Sahara India Ka Paisa Refund पटोरी महाधरना होगा, कैसे मिलेगा

Sahara India Ka Paisa Refund: सहारा इंडिया के पैसा वापसी के लिए एकबार फिर से पटोरी से आंदोलन का आगाज हो गया है। जिसके तहत आगामी 19 सितंबर 2025 को पटोरी में महाधरना प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है। आइये जानते हैं कि अब कैसे मिलेगा पैसा?

Sahara India Ka Paisa Refund पटोरी महाधरना

सुरजीत श्यामल के द्वारा सहारा इंडिया फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ करने के बाद उनके नेतृत्व में पिछले 3 वर्षों के लगातार संघर्ष के उपरांत मोदी सरकार के श्री अमित शाह, केन्द्रीय सहकारिता मंत्री ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश से 5000 करोड़ सहारा रिफंड पोर्टल के माध्यम 45 दिनों में देना का वादा किया था। जबकि उनका दावा फेल हो गया है, जिससे जनता में रोष है और वो सड़क पर उतरने के लिए विवश हैं।

सहारा इंडिया जमाकर्ता कल्याण मोर्चा के बैनर तले पटोरी से आंदोलन का आगाज हो गया है। मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरजीत श्यामल ने बताया कि अगर आपके पैसा का मूलधन मिल गया और ब्याज नहीं मिला, कुछ पैसा मिला और बांकि पैसा पाने का इंतजार कर रहें हैं। अभी तक पोर्टल पर ज्यादा राशि होने के कारण क्लेम नही किए हैं। आपका क्लेम रिजेक्ट कर दिया गया है या जमाकर्ता की मौत हो जाने के कारण नाॅमिनी सहारा रिफंड पोर्टल पर क्लेम नहीं कर पर रहें हैं।

Sahara India Ka Paisa Refund पटोरी महाधरना होगा, कैसे मिलेगा

ऐसे में सुरजीत पटोरी अनुमंडल क्षेत्र के जमाकर्ताओं के बीच जनसंपर्क अभियान शुरू किये हैं। वो लोगों से बिहार सरकार के बीपीआईडी एक्ट के तहत सहारा इंडिया के पैसा वापसी की मांग करने 19 सितम्बर 2025, दिन शुक्रवार, सुबह 11 बजे पटोरी अनुमंडल कार्यालय के समक्ष आयोजित महाधरना प्रदर्शन में शामिल होने की अपील कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें-

Share this

Leave a Comment