Sahara India Refund Portal 10 Lakhs क्लेम करने से पहले जानें

Sahara India Refund Portal 10 Lakhs – सहारा इंडिया का पैसा वापसी का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आया हूँ। आपको बता दें कि सहारा रिफंड पोर्टल पर अब 10 लाख तक वापसी की खबर आ रही है। आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे कि आपका पैसा कैसे और कब तक मिलेगा।

Sahara India Refund Portal 10 Lakhs क्लेम

सहारा इंडिया के नाम पर देश भर में बहुत बड़ा स्कैम चल रहा था। सुरजीत श्यामल ने न केवल इसका भंडाभोड़ किया बल्कि उनके आह्वान पर पुरे देश के जमाकर्ताओं ने सहारा इंडिया के नाम पर पैसा जमा करना बंद किया। जिसके बाद सुरजीत के बताने पर दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर देश के लाखों लोगों ने सेंट्रल रजिस्ट्र्रार को क्लेम भेजना शुरू किया। जिसके फलस्वरूप भारत सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट से 5000 करोड़ सहारा सेवी रिफंड खाते से सेन्ट्रल रजिस्ट्रार लाया जाता है। अमित शाह ने उस पैसा के वापसी के लिए एक रिफंड पोर्टल 18 जुलाई 2023 को लांच किया था।

Sahara India Claim 10 Lakhs in Hindi

अमित शाह के द्वारा सहारा रिफंड पोर्टल पर आवेदन करने वाले को पहली बार 45 दिन में 10 हजार रुपया देने का वादा किया था। मगर उनका वादा हवा हो गया और सहारा रिफंड पोर्टल पर 1 करोड़ 21 लाख लोगों के क्लेम में तकरीबन 1 करोड़ 19 लाख लोगों का क्लेम रिजेक्ट कर दिया गया। जिसके बाद उनके लिए एक फिर से रीसब्मिशन पोर्टल लाया गया। जिस पर क्लेम करने का निम्न प्रकार से रोक लगाया गया –

कुल दावा राशि से
₹ 1,00,000 तक 14th मई , 2024 से आगे
₹ 5,00,000 तक 20th मई, 2024 से आगे
₹ 10,00,000 तकनया 19th नवंबर, 2025 से आगे
₹ 10,00,000 से अधिक बाद मे सूचित किया जाएगा

 

आपको बता दें कि 14th मई , 2024 से 1 लाख तक वाले जमाकर्ता रिक्लेम कर सकते थे। जबकि 20th मई, 2024 से 5 लाख तक वाले जमाकर्ताओं के लिए रिक्लेम शुरू किया गया। अब 19 नवंबर 2025 से 10 लाख तक वाले जमाकर्ता रिक्लेम कर सकते हैं। अब आप रिक्लेम करने से पहले यह जरूर जानना चाहेंगे कि आखिर रिक्लेम के बाद कितना पैसा मिलेगा, या अभी तक कितनों लोगों को पैसा वापस मिला है।

Sahara India Refund Portal 10 Lakhs क्लेम करने से पहले जानें

आप अगर सहारा रिफंड पोर्टल के रीसब्मिशन पोर्टल पर जायेंगे तो आपको ऊपर ही लिखा मिलेगा कि “सीआरसीएस-सहारा रिफंड पोर्टल में प्रस्तुत किए गए आवेदनों को संसाधित किया गया है और पात्र जमाकर्ताओं (जिनके दावों को सत्यापित किया गया) को प्रति आवेदन अधिकतम रुपये 50,000/- या कम का भुगतान किया गया है।” अब ऐसे में जब तक नई सूचना नहीं आती तब तक 10 लाख क्लेम करने वाले को भी 50 हजार तक ही मिलने की संभावना है।

अमित शाह, केंद्रीय सहकारिता मंत्री, भारत सरकार ने लोकसभा में 25 जुलाई 2025 को बताया कि सहारा सहकारी समितियों के 1,35,34,410 जमाकर्ताओं में से 27,33,520 जमाकर्ताओं को 5,139.23 करोड़ रुपये की राशि 23.07.2025 तक वितरित की जा चुकी है और 523.72 करोड़ रुपये की राशि वितरण के लिए उपलब्ध है। ऐसे में सोच समझ कर और रिक्लेम करें और करने से पहले हमारे यूट्यूब वीडियो को जरूर देख लें। जिससे आने वाले समय में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

यह भी पढ़ें-

Share this

Leave a Comment