आप उड़ीसा राज्य के अंदर किसी भी छोटे दुकान, होटल, रेस्टोरेंट, सिनेमाघर, कंपनी, फैक्ट्री आदि में काम करते हैं. ऐसे में आपके लिए राज्य सरकार ने मंहगाई भत्ता (Odisha minimum wages october 2020) में वृद्धि की है. आपको 01 अक्टूबर 2020 से कितना वेतन बढाकर मिलना चाहिए. आज हम अपने इस पोस्ट में इसकी पूरी जानकरी देने जा रहे हैं.
Odisha Minimum Wages October 2020
ऐसे तो न्यूनतम वेतन अधिनियम के अनुसार 5 साल में बाजार के मंहगाई के अनुसार न्यूनतम वेतन Revise होना चाहिए. इसके आलावा वर्ष में दो बार मंहगाई भत्ता (VDA) का नोटिफिकेशन भी जारी किया जाना चाहिए. जो कि All India Consumer Price Index Number के अनुसार तय किया जाता हैं. जिसको VDA कहते हैं और VDA का Full Form –Variable Dearness Allowances होता हैं.
उड़ीसा सरकार के लेबर कमिश्नर ऑफिस ने इसी मंहगाई भत्ता (VDA) का नोटिफिकेशन 21अक्टूबर 2020 को जारी किया है. जिसके अनुसार उड़ीसा राज्य में 89 नियोजित इकाइयों (Schedude Employment) के अंडर काम करने वाले प्राइवेट कर्मचारियों को लाभ मिलेगा. आइये हम सबसे पहले अलग-अलग कैटेगरी के अनुसार न्यूनतम वेतन की दर जान लेते हैं. जिससे काम आपको 01 अक्टूबर 2020 से नहीं दिया जा सकता हैं.
- ESIC Act आश्रितजन हितलाभ ऐसे मददगार साबित हुई
- Leave application format in hindi for company कैसे लिखें
- ESIC ACT के तहत अब प्रसूति व्यय में वृद्धि, अब कितना मिलेगा
- Employee Termination Letter format in hindi सेवा समाप्ति पत्र
उड़ीसा का न्यूनतम वेतन अक्टूबर 2020 | Labour Wages in Odisha 2020
Type of Employment | Total Per Day | Total Per Month |
Unskilled | 308.05 | 8009.3 |
Semi-skilled | 348.05 | 9049.3 |
Skilled/Clerical | 398.05 | 10349.3 |
Highly Skilled | 458.05 | 11909.3 |
आप अगर मासिक वेतन दर में 26 से भाग देते हैं तो 1 दिन का न्यूनतम वेतन निकाल सकते हैं. लेबर डिपार्टमेंट ने 01 अक्टूबर 2020 से मंहगाई भत्ता में मात्र 4.65 रुपया प्रतिदिन के हिसाब से वृद्धि की हैं.
Minimum Wages का भुगतान नहीं किया जाता?
सर्वश्रेष्ठ हिंदी कहानियां, लेख और प्रेरणादायक विचार के लिए विजिट करें - HindiChowk.Com
अगर आपको उपरोक्त दर से या आपके कैटेगरी के अनुसार वेतन (Minimum Wages) का भुगतान नहीं किया जाता हैं. ऐसे में आप अपने एरिया के लेबर कमिश्रर ऑफिस में लिखित शिकायत कर सकते हैं. आप जब लेबर कमीश्नर ऑफिस में शिकायत करें तो रिसीविंग जरूर लें. अगर आपको रिसीविंग नहीं दिया जाता हैं. ऐसे में उसी कंप्लेंट का एक कॉपी स्पीड/रेजिस्टर्ड पोस्ट से भेज दें.
Odisha Minimum Wages October 2020 | उड़ीसा का न्यूनतम वेतन 2020 से मिलेगा
Central Minimum Wages 2020
अगर आप उड़ीसा राज्य में स्थित किसी भी सेन्ट्रल गोवेर्मेंट के डिपार्टमेंट, पीएसयू (Railway, Post Office, IRCTC, SBI, PNB, etc) आदि में ठेका, ऑउटसोर्सिंग, डेलीवेजर आदि के रूप में काम करते हैं. ऐसे में आपको सेंट्रल स्फीयर का न्यूनतम वेतन अक्टूबर 2020 से अनुसार भुगतान होगा. जिसके बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए पोस्ट को पढ़ें- Central Government Minimum Wages 01 October 2020 (Central Sphere) कितना मिलेगा.
Odisha Minimum Wages October 2020
यह भी पढ़ें-
- PF Balance kaise check karen, जाने 7 तरीका | How to check PF Balance
- CTC- कॉस्ट टू कंपनी क्या है? सीटीसी और सैलरी में अंतर उदाहरण सहित जानें
- The Payment of Bonus Act, 1965 Kya hai? Company ने नहीं दिया तो कहां Complaint करें
- Shops and Establishment Act in Hindi | रजिस्ट्रेशन से लेकर वर्कर के अधिकार की पूरी जान