अब वेटिंग ई-टिकट वाले को भी Confirm Ticket मिल सकता है
कोर्ट के इस आर्डर के बाद अब ऐसे रेलयात्री, जिनके पास ई-टिकट हो और उनका नाम वेटलिस्ट में शामिल हो. अब उनको भी Confirm Ticket मिल सकता है. सन 2014 के दिल्ली हाईकोर्ट ने एक याचिका के फैसले में कहा था कि काउंटर टिकट की ही तरह ई-टिकट धारकों का भी वेटिंग टिकट कैंसिल नहीं होना चाहिए. उनको भी बराबर की सुविधा मिलनी चाहिए. रेलवे ने दिल्ली हाई कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. जिसे सुप्रीम कोर्ट ने पहली ही सुनवाई में खारिज कर दी है.
उसके साथ ही माननीय सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश भी दे दिया कि रेलवे जल्द से जल्द एक प्लान बनाये. जिससे फर्जी नामों से टिकट बनाने वाले एजेंट्स पर रोक लगाईं जा सके, ताकि बाद में वह वेटलिस्ट वाले यात्रियों को अधिक पैसे लेकर Confirm Ticket आवंटित किया जा सके.इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने रेलवे को हाई कोर्ट के उस फैसले पर जल्द अमल करने का सुझाव दिया है जिसमे ई-टिकट और काउंटर टिकट के बीच अंतर समाप्त करने को कहा गया है. इसके अनुसार हाई कोर्ट दिल्ली ने सुझाव दिया था कि चार्ट बनाते समय ई-टिकट को कैंसिल न किया जाए. कोर्ट ने यह भी कहा कि ऐसा कोई नियम नहीं है जिसके तहत काउंटर टिकट वाले को ई-टिकट धारकों के तुलना में वरीयता दिया जाए.
चार्ट बनते ही ई-टिकट अपने आप कैंसिल हो जाता था.
- अब रेलवे 1.1 लाख पदों पर बहाली लेगा, मगर कुल रिक्त पदों की संख्या जानकार होश उड़ जायेंगे
- LTC सुविधा के जरिये रेलकर्मी परिवार के साथ कर सकेंगे हवाई यात्रा | Railway Employees News
- बिहार नियोजित शिक्षकों के समान वेतन मामले में, सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया अंतिम मौका
- Job Termination पर Labour Department में Complaint कैसे लिखें
WorkerVoice.in को सुचारु रूप से चलाने के लिए नीचे Pay बटन पर क्लिक कर आर्थिक मदद करें .
No comment
hmm