Minimum Wages in Gujarat April 2021 | गुजरात न्यूनतम मजदूरी अप्रैल 2021

गुजरात सरकार ने प्राइवेट कमचारियों के मंहगाई भत्ता में वृद्धि की है। जिसके तहत उनको 1 अप्रैल 2021 से बढ़ा न्यूनतम वेतन की दर से मिलेगा। जिससे कि गुजरात राज्य के अंदर किसी दुकान, होटल, रेस्टोरेंट, सिनेमा घर या किसी भी वाणिज्यिक संस्थान में काम करने वाले कमचारियों को लाभ मिलेगा। आइये हम जानते हैं कि गुजरात न्यूनतम मजदूरी अप्रैल 2021 (Minimum Wages in Gujarat April 2021) कितना बढ़ाया गया है?

Minimum Wages in Gujarat April 2021

गुजरात सरकार के तरफ से लेबर विभाग ने 09 अप्रैल 2021 को नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके अनुसार राज्य में शॉट एंड इस्टैब्लिशमेंट एक्ट के अंतर्गत काम करने वाले कर्मचारियों के मंहगाई भत्ते में वृद्धि होगा। आपको बढ़े हुए सैलरी के लाभ 01 अप्रैल 2021 से मिलेगा। जिसमें अलग-अलग कैटेगरी के अनुसार अलग-अलग वेतन (Minimum Wages) का दर होगा।

गुजरात न्यूनतम मजदूरी अप्रैल 2021 | What is the new minimum wage for 2021?

अगर आप इस नोटिफिकेशन को देखें तो पुरे गुजरात को जोनवाइज बांटा गया है। अगर आपकी कंपनी/संस्थान/उधोग मुनिसिपलिटी एरिया में स्थित है तो आपको जोन -1 में माना जायेगा। इसके विपरीत अगर आप मिनिसिप्लिटी एरिया के बाहर वाले क्षेत्र में स्थित किसी कंपनी/संस्थान/उधोग आदि में कार्यरत है तो आप जोन -2 में माने जायेंगे। जिसके बाद हम जानते हैं कि आपका गुजरात न्यूनतम मजदूरी अप्रैल 2021 कितना होगा?

Minimum Wages in Gujarat April 2021 to September 2021 notification

Class of EmploymentZoneBasic Per DayVDA Per DayTotal Per DayTotal Per Month
UnskilledZone I27672.2348.29053.2
UnskilledZone II26872.2340.28845.2
Semi-SkilledZone I28472.2356.29261.2
Semi-SkilledZone II27672.2348.29053.2
SkilledZone I29372.2365.29495.2
SkilledZone II28472.2356.29261.2

अगर आप अपनी सैलरी चेक करना चाहते हैं कि आपको न्यूनतम वेतन की दर से मिलता है कि नहीं? इसके लिए आपको यह देखना होगा कि उपरोक्त दर के बराबर आपको वेतन का भुगतान किया जा रहा है कि नहीं। उपरोक्त न्यूनतम वेतन = बेसिक सैलरी+मंहगाई भत्ता है। आपके मासिक वेतन दर में 26 से भाग देकर 1 दिन का वेतन कैलकुलेट कर सकते हैं।

Gujarat latest minimum wages April 2021 | Latest Minimum Wages in Gujarat 2021

सर्वश्रेष्ठ हिंदी कहानियां, लेख और प्रेरणादायक विचार के लिए विजिट करें - HindiChowk.Com

अब अगर आपको 01 अप्रैल 2021 से उपरोक्त दर से कम वेतन का भुगतान किया गया है। ऐसे में आप अपने एरिया के लेबर कमिश्नर ऑफिस में लिखित शिकायत कर सकते हैं। आप अपनी शिकायत में आपको न्यूनतम वेतन से जितना कम वेतन मिल रहा, उसके दस गुणे हर्जाने की मांग कर सकते हैं।

अगर आप गुजरात राज्य में स्थित किसी सेंट्रल गवर्नमेंट के विभाग/मंत्रालय/पीएसयू आदि में कॉन्ट्रैक्ट/आउटसोर्स कैज़ुअल वर्कर के रूप में काम करते हैं। ऐसे में आपको सेंट्रल गवर्नमेंट के द्वारा जारी सेंट्रल स्फीयर न्यूनतम वेतन अप्रैल 2021 के दर से मिलेगा। यदि आप गुजरात में रेलवे, एयरपोर्ट, पोस्ट ऑफिस, आईएआरसीटीसी, सेल, भेल आदि किसी भी सेंट्रल गवर्नमेंट के डिपार्टमेंट में कॉन्ट्रैक्ट/आउटसोर्स कैज़ुअल वर्कर में काम करते हैं तो आपको सेंट्रल स्फीयर के दर से मिलेगा।

यह भी पढ़ें-

Share this

Leave a Comment

error: Content is protected !!