कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) से जुड़े सभी मेंबर के EPF अकाउंट में KYC का नियम बदल गया है. अगर आपको EPF Account में ऑनलाइन सर्विस का लाभ उठाना हैं. इसके लिए आपके EPF KYC update करना आवश्यक है. आज आपको EPF के नए अपडेट की जानकारी के साथ यह भी बतायेंगे कि आप PF अकाउंट में KYC update कैसे करें?
PF Account me kyc update kaise kare | EPF kyc kya hai
अगर आपके पास पीएफ खाता (EPF Account) हैं. आपने अगर अपना UAN नंबर Activate कर रखा है.जिसके बाद आपको यूनिफाइड मेंबर पोर्टल के ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग करने के लिए पीएफ अकाउंट में KYC Update करना जरुरी प्रावधान है. आप जरूर जानना चाहेंगे कि “EPF kyc kya hai”. आपको पहले बता दें कि KYC का फूल फॉर्म “अपने ग्राहक को पहचानना” (Know Your Customer) है. अगर आपने अपने बैंक अकाउंट में KYC किया है. ऐसे में आपको अच्छी तरह से KYC पता होगा. जिस प्रकार किस के द्वारा बैंक अपने ग्राहक की जानकारी के लिए ID Proof और Address Proof लेता है. उसी प्रकार EPFO Department भी पीएफ मेंबर को KYC के द्वारा कुछ document लेकर वेरीफाई करता है. जिसके बाद ही आप ऑनलाइन सेवा का उपयोग कर सकते है.
EPFO kyc update online | How to EPF KYC update online in Hindi
आपको यूनिफाइड मेंबर पोर्टल पर अपना Bank Account No, PAN Number और Aadhar Card Number को KYC के तहत ऐड करना होता है. जिसको आपके नियोक्ता के द्वारा अप्रूवल करवाना पड़ता हैं. आपके एम्प्लायर के Approval मिलने के बाद आप पीएफ खाताधारक यूनिफाइड मेंबर पोर्टल पर घर बैठे सभी सेवाओं का लाभ ऑनलाइन उठा सकते हैं. आइये हम जानते हैं कि पीएफ अकाउंट में KYC कैसे करे?
EPF New update 2021 in hindi
आप पीएफ मेंबर को KYC Update करने के लिए यूनिफाइड मेंबर पोर्टल पर लॉगिन करना होगा. जिसके बाद आपको EPF Account में KYC Update करने के लिए “Manage” वाले टैब पर “KYC” Option पर क्लिक करना होगा. आप जैसे ही इस पर क्लिक करेंगे. जिसके बाद आपको सबसे ऊपर दो मैसेज दिखाई देंगे.
- Note : “KYC Seeded will be invalidated automatically if not approved digitally by the Employer within 60 Days”.
- Note : “An OTP will be sent to Your AADHAAR linked mobile for submitting Bank KYC”.
सर्वश्रेष्ठ हिंदी कहानियां, लेख और प्रेरणादायक विचार के लिए विजिट करें - HindiChowk.Com
हमें अब ऊपर जो पहला नोट दिखाई दे रहा है. उसका हिंदी में मतलब “नियोक्ता द्वारा 60 दिनों के अंदर डिजिटल रूप से Approved नहीं किए जाने पर KYC स्वतः अमान्य (invalid) हो जायेगा”. आपको अपने एम्प्लायर से हर हाल में अपने EPF Account में Add किये KYC को 60 दिन के अंदर Approve करवाना होगा. इसके बाद दूसरे नोट का मतलब बैंक केवाईसी जमा करने के लिए आपके आधार लिंक्ड मोबाइल पर एक OTP भेजा जाएगा.
जिस OTP को सबमिट करने के बाद ही आपका बैंक अकाउंट ऐड हो पायेगा. इसके लिए आपको आधार कार्ड में जो मोबाइल नंबर दिया हैं. उसको बैंक अकाउंट KYC में ऐड करते समय पास में रखें. अगर आपके आधार कार्ड में कोई पुराना नंबर है तो पहले अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर उपडेट करवा लें.
पीएफ खाते में KYC कैसे ऐड करें? How to epf kyc update online in hindi
- आपको यूनिफाइड मेंबर पोर्टल के ऑफिसियल वेबसाइट पर अपने यूएएन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा.
- आपके सफलतापूर्वक लॉगिन होने के बाद डैशबोर्ड में “Manage” टैब पर “KYC” ऑप्शन पर क्लिक करें.
- आपको यहाँ 4 ऑप्शन बैंक, पैन, आधार और पासपोर्ट देखेगा.
- जिसमें से आपको तीन बैंक, पैन, आधार पर एक-एक कर क्लीक कर नंबर भर कर सेव कर दें.
- इसमें चौथा पासपोर्ट इंटरनेशनल वर्कर के लिए है, जिसको आप इग्नोर करें.
- Bank KYC अपडेट करने के लिए अपना बैंक अकाउंट नंबर के साथ बैंक का IFSC code सबमिट कर Verify IFSC बटन पर क्लिक करें.
- आपको अपना बैंक का IFSC CODE आपके पासबुक में मिल जायेगा. अगर नहीं मिलता हैं तो गूगल में बैंक और ब्रांच का नाम डालकर सर्च कर सकते हैं.
- Bank details सबमिट करते ही आपके आधार नंबर के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा. जिसको दर्ज कर Submit बटन पर क्लिक कर दें.
- आप ठीक इसी प्रकार से एक-एक कर Pan और Aadhar Number की डिटेल भी भर दें.
- जिसके बाद आपका EPF KYC सफलतापूर्वक ऐड हो जायेगा.
यह अभी “KYC Pending for Approval” दिखायेगा. जिसके बाद आपको अपने नियोक्ता से 60 दिन के अंदर-अंदर Approved करवाना पड़ेगा. आपके नियोक्ता के Approval के बाद ही KYC Pending for Approval की जगह “Approved KYC” दिखने लगेगा.
PF Account me KYC update kaise kare | EPF Account में KYC कैसे करें?
अब आपके पीएफ का KYC अपडेट हो चुका है. जिसके बाद आप अपने UAN नंबर की सहायता से यूनिफाइड मेंबर पोर्टल पर ऑनलाइन सेवा का उपयोग कर सकते हैं. यही नहीं बल्कि आप नौकरी छोड़ते समय घर बैठे अपने पीएफ का पैसा भी निकाल सकते हैं. आपको अभी तक पीएफ का ब्याज 2019-20 नहीं Show हो गया हैं तो आपके KYC अप्रूवल के बाद Show होने लगेगा.
यह भी पढ़ें-
- सुप्रीम कोर्ट ने लॉकडाउन में सैलरी मिलेगी या नहीं मैटर में फैसला दिया
- ESIC Act आश्रितजन हितलाभ (Dependent benefit) ऐसे मददगार साबित हुई
- EPS 95 latest news today Supreme Court में 18 जनवरी 2021 को फैसला आया?
- Rojgar Bazaar – Delhi Govt. Job Portal Registration online कैसे करें?
Sir retirement ke bad mere pitaji ne paise na Milne ke karan office ke chakkar cat cat kar preshan hokar suside Kar lia vo 31march 2020 KO retairment hue the or abhi tak koi paisa nahi mila office vale bolte h ke sara kam ho chuka h sari file pass h LA kin ye nahi pata ka paise kab aynge .bolte h fund mai paise nahi h.ve delhi me mcd ke education depatment ke school mai attendant.the
बेहद दुखद, ऐसा कब हुआ? आप मुझे अपना फोन नंबर ईमेल पर भेजिए। आपको ईमेल ऊपर पोस्ट में मिल जायेगा।
Sir mere papa ka sara kagaj jama hai or ek bar message bhi aa chuka hai fhir bhi pf ka pesa q nahi aa raha hai
कहां पैसा नहीं आ रहा है?
Sir mera pf bar bar rejected ho rha h or ye bta rha tha:- bank kyc not digitally approved by employer
आप अपने kyc एम्प्लायर के द्वारा digitally approved करवायें.
Sir mera pf n.kyc nahi hai kaha hogi sir mo.n.975******
आपको पहले अपना UAN नंबर एक्टिवटे करना होगा। जिसके बाद ही ऑनलाइन kyc कर सकते हैं.
Sir mere UAN me kyc nhi h to pf judta rhega ya nhi
अगर KYC नहीं करेंगे तो आपके खाते में पैसा जमा नहीं हो पायेगा। आपको बाद में और भी प्रॉब्लम आ सकती है।
sir currently active ekyc mei papa k bank account already add hai hp state cooperative bank ka
but sir jab baad mei form 10 d fill krte hai to vhn kuch hi bank dikhayi dete like pnb , sbi
to kya vhn pnb ka account no. daal du
ya fir dono account no. same hone chahiye ..?
आपने बैंक अप्प्रोव करवा रखा है या नहीं एक बार चेक कर लें.
Sir Mera amount Nahin Aaya Mujhe 8 manth Ho Gaye Sar
कौन सा अमाउंट, कृपया सवाल पूरा लिखा कीजिए
Sir maine apne pf me apna dusra bank account update kiya h 25 may 2022 ko aaj 10 din ho gay lekin abhi tak approved nahi hua h mai job se regain kar chuka hu December 2021 me
कुछ दिन और इंतजार करने और न हो तो बैंक को ईमेल पर शिकायत करें
Name charnjit singh father name jora singh uan no ********8312 bank act no *******3998702 ifsc code SBIN0011840 BANK NAME SBI Please bank act no update
आपको कमेंट में लिखने की जगह ऊपर बताये तरीके का इस्तेमाल करना चाहिए