Rojgar Bazaar-Delhi Govt. Job Portal Registration कैसे करें?

अगर आप दिल्ली में Job की तलाश कर रहे हैं तो दिल्ली सरकार ने एक Rojgar Bazaar Job Portal लॉन्च किया हैं. यह वेबपोर्टल नौकरी ढूंढने वाले, नौकरी देने वाले दोनों को ध्यान रखकर बनाया गया हैं. इस Portal के माध्यम से बेरोजगार युवा या नौकरी पाने के इक्छुक युवा Online Registration कर सकते है. हम अपने इस पोस्ट में Rojgar Bazaar – Delhi Govt. Job Portal Registration online कैसे करें at jobs.delhi.gov.in की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं.

Rojgar Bazaar – Delhi Govt job portal

दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कोरोना से लड़ाई से लड़ाई में राज्य के प्रदर्शन की प्रशंसा की और कहा कि हमें खुशी है कि हमने कोरोना को रोकने में बिना लॉकडाउन किए सफलता हासिल की. इसके साथ ही केजरीवाल ने राज्य की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए एक Rojgar Bazaar Job Portal की भी शुरुआत की है. इसके माधयम से कंपनियां योग्य लोगों को पाने के लिए रजिस्टर कर सकती हैं और बेरोजगार लोग उचित नौकरी पाने के लिए भी रजिस्टर कर सकते हैं. यह सभी Job सर्च करने वाले और नियोक्ताओं के मुफ्त job portal Service हैं.

Delhi Govt online job portal

इस Job Portal पर कोई भी व्यक्ति रजिस्ट्रेशन फार्म को भर सकता हैं. इसके लिए उसके पास एक मोबाइल नंबर होना चाहिए. आप जैसे ही इस वेब पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करेंगे तो आपको एक OTP आयेगा. जिसको वेरीफाई करने के बाद ही आप रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.

Sale
Employees' Provident Funds and Miscellaneous Provisions Act 1952 as amended by alongwith Employees' Provident Funds Scheme 1952
  • Professional (Author)
  • 288 Pages - 07/31/2022 (Publication Date) - Professional Book Publishers (Publisher)

Last update on 2024-04-21 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

Delhi Govt job portal registration form

इस Rojgar Bazaar Job Portal पर हर तरह की शेक्षित योग्यता (Educational Qualification) के आधार पर निजी कंपनियों , प्राइवेट कंपनी भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. जिससे बेरोजगार युवाओं को Job मिल सके. दिल्ली का जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना के अंतर्गत नौकरी प्राप्त करने के लिए आवेदन करना चाहते है तो वह Job Portal के माध्यम से Online Registration कर सकते है और अपने भविष्य को बेहतर बना सकते है.

PM Sannidhi Yojana Apply kaise kare (स्ट्रीट वेंडर 10,000 Loan Scheme)

Delhi Govt Job Portal (Rojgar Bazar) Scheme Details

Name of Government Delhi Government
Name of Scheme Rojgar Bazar
रोजगार बाजार
Launched by Arvinad Kejariwal
Apply Date 7/27/2020 (Monday)
Beneficiary Job Seakers
Employers
Objective Providing Job or Employee
Application Process Online Mode
Official Website http://jobs.delhi.gov.in/

Rojgar Bazaar – Delhi Govt. Job Portal Registration Online>> Jobs.delhi.gov.in

Features of Rozgar Bazar Portal | रोजगार बाजार जॉब पोर्टल

  • इस Job Portal पर 30 से अधिक सेक्टर हैं जिनके तहत आप Job पाने के लिए खुद को पंजीकृत कर सकते हैं.
  • यह सभी नियोक्ताओं और नौकरी चाहने वालों के लिए एक मुफ्त Job Portal Service है.
  • इस Job Portal के जरिए एक विशाल नेटवर्क बनाया जा सकता है जिसके जरिए आप आसानी से रोजगार पा सकते हैं.
  • नियोक्ता सीधे नौकरी चाहने वालों से संपर्क कर सकते हैं इससे प्रक्रिया तेज हो जाएगी.

Benefits of Delhi Job Portal | दिल्ली नौकरी पोर्टल के लाभ

  • नौकरी चाहने वाले आसानी से नौकरी पा सकते हैं इसलिए बेरोजगारी को कम करना होगा.
  • रोज़गार बाज़ार व्यवसाय को नौकरी चाहने वाले और कर्मचारी के बीच एक पुल बनाकर विकसित करने में मदद करता है.
  • रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.
  • बेरोजगारों की आर्थिक स्थिति में सुधार.
  • अर्थव्यवस्था पटरी पर आ जाएगी.

Rojgar Bazar Required Details

रोज़गार बाज़ार में आवेदन करते समय आपको निम्नलिखित विवरण की आवश्यकता होगी-

  • आपका नाम और लिंग
  • मोबाइल नंबर
  • आपकी उच्चतम शिक्षा का विवरण
  • आपके जॉब एक्सपीरियंस का विस्तार
  • आपका क्षेत्र और जिला नाम
  • आप अंग्रेजी के साथ सहज हैं या नहीं

आप किस-किस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं?

इस Job Portal के जरिये आप निम्न कैटेगरी में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं

  • अकाउंटेंट Accountant
  • कृषि क्षेत्र एवं पशु पालन Agriculture /Farming/Dairy
  • वास्तुकार / इंटीरियर डिजाइनर Architect / Interior Designer
  • बैक ऑफिस / डाटा एंट्री  Back Office / Data Entry
  • ब्यूटिशियन / स्पा / वेलनेस Beautician / Spa / Wellness
  • केयर टेकर/ घरेलू सहायिका/ मेड Caretaker /Domestic helper/Maid
  • कन्स्ट्रक्शन Construction
  • कंटेंट लेखक Content Writer
  • रसोइया / बावर्ची Cook / Chef
  • ग्राहक सहायता / टेली कॉलर Customer Support / Tele Caller
  • डिलीवरी Delivery
  • चालक Driver
  • इवेंट मैनेजमेंट Event Management
  • फ़िट्नेस ट्रेनर Fitness
  • ग्राफिक / वेब डिजाइनर Graphic / Web Designer
  • होम / कॉर्प्रॉट सर्विसेज – पेंटर, प्लम्बर, इलेक्ट्रीशियन, माली आदि Domestic/Corporate services – Painter, Plumber, Electrician, Gardener etc
  • चपरासी Housekeeping / Peon
  • एचआर / एडमिन HR / Admin
  • आईटी / हार्डवेयर / नेटवर्क इंजीनियर IT / Hardware / Network Engineer
  • लैब तकनीशियन / फार्मासिस्ट Lab Technician / Pharmacist
  • कानूनी Legal
  • विनिर्माण Manufacturing
  • नर्स / वार्ड बॉय Nurse / Ward Boy
  • रिसेप्शनिस्ट Receptionist
  • बिक्री /मार्केटिंग/ व्यवसाय विकास Sales /Marketing/ Business Development
  • सैनिटेशन / सफाईकर्मी Sanitation /Cleaning
  • सुरक्षा कर्मी Security Guard
  • दर्जी / डिजाइनर  Tailor / Designer /
  • शिक्षा Teaching
  • वेटर / स्टूवर्ड Waiter / Steward
  • गोदाम / रसद  Warehouse / Logistics Management
  • प्रोफ़ेसनल आर्टिस्ट/फ़ोटोग्राफ़र/डान्सर आदि Professional Artist/photographer/dancer etc
  • Delhi Govt job portal apply online | Delhi Govt job portal (Rojgar Bazar)

दिल्ली रोजगार बाजार 2020 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

दिल्ली में जो इच्छुक लाभार्थी (Educated unemployed youth) रोजगार प्राप्त करने के लिए दिल्ली रोजगार बाजार 2020 के तहत आवेदन करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे.

  1. आपको इस वेबपोर्टल (http://jobs.delhi.gov.in/) पर Log in करना होगा.
  2. इसके बाद आप ” मुझे नौकरी चाहिए ? I want to Job” पर क्लिक करें.
  3. आपको इस Job Portal पर Registration के लिए मोबाइल नंबर Fill करना होगा.
  4. अपने मोबाइल नंबर करने के बाद आपके नंबर पर एक OTP आयेगा.
  5. आप जैसे ही OTP सबमिट करेंगे वैसे ही एक नया पेज खुलेगा.
  6. इस पेज पर आपको Job के प्रकार सेलेक्ट करना होगा.
  7. आपको अपनी कैटेगरी सलेक्ट करते ही कंपनियों की लिस्ट दिख जायेगी.
  8. जिसके बाद आप अपने योग्यता अनुसार कंपनी के ऑप्शन को क्लिक कर फोन नंबर प्राप्त कर सकते हैं.
  9. जिस पर आप व्हाट्सप्प या कॉल के माध्यम से इंटरव्यू आदि के लिए जा सकते हैं.

दिल्ली जॉब बाजार में Employer Registration कैसे करे ?

  1. आपको इस Job Portal (http://jobs.delhi.gov.in/) पर Log in करना होगा.
  2. इसके बाद आप “मुझे स्टाफ चाहिए/ I want to hire” पर क्लिक करें.
  3. आपको इस Job Portal पर Registration के लिए मोबाइल नंबर Fill करना होगा.
  4. अपने मोबाइल नंबर करने के बाद आपके नंबर पर एक OTP आयेगा.
  5. आप जैसे ही OTP सबमिट करेंगे वैसे ही एक नया पेज खुलेगा.
  6. आपको नया पेज पर आपको जॉब और उम्मीदवार की आवश्यकता का डिटेल भर सबमिट कर देंगे.
  7. जिसके बाद आपको जरूरत के अनुसार कैंडिडेट चुन सकते हैं.

Rojgar Bazaar – Delhi Govt. Job Portal Registration कैसे करें?

FAQs

Q.1 नौकरी पाने के लिए मैं नियोक्ताओं तक कैसे पहुँचूँगा?
Ans :नौकरी पाने के लिए अपना प्रोफ़ाइल बनाएं और संपूर्ण विवरण दर्ज करें. फिर आपकी प्रोफ़ाइल को आवश्यकतानुसार नियोक्ताओं को दिखाया जाएगा फिर नियोक्ता सीधे आपके संपर्क में आ सकते है.

Q.2 इस Job पोर्टल पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता क्या है?
Ans. शैक्षणिक योग्यता आपके द्वारा आवेदन किए जाने वाले नौकरी के प्रकार पर निर्भर करेगी.

Q.3 क्या मैं रोज़गार बाज़ार पोर्टल के माध्यम से सुरक्षा गार्ड के रूप में आवेदन कर सकता हूँ?
Ans. हां, आप इस पोर्टल के माध्यम से सिक्योरिटी गार्ड के रूप में आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें-

Share this

10 thoughts on “Rojgar Bazaar-Delhi Govt. Job Portal Registration कैसे करें?”

  1. महोदय प्रणाम
    मुझे electtical जॉब की बहुत जरूरत है में मार्च से खाली हु दिल्ली मोहन गार्डन में रहता हूं इलेक्ट्रिकल डिप्लोमा हु ओर 12 साल का अनुभव है क्रपा मेरी सहायता करे और मुझे कोई रास्ता बताए में काफी परेशानियों में हु
    महोदय में उत्तराखंड का रहने वाला हु ।
    2बच्चे है और माँ भी ।
    महोदय में आपके आदेश का इंतजार करुगा
    मेरी मदत करे
    नारायण दत्त

    Reply
    • हमारे इस पोस्ट को पढ़िए और दिल्ली सरकार के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर जॉब अप्लाई कीजिये

      Reply
    • आप जॉब अप्लाई करे. इसके आलावा देखता हूँ कि कुछ नई जानकारी आती हैं तो दूंगा

      Reply
  2. Mera name nisha he mujy jop ki buhot jarurt he lokdaun se hmara kam nhi lga koi nhi karne vala p hamari madd kro nwe dehli nisha

    Reply
    • सॉरी निशा जी, हम जॉब प्रोवाइड नहीं करते बल्कि मजदूरों के जागरूकता के लिए कृतसंकल्प हैं. आप इस पोस्ट में बताये जानकारी के अनुसार पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर जॉब सर्च करें।

      Reply
  3. mera name rajesh dass he mujhe 2020 ke lokdwon se aur 2021 ke lokdwon me mhujhe koi bhi shayta nhi mili he me ek texi driver hun meri gadi no DL1ZC1977 he mera A/C no 163710100000399 he aur yeh andra bank he plz mujhe koi help kare

    Reply

Leave a Comment