitni Pension Milti Hai यह है इसका पूरा कैलकुलेशन
यह उदाहरण 10 साल की सेवा और 15,000 रुपये के वेतन के आधार पर दिया गया है। आपकी सैलरी कितनी है और आपने कितने वर्षों तक ईपीएस में योगदान किया है, उसी के अनुसार आपकी वास्तविक पेंशन राशि तय होती है। सेवा अवधि जितनी अधिक होगी और वेतन जितना अधिक होगा, पेंशन की राशि भी उतनी ही बढ़ेगी।
यह भी पढ़ें-
- EPF rules change June 2021 यह काम कर लें, नहीं तो पीएफ खाता बंद समझिए?
- Central Government hike variable DA, इसका लाभ किन कर्मचारियों को मिलेगा?
- पीएफ क्या है? जरुरत पड़ने पर कब, कहां और कैसे शिकायत करें, पूरी डिटेल जानकारी
- PF Balance kaise check karen, जाने 7 तरीका | How to check PF Balance