Minimum Wages in West Bengal 1 Jan 2019 Notification कितना?

हम अपने वादे के मुताबिक Minimum Wages in West Bengal 1 Jan 2019 की जानकारी देने जा रहे हैं. हमने पहले ही कहा था कि जैसे ही जिस भी State का Minimum Wages की जानकारी हमारे पास आयेगी. धीरे-धीरे आपतक हमारे इस Blog के माध्यम से पहुंचाया जायेगा.

Minimum Wages in West Bengal 1 Jan 2019

आपको यह जानकारी काफी ख़ुशी होगी कि West Bengal Government ने Minimum Wages के मंहगाई भत्ते में वृद्धि की है. अब भले ही यह वृद्धि मामूली सा ही क्यों न हो मगर इस मंहगाई में थोड़ी तो राहत मिलेगी. आइये हम जानते हैं कि अभी का लेटेस्ट Minimum Wages in West Bengal की दर क्या है?

Minimum Wages in West Bengal 2018 क्या था?

इससे पहले हमने Minimum Wages in West Bengal 2018 के Hosiery Industry की जानकारी शेयर की थी. जिसके अनुसार  Zone A- Unskilled – 7776, Semi- Skilled 8553, Skilled – 9409 और Zone B – Unskilled – 7202Semi- Skilled 7920, Skilled – 8713 Monthly निर्धारित की गई थी. 

Minimum Wages in West Bengal 2019 के अनुसार-

हमारे जानकारी के अनुसार Sh. Samir Kumar Basu, Joint Labour Commissioner, West Bengal ने दिनांक 31 जनवरी 2019 को Latest Minimum Wages का Notification No. 35/703/Stat/2RW/29/2016/LCS/JLCजारी किया है. इस नोटिफिकेशन के अनुसार निम्न दर Shop & Establishment Act के अंतर्गत नियोजनों में 1 Jan 2019 – 31 Jun 2019 तक प्रभावी होगा. 

 

Employment Category
Zone
Daily
Monthly
Unskilled
Zone A
308
8005
Unskilled
Zone B
279
7245
Semi-Skilled
Zone A
339
8806
Semi-Skilled
Zone B
306
7968
Skilled
Zone A
373
9687
Skilled
Zone B
337
8765
Highly Skilled
Zone A
410
10655
Highly Skilled
Zone B
371
9643
 

Zone A- Unskilled – 8005Semi- Skilled 8806, Skilled – 9687, Highly Skilled-10655, Zone B – Unskilled – 7245Semi- Skilled 7968, Skilled – 8765, Highly Skilled-9643 निर्धारित किया गया है. अगर आप Daily Rate जानना चाहते है तो या तो आप ऊपर के चार्ट में देखें या फिर Monthly Wages  में 26 से भाग देंगे तो निकल जायेगा.

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि उपरोक्त न्यूनतम वेतन में बेसिक+डीए का योग होता हैं. अगर आपको सैलरी स्लिप दिया जाता है तो आप मिलान कर सकते हैं. अगर आपका बेसिक और डीए का योग इतना नहीं है इसका मतलब आपको न्यूनतम वेतन नहीं दिया जा रहा हैं.

हमें न्यूनतम वेतन नहीं मिल रहा तो क्या कर सकते हैं?

अब आपका सवाल होगा कि अगर हमें न्यूनतम वेतन नहीं मिल रहा तो क्या कर सकते हैं. इसके लिए आपको लेबर कमिश्नर ऑफिस में लिखित शिकायत लगाना होगा. हमेशा याद रखें कि कम्प्लेन रिसीव करते समय एक कॉपी पर रिसीविंग जरूर लें.

अगर सम्बंधित अधिकारी रिसीविंग नहीं देगा तो समझ लें कि वह करवाई भी नहीं ही करेगा. ऐसी अवस्था में आप अपने कम्प्लेन के एक कॉपी स्पीड/रजिस्टर्ड डाक से जरूर भेंजें और उसका रसीद सम्भल कर रखें. 

Minimum Wages in West Bengal 1 Jan 2019 Notification के अनुसार

  

अगर आप वेस्ट बंगाल में सेन्ट्रल गवर्नमेंट के किसी विभाग में काम करते हैं तो आपका न्यूनतम वेतन कुछ अलग ही नहीं बल्कि इससे कहीं अधिक होगा. कितना होगा यह जानने के लिए हमारे इस पोस्ट को पढ़ें. –Central Government के Contract Worker का दिल्ली से भी ज्यादा सैलरी है इन शहरों में

इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हैं. का सर्कुलर डाउनलोड करने के लिए नीचे के लिंक को क्लिक करें.Minimum Wages in West Bengal 1 Jan 2019 Notification Click Here

यह भी पढ़ें-
Share this

2 thoughts on “Minimum Wages in West Bengal 1 Jan 2019 Notification कितना?”

  1. Dear sir,
    I would like to ask you a question that what will be the minimum gross salary to be paid in pvt iso iron and steel company having more than 200 permanent staff ? very sad to said that i am working that pvt company almost 13 years in a Sr. assistance position(comm dept) and my gross salary is Rs 15000 only where a new Trainee joiner get Rs 12000-15000.

    Kindly help me how can i justified?

    Reply

Leave a Comment