EPF Rules Change June 2021 यह काम कर लें, नहीं तो पीएफ खाता बंद

अगर आपके पास EPF अकाउंट है तो आपको EPFO विभाग द्वारा जारी लेटेस्ट उपडेट की जानकारी होनी चाहिए। अब पीएफ का नियम 1 जून 2021 से बदलने (EPF rules change June 2021) जा रहा है। जिसके लिए EPFO ने सभी मेंबर्स के लिए एक मैसेज जारी किया है। इस मैसेज के अनुसार अपने PF अकाउंट में उपडेट नहीं किया तो आपके पीएफ खाते में पीएफ का बैलेंस जमा नहीं हो पायेगा। आइये हम जानते है कि आखिर वह उपडेट क्या है और कैसे अपने अकाउंट में बदलाव करें?

EPF rules change June 2021

अगर आप यूनिफाइड मेंबर पोर्टल पर लॉगिन करेंगे तो आपको एक नया मैसेज देखने को मिलेगा। जिसमें लिखा है कि अब ECR दाखिल करने के लिए आधार अनिवार्य है। जिसके साथ एक पीडीएफ का लिंक दिया गया है। जिसको क्लिक कर आप पुरे मैसेज को पढ़ सकते हैं। पीएफ विभाग ने नए बदलाव के लिए सामाजिक सुरक्षा संहिता – 2020 की धारा 142 लागू होना बताया है। जिसके बाद बिना आधार कार्ड लिंक वाले खाते में ईसीआर (ECR) दाखिल करने की इजाजत नहीं होगी।

Aadhaar mandatory for pf notification in Hindi

अब आइये हम इसको बहुत ही साधारण भाषा में समझते हैं। हर महीने एम्प्लायर के द्वारा आपकी सैलरी से पीएफ कंट्रीब्यूशन के रूप में कटौती की जाती है। जितना पैसा आपका कटता है ठीक उतना ही पैसा एम्प्लायर के द्वारा आपके पीएफ अकाउंट में जमा करना होता है। EPFO विभाग के तरफ से निर्देश है कि 1 जून 2021 के बाद अगर कोई पीएफ खाता आधार से लिंक नहीं होगा या UAN आधार वेरिफाइड तो ऐसे अकाउंट का ECR नहीं भरा जा सकेगा। ऐसे में आपके पीएफ खाते में पैसा ही जमा नहीं हो पायेगा। इसके लिए अब आपने UAN नंबर के साथ आधार नंबर को लिंक करना जरुरी कर दिया गया है।

Social Security Code – 2020 की धारा 142 क्या है?

देश में Social Security Code – 2020 की धारा 142 को 3 मई से लागू किया गया है. जिसके तहत श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने मजदूरों को विभिन्न सामाजिक सुरक्षा स्कीमों का लाभ देने के लिए डेटाबेस बनाया है. केन्द्रीय श्रम एवं रोज़गार मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संतोष गंगवार के अनुसार अंतर-राज्यीय प्रवासी मज़दूर केवल आधार कार्ड के विवरण के माध्यम से अपने आप को इस पोर्टल पर पंजीकृत कर सकता है।

UAN Number me aadhar card link kaise kare

अब ऐसे में अगर आपने अभी तक अपने पीएफ अकाउंट में आधार नंबर उपडेट नहीं किया है तो आपके पीएफ अकाउंट के Balance पर फर्क पड़ सकता है। अब आप जरूर जानना चाहेंगे कि घर बैठे पीएफ अकॉउंट में आधार कैसे ऐड करें? आपको इसके लिए सबसे पहले अपने पीएफ अकाउंट का UAN एक्टिवट करना होगा। जिसके बाद कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो कर अपने UAN नंबर के साथ आधार ऐड कर सकते हैं जो कि निम्न प्रकार से है-

  • आपको EPFO की ऑफिसियल वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर लॉग इन करना होगा।
  • आपको यहाँ online service टैब पर e-KYC Portal पर क्लीक करना होगा।
  • जिसके बाद एक नया पेज link UAN Aadhar खुलेगा।
  • आप link UAN Aadhar पर क्लीक करेंगे तो यहाँ आपको अपना UAN नंबर दर्ज करना होगा।
  • अब आपके UAN में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी दिख जाएगा।
  • जिसके बाद आपको generate OTP बटन पर क्लीक करना है।
  • जिसके बाद ओटीपी को confirm OTP दर्ज कर अपना जेंडर Select करना होगा।
  • आपने आधार नंबर दर्ज कर ‘using mobile/email based OTP” को सलेक्ट करना है।
  • जिसके बाद कैप्चा कोड को लिखकर Submit बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद हमारा आधार नंबर UAN नंबर से सफलतापूर्वक लिंक हो जायेगा।

उमंग एप्प से PF से आधार लिंक कैसे करें?

आप चाहें तो उमंग APP की मदद अपने UAN में आधार नंबर लिंक कर सकते हैं. जिसके लिए आपको निम्न स्टेप को फॉलो करना होगा-

  • आप सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से उमंग एप डाउनलोड करें।
  • इस अप्प के ओपन करें और EPFO ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आप इसके e-KYC Services टैब पर क्लिक करें।
  • आपको इसके बाद Aadhar seeding ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आप अपना UNA Number दर्ज कर Aadhar Number और जेंडर संबंधी जानकारियां दर्ज करें।
  • आपके UAN Number के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP जायेगा।
  • आप मोबाइल पर प्राप्त ऑप्ट सबमिट करें।
  • जिसके बाद आपके Aadhar से यूएएन नंबर से लिंक हो जाएगा।

यह भी पढ़ें-

Share this

2 thoughts on “EPF Rules Change June 2021 यह काम कर लें, नहीं तो पीएफ खाता बंद”

Leave a Comment