UAN Number Kaise generate Karen, यूएनए नंबर को कैसे Activate करें

अगर आपके पास पीएफ अकाउंट नंबर (EPF Account) है तो आप UNA Number के बारे में जरूर सुने होंगे. इससे आपको बहुत सारे फायदे है. एक तरह से कहें तो इसकी मदद से आप पीएफ अकाउंट से जुड़ी अपनी सभी समस्या का समाधान ऑनलाइन पा सकते हैं. आइये हम अपने इस पोस्ट में जानते हैं कि यूएएन नंबर क्या हैं और UAN Number kaise generate karen और यूएनए नंबर कैसे Activate करें?

UAN Number Kaise generate Karen

EPFO द्वारा सभी EPF खाताधारकों को 12 अंको का UAN Number प्रदान किया जाता है. जिसका फूल फॉर्म – Universal Account Number है और यह यूनिक नंबर होता है. आपके Job बदल जाने के बाद भी यह नंबर नहीं बदलता है. आपको आपने नए कंपनी को केवल UAN Number बताना होता है. एक तरह से दूसरे शब्दों में कहिए तो हर समस्या का एक Solution. आप इसके मदद से पीएफ निकालने, Nominee Add करने से लेकर KYC ऑनलाइन घर बैठे कर सकते हैं. इस नंबर के जरिए Account holder अपने पीएफ का account balance जब चाहे check कर सकता है.

अगर कोई कर्मचारी कभी अपनी नौकरी भी बदलता है, तो भी उसका यूएन नंबर same ही रहता है. आपको (employee को) new number id मिलती हैं. जिसको UAN Number के साथ लिंक करना होता है. आइये हम जानते हैं कि अपना यूएन नंबर कैसे जेनरेट कर सकते हैं (How to generate UAN number).

UAN Number कैसे पता करें?

अगर आपके पास UAN Number नहीं है तो इसको पता करने का 2 बेस्ट तरीका है. आप जब UAN Number पता कर लेंगे. उसके बाद ही UAN Number को Activate कर सकते हैं. जिसके बारे में हम आपको पूरी जानकारी स्टेप बाई स्टेप देंगे.

तरीका नंबर 1 – UAN Number कैसे पता करें?

आप अपना UAN Number कंपनी के एचआर विभाग से पूछ कर पता कर सकते हैं. इसके आलावा आपको यदि Salary Slip दी जाती हैं. उससे भी आपको UAN Number की जानकारी मिल जायेगी.

तरीका नंबर 2 – UAN Number कैसे पता करें?

अगर इसके बाद भी आपको अपने UAN Number की जानकारी नहीं मिल पाती है तो इसको हम खुद से Generate कर सकते हैं. मगर इसके लिए आपके पास पीएफ अकाउंट नंबर, आधार कार्ड, पैन नंबर, रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (PF Account के साथ) की जरुरत होगी. जिसके बाद आप अपना UAN Number खुद से जेनेरेट कर सकते है.

● UAN number जेनरेट करने के लिए सबसे पहले आपको यूएन मेंबर पोर्टल पर जाना होगा.
● आपको यहां पर important links में know your uan पर क्लिक करना है.
● अगले step में आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा कॉड डाल देना है, उसके बाद आपके पास एक otp का मैसेज आएगा.
● अपना otp आप enter otp वाले कॉलम में डाल दे.
● फिर आपको कैप्चा कोड कैप्चा कोड वाले कॉलम में Submit करना है और validiate otp option पर क्लिक कर देना है.
● इतना प्रोसेस करने के बाद आपके पास otp validation successful का एक मैसेज आपके मैसेज बॉक्स में आ जायगा.
● इसके बाद आप अपना नाम, जन्म तिथि, आधार Pan Number और पीएफ संख्या दर्ज करें.
● अब आप कैपचा कोड को डाल कर show my UAN पर क्लिक कर दें.
● इन प्रोसेस को करने के बाद आपको पॉप अप विंडो में सभी यूएन नंबर शो हो जाएंगे.

यूएन नंबर कैसे करें एक्टिवेट?

अब आपको यूएन नंबर प्राप्त हो गया है. अब इसको यूज करने के लिए Activate करने की जरुरत होती है. इसको  Activate करने के दो तरीका बताने जा रहे हैं. मगर इसको एक्टिवेट करने से पहले आप UAN Number, EPF Member ID, Aadhar No, Pan, Name, Date of Birth, Mobile No, Email id आदि अपने पास रख लें.

UAN Activation epfo member portal के द्वारा यूएन नंबर एक्टिवेट कैसे करते हैं?

● सबसे पहले आपको UAN portal पर जाना है.
● होम पेज में आपको सबसे नीचे की तरफ activate UAN और know your uan का ऑप्शन दिखेगा.
● आप यहां पर एक्टिवेट यूएन पर क्लिक करें.
● फिर अपना uan number दर्ज करे.
● अगले ऑप्शन में आपको अपनी जानकारी जैसे – नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी हो तो वह भर दीजिए फिर आप कैप्चा कोड भर दीजिए.
● अगले चरण में आपको Get authorization pin पर क्लिक करें.
● अब आपके पास एक otp का मैसेज आएगा.
● इस otp code message को भरने के बाद आपका uan number activate हो जाएगा.
● आपको अब एक uan password भेज दिया जाएगा. अब आप UAN Number और password की मदद से होम पेज में जाकर वहां login कर सकते हैं.

SMS के द्वारा UNA Number को Active कैसे करें (UAN Activation through sms)

आपको अगर EPFO Member Portal द्वारा UAN Number Activate का तरीका जटिल लगता हैं तो आपको साधारण Mobile से SMS भेजकर भी अपना UAN Nuber Activate करवा सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ Simple Steps को फॉलो करना होगा.

आपको अपना UAN Activate करने के लिए अपने पीएफ के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से नीचे लिखा मैसेज टाइप कर 7738299899 पर भेजना होगा-

EPFOHO UAN LAN

यहाँ EPFOHO के बाद Space फिर (UAN) 12 अंकों का UAN Number और फिर Space देकर अंत में <LEN> मतलब जिस भाषा में मैसेज पाना चाहते हैं अपने भाषा का प्रथम तीन अक्षर लिखना है. जैसे –

EPFOHO 1234098765 HIN (हिंदी के लिए)

EPFOHO 1234098765 ENG (अंग्रेजी के लिए)

इस मैसेज का सामान्य चार्ज कटेगा और मैसेज के ही द्वारा आपको एक्टिवेशन की जानकारी मिल जाएगी.

यूएन नंबर करने के फायदे (UAN number Benefits in Hindi)

  • एक से अधिक पीएफ खातो को आप यूएन खाते से जोड़ सकते हैं.
  • अपने पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं.
  • आप इसकी मदद से अपना kyc update भी कर सकते हैं.
  • पीएफ की फ्रेश पासबुक को आप आसानी से download कर सकते हैं.
  • आप ऑनलाइन अपना पीएफ निकाल सकते हैं.

अपनी इस पोस्ट के माध्यम से हमने जाना कि हम कैसे इन साधारण से steps को पूरा करने के बाद अपने UAN Number को generate कर सकते है और उसे कैसे Activate भी कर सकते हैं. अगर आपका पीएफ अकाउंट हैं लेकिन आपने अभी तक अपना यूएन नंबर एक्टिवेट नहीं किया है तो उपरोक्त माध्यम से आज ही अपना uan number activate करे. इसके साथ ही इस जानकारी को अपने साथियों के साथ शेयर करें.

यह भी पढ़ें-

Share this

6 thoughts on “UAN Number Kaise generate Karen, यूएनए नंबर को कैसे Activate करें”

  1. सर क्या job में रहते हुए हम अपना PF निकल सकते हैं ?

    Reply
    • नहीं, आप एडवांस के लिए अप्लाई कर सकते हैं

      Reply
  2. Name -ashok kumar.pf no mh/2000732003. This pf no from 2010.not add adhar or mobile no. Sir please add adhar or mobile no. Please genrate uan no.

    Reply

Leave a Comment