Purana PF Account Kaise Nikale – अगर आप एक पीएफ मेंबर्स कर्मचारी हैं। अगर आप 2014 से पहले का कोई पीएफ खाता नंबर भूल गए हैं। ऐसे में आपको आपके 15 साल पुराने पीएफ खाता को खोजने का उपाए बताने जा रहे हैं। अगर आपको अपना पुराना पीएफ नंबर याद नहीं है तो इसको खोजने के लिए थोड़ी मशक्क्त करनी पड़ेगी।
Purana PF Account Kaise Nikale, नंबर भूल गए
आपको याद दिला दें कि ईपीएफओ के द्वारा यूएएन नंबर सन 2014 में शुरू किया गया था। पीएफ का यूएनए नंबर 12 अंकों का यूनिक आईडी होता है। जो कि हर पीएफ खाताधारी को अलग-अलग दिया जाता है। जिसके लिए उनके पास पीएफ नंबर जरुरी है। अब ऐसे में आपका Purana PF Account याद नहीं है तो आप अपना पीएफ खाता नंबर कैसे ढूंढ सकते हैं। आइये जानते हैं-
अभी के समय में सरकारी, प्राइवेट या किसी भी संस्थान में काम करने वाले पीएफ खाताधारी कर्मचारियों के लिए UAN जरुरी हो गया है। जो कि ईपीएफओ के द्वारा जारी किया जाता है। अगर कर्मचारी नौकरी भी बदल ले तब भी उसका UAN नंबर वही रहता है। जबकि 2014 से पहले जब UAN की व्यवस्था नहीं थी तब केवल कंपनी स्पेसिफिक पीएफ नंबर होता था। जो उस कंपनी के आधार पर जारी किया जाता था। उस समय हर नई नौकरी के बाद नया पीएफ नंबर बनता था।
पीएफ नंबर ऑनलाइन सर्च
कई बार कर्मचारियों को अपना UAN Number याद नहीं रहता, ऐसी स्थिति में EPFO Portal की मदद से UAN का पता लगाया जा सकता है। EPFO ने पुराने पीएफ खातों को UAN से जोड़ने की सुविधा भी दी है। हालांकि, अगर कर्मचारी को कोई भी जानकारी याद नहीं है तो प्रक्रिया थोड़ी मुश्किल हो सकती है।
यदि किसी PF मेंबर्स व्यक्ति को लगभग 15 साल पुराने PF Account का नंबर याद नहीं है, तो केवल नाम, आधार या अन्य सामान्य विवरणों के आधार पर EPFO की वेबसाइट से उस पुराने PF नंबर को सीधे सर्च करना संभव नहीं होता। दरअसल, EPFO पोर्टल पर उपलब्ध अधिकतर ऑनलाइन सेवाएं और टूल्स UAN पर ही आधारित होते हैं।
15 साल पुराना पीएफ नंबर कैसे निकालें
यह अधिकतर मामलों में देखा गया है कि 15 साल पुराने पीएफ खाते UAN से अपने-आप लिंक नहीं होते, क्योंकि UAN की शुरुआत साल 2014 में हुई थी। ऐसे में पुराने PF नंबर का पता लगाने के लिए कुछ वैकल्पिक तरीकों की मदद ली जा सकती है। जो कि इस प्रकार से है-
1. अगर आपको पुरानी कंपनी का नाम याद हो-
EPFO की वेबसाइट पर जाकर Establishment Search विकल्प का उपयोग करें। कंपनी का नाम या पुराना कोड डालकर सर्च करें। यदि कंपनी का कोड मिल जाए, तो वहां के HR विभाग से संपर्क करके PF डिटेल्स हासिल की जा सकती हैं।
2. अगर पहले से UAN बना हुआ है
यदि आपने 2014 के बाद कभी नौकरी की है, तो संभव है कि आपका UAN जनरेट हो चुका हो। EPFO की वेबसाइट पर जाकर Know Your UAN पर क्लिक करें। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें, OTP प्राप्त करें और फिर नाम, जन्मतिथि, आधार या पैन की जानकारी भरें। अगर पुराना PF अकाउंट लिंक होगा, तो UAN सामने आ जाएगा।
3. नजदीक के EPFO कार्यालय में संपर्क करें
अपने साथ आधार, पैन, पुरानी कंपनी का नाम, जॉइनिंग और छोड़ने की तारीख, या कोई भी पुराना PF से जुड़ा दस्तावेज लेकर EPFO ऑफिस जाएं। वहां अधिकारी अपने रिकॉर्ड के आधार पर पुराने PF नंबर की जानकारी दे सकते हैं। इसके बाद उस PF खाते को UAN से लिंक कराया जा सकता है।
4. पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें-
epfigms.gov.in पोर्टल पर जाकर Inoperative/Old PF Account Details श्रेणी में शिकायत दर्ज करें। कंपनी से जुड़ी जानकारी, आधार आदि विवरण देने पर EPFO की टीम आपको पुराने PF खाते को खोजने में सहायता कर सकती है।
यह भी पढ़ें-
- EPF rules change June 2021 यह काम कर लें, नहीं तो पीएफ खाता बंद समझिए?
- Central Government hike variable DA, इसका लाभ किन कर्मचारियों को मिलेगा?
- पीएफ क्या है? जरुरत पड़ने पर कब, कहां और कैसे शिकायत करें, पूरी डिटेल जानकारी
- PF Balance kaise check karen, जाने 7 तरीका | How to check PF Balance