आज आपमें से जो भी लोग Private Company या किसी Government Organization में ठेके आदि पर Job करते हैं, क्या आपने कभी सोचा कि यदि किसी के साथ काम के दौरान किसी तरह का दुर्घटना या हादसा हो जाए तो आपके परिवार का क्या होगा? आज इसी को ध्यान में रखकर हम आपको "Employee Benefits जो आपके Family को Security दे | ESIC Scheme Benefits" की जानकारी देने जा रहें हैं. उम्मीद करूंगा कि इस सुविधा का लाभ ही नहीं उठायेंगे बल्कि अपने आस-पास काम करने वाले कर्मचारियों को भी जानकारी शेयर करेंगे.
प्राइवेट नौकरी में कोई जॉब सिक्योरिटी नहीं
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि प्राइवेट नौकरी में कोई जॉब सिक्योरिटी नहीं है. कंपनी कानून की अनदेखी कर जब चाहे हमें नौकरी से निकाल देती हैं. मगर सरकार की एक स्कीम हैं. जिसके तहत हम बुरे वक्त में अपने पुरे परिवार को सुरक्षित कर सकते हैं. एक सुरक्षित भविष्य दे सकते हैं. यह हो सकता है कि इसके बारे में आप पहले से जानते होंगे. मगर अभी तक जितने लोगों को जानता हूँ. उन लोगों को इसकी जानकारी नहीं हैं. आज हम आपको इसकी पूरी जानकारी देंगे.
अगर आपके पास ESIC Card हैं और काम के दौरान कोई ESIC कार्डधारी कर्मचारी चोटिल हो जाए या उसकी मौत हो जाए तो क्या सुविधा मिलेगी. इसके बारे में जानकारी देने जा रहें हैं. जो कि इस प्रकार से हैं-
ESIC की योजना का लाभ कौन उठा सकता हैं
ESIC की योजना किसी भी कारखानों, सड़क परिवहन, होटलों, रेस्तराओं, सिनेमा, समाचारपत्रों, दुकान,शैक्षणिक/चिकित्सा संस्थानों जैसी अन्य संस्थाओं पर लागू होता है जहां 10 या उससे अधिक व्यक्ति रोजगारत है. तथापि अभी भी कई राज्यों में संस्थापनों में कवरेज की सीमा अभी भी 20 है. अगर इसके बारे में विस्तार से जानकारी लेना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक कर हमारे पहले के आर्टिकल को पढ़ें- ESIC Act Rules and Benefit Kya hai? Scheme से कैसे जुड़े व् शिकायत कहां करे?
Employee Benefits जो आपके Family को Security दे | ESIC Scheme Benefits
ESIC में रजिस्टर्ड कर्मचारी की अगर काम के पहले दिन ही चोट लगें से मृत्यु हो जाए तो
"ESIC में रजिस्टर्ड कर्मचारी की अगर काम के पहले दिन ही चोट लगें से मृत्यु हो जाए तो उसके विधवा को आजीवन या पुनर्विवाह वेतन का 90 प्रतिशत की राशि मासिक प्रदान किया जाता है. इसके तहत आश्रित बच्चों के लिए 25 वर्ष के उम्र तक तथा आश्रित माता पिता के लिए नियमानुसार हितलाभ प्रदान किया जाता है".
इस तरह से आपके बाद भी आपके आश्रितजनों के लाभकारी योजना है. इसलिए हम अभी कर्मचारी बंधुओं से अनुरोध करेंगे कि कम से कम अपने कंपनी या संस्थान से ESIC से जोड़ने के लिए अवश्य कहें. अगर वो नहीं सुन रहें तो इसकी शिकायत ESIC विभाग में अवश्य करें. आप कम्प्लेन के लिए ESIC के किसी भी राज्य या हेडक्वार्टर का पता जानने के लिए यहां - क्लीक करें.
इस संबंध में आपको कोई भी सवाल हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछा सकते हैं. हम यथासंभव आपके समस्या का समाधान करने की कोशिश करेंगे.
इस संबंध में आपको कोई भी सवाल हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछा सकते हैं. हम यथासंभव आपके समस्या का समाधान करने की कोशिश करेंगे.
यह भी पढ़िए-
- Job Termination पर Labour Department में Complaint कैसे लिखें और Format क्या होगा
- Central Government Minimum Wages Notification Oct 2018, यहां डाउनलोड करें
- Equal Pay For Equal Work Kya hai? कैसे करें मांग, सर्कुलर डाउनलोड करें
- Vishakha Guidelines in Hindi | Women Harassment की Complaint कब, किसे और कैसे करें?
No comments:
Post a Comment
अपना कमेंट लिखें