RTI Application Format in hindi: हमारे मित्र रवि कुमार को पिछले साल RTI लगाकर आईआरसीटीसी से जानकारी लेनी थी. मगर हुआ यूं की इस संबंध में Google में सर्च किया। जिसमे कोई बेवसाइट मिली और उनसे एक आरटीआई (RTI) लगाने (RTI Application Hindi Format) का 500 रूपया ले लिया। इसके बाद भी उनको जानकारी नहीं मिल पाई। वही एक दूसरे मित्र युद्धवीर सिंह को भी RTI Application वकील से बनवाने के 300 रूपये देने पड़ें। आज हम आपको खुद से आरटीआई एप्लीकेशन बनाने सिखायेंगे। जिसको आप केवल RTI Fee- 10 रुपया और स्पीड पोस्ट के खर्च के साथ भेज सकते हैं।
RTI Application Format in hindi
RTI क़ानून के तहत प्रार्थना पत्र का नमूना कैसा होता है?
आप आरटीआई एक सिंपल RTI Application के माध्यम से लगाकर जानकारी/डॉक्यूमेंट मांग सकते हैं। जिसमें RTI Act 2005 के तहत जानकारी मांगने वाले का पूरा पता और जिससे जानकारी मांगी जा रही है। उसका भी पूरा पता लिखना जरुरी है। हम केवल आपको एक RTI Application का फॉर्मेट देने की कोशिश कर रहे हैं। जिसके माध्यम से आप खुद से एप्लीकेशन तैयार कर सकें। पोस्ट के अंत में RTI Form in Hindi pdf है। जिसको डाउनलोड करने के बाद सीधे भर कर भेज सकते हैं।
Sample of application to seek information under RTI Act 2005 in hindi
Pin Code————————-
Mobile No ——————–
ऊपर RTI Application का पूरा फॉर्मेट हिंदी में उपलब्ध है। अब थोड़ा इस अप्लीकेशन को समझते हैं। इस RTI Application को लगाते समय निम्न बातों का ध्यान रखना होगा.
- जिस विभाग में अप्लीकेशन लगाना है। उस विभाग के जनसूचना अधिकारी का नाम और पता की जानकारी ले लें। इसके लिए आप उस विभाग के वेबसाइट की मदद ले सकते हैं।
- अपने अप्लीकेशन में ऊपर दिनांक डालना न भूलें।
- ऊपर जहां प्रश्न संख्या लिखा है, वहां कृपया अपने प्रश्न या प्रश्नों को क्रमांक दे कर जवाब मांगे।
- आपसे सूचना प्राप्ति के लिए दस रुपये फीस ली जाती है। आप अपने आवेदन के साथ 10 रुपये का पोस्टल ऑर्डर संलग्न कर सकते है। पोस्टल ऑर्डर का एक पन्ना अपने पास सुरक्षित रख लें और बड़ा हिस्सा इस प्रार्थना पत्र के साथ संलग्न कर लें। जानकारी के आलावा रिकॉर्ड मांगने पर इसके अतिरिक्त शुल्क दो रुपये प्रति A4 Size कागज का लिया जाएगा।
- अगर आप गरीबी रेखा के अंतर्गत आते हैं तो RTI Act 2005 के अनुसार आपको आपको सूचना का अधिकार लेने के लिए कोई शुल्क नही देना है। इसके लिए आपको पूरा ब्यौरा दें और सत्यापित दस्तावेज़ संलग्न करें।
- अपने RTI Application की कॉपी को संबंधित जनसूचना अधिकारी के पास स्पीड पोस्ट से ही भेजें और उनका रसीद संभाल कर रखें।
सर सेकेंड अपील कैसे करते हैं आर टी आई मे
किसी प्राइवेट कम्पनी से आरटीआई द्वारा जानकारी कैसे मिलती है।
कृपया उत्तर दे।
प्राइवेट कंपनी सुचना के अधिकार के दायरे में नहीं आता. हाँ आप लेबर से सम्बंधित जानकारी सम्बन्धित लेबर कमिश्नर ऑफिस में शिकायत लगा कर ले सकते हैं.
112 police me ki gyee call ki details kaise liya jayega
police department me RTI lagayen.
1076 mukhaya mantri portal me darj sikayat ki report ki copy kha se milega
मुख्यमंत्री कार्यालय से मांगिए
sir mujhe SH-10 Highway Odisha ka gudieline chahiye main kaise prapt karun
या तो आप Ministry of Road Transport and Highways के वेबसाइट पर चेक कीजिये या फिर आरटीआई लगाकर मांगिए