Minimum Wages in Punjab September 2019 | पंजाब न्यूनतम मजदूरी

अगर आप पंजाब राज्य में प्राइवेट या ठेका वर्कर हैं तो आज हम आपको “Minimum Wages in Punjab September 2019 से किसको कितना मिलेगा” की जानकारी दे रहे हैं। इसमें हम यह भी बतायेंगे कि अपनी  सैलरी चेक कर देखें कि अगर आपको इतना नहीं मिल रहा तो कहां और कैसे शिकायत करेंगे?

Minimum Wages in Punjab

ऐसे तो नियम के अनुसार इस नोटिफिकेशन को सितम्बर से पहले प्रकाशित होना था मगर यह 4 नवंबर 2019 को प्रकाशित किया गया हैं। मगर इसमें बताया गया दर पिछले 1 सितम्बर 2019 से ही लागू होगा यानि आपको पीछे जितना काम भुगतान किया गया हैं। आपका एम्प्लायर यानि कंपनी आपको एरियर के रूप में देगा। यह Minimum Wages दर अप्रशिक्षित व अन्य 73 नियोजनों में लागू होगा। इसके अनुसार अलग-अलग Category का न्यूनतम वेतन निम्न प्रकार से होगा।

पंजाब सरकार कर्मचारियों की नई अधिसूचना

Minimum Wages Rates 01 Sep 2019
S.NO Categories Per Day Monthly
1 Unskilled 338.05 8776.83
2 Semi-skilled 368.05 9556.83
3 Skilled 402.55 10453.83
4 Highly Skilled 442.25 11485.83
इसके आलावा इस Notification में स्थानीय प्राधिकरण और बोर्ड, निगम और पंजाब सरकार के नियंत्रण में कोई एजेंसी जिसमे Self Employed, Outsourcing, Daily Wagers, Casual Worker कार्यरत हैं, उनके न्यूनतम वेतन का दर निम्न प्रकार से तय की गई हैं. जो कि निम्न प्रकार से हैं-
Minimum Wages Rates 01 Sep 2019
S.NO Categories Per Day Monthly
1 Staff Category A 536.95 13946.83
2 Staff Category B 472.75 12276.83
3 Staff Category C 415.3 10776.83
4 Staff Category D 368.85 9576.83
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि न्यूनतम वेतन अधिनियम के हिसाब से मासिक सैलरी में 26 दिन से भाग देने से प्रतिदिन का वेजेज तय किया जाता हैं। यह आपके सैलरी में Basic+DA  के बराबर होना चाहिए।

अगर Minimum Wages नहीं मिल रहा तो कहां शिकायत करें?

अगर आपको इससे काम मिल रहा है तो आप लेबर कमिश्नर ऑफिस में लिखित शिकायत कर 10 गुना हर्जाना की मांग कर सकते हैं। लेबर कमिश्नर ऑफिस का पता – Office of The Labour Commissioner, Punjab, S.C.O.NO.47-48, (Statistical Section), Sector – 17E, Chandigardh। अगर इस सन्दर्भ में आपका कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हैं।

केंद्रीय न्यूनतम मजदूरी 2019

अगर आप पंजाब राज्य में अवस्थित सेन्ट्रल गवर्नमेंट के किसी विभाग जैसे रेलवे, डाक, नेशनल बैंक आदि में ठेका, आउटसोर्सिंग पर चाहे आप प्यून, सिक्योरिटी गार्ड, कंप्यूटर ऑपरेटर, आदि कोई भी काम कर रहे हों तो आपको सेंट्रल गवर्नमेंट के द्वारा जारी न्यूनतम वेतन का लाभ मिलेगा।
Share this

4 thoughts on “Minimum Wages in Punjab September 2019 | पंजाब न्यूनतम मजदूरी”

  1. I go to see everyday a few websites and
    websites to read posts, however this weblog presents quality based content.

    Reply
  2. Sir mai ludhiana (punjabh) se hu , High skill me aate hai . Hmara duty time 9 to 7 liya jata hai . Koi govt holiday nhi milta hame. Daily base jaisa kam hai, but job regular hai. Pls mujhe btaye , hamare rites aur is duty time ke hisabh se hmari salary kiya milni chahiye

    Reply

Leave a Comment