Minimum Wages in Maharashtra July 2020 | महाराष्ट्र न्यूनतम वेतन जुलाई 2020

अगर आप महाराष्ट्र राज्य के किसी भी जिले में प्राइवेट कर्मचारी के रूप में काम करते हैं. आपके लिए महाराष्ट्र सरकार के लेबर विभाग ने महाराष्ट्र न्यूनतम वेतन जुलाई 2020 (Minimum Wages in Maharashtra July 2020) का नोटिफिकेशन जारी किया हैं. ऐसे तो यह मंहगाई भत्ता का नोटिफिकेशन हैं. जिसको मिलाकर आपको कम से कम कितना वेतन मिलना चाहिए. इसके लिए हमारे इस पोस्ट को अंत तक ध्यान से पढ़ें.

Minimum Wages in Maharashtra July 2020

अगर आप किसी कंपनी, फैक्ट्री, दूकान, होटल, रेस्टोरेंट, सिनेमाघर या किसी भी वाणिज्यिक संस्थान आदि में काम करते हैं. महाराष्ट्र सरकार के द्वारा आपके लिए मंहगाई भत्ता (VDA) का नोटिफिकेशन जारी किया गया हैं. जिसके अनुसार आपको 01 जुलाई 2020 से कम से कम कितना मिलना चाहिए? इसके साथ ही महाराष्ट्र (मुंबई, ठाणे, पुणे) सिक्योरिटी गार्ड बोर्ड Rate की जानकारी भी नीचे दी गई हैं. आइये हम नीचे दिए टेबुल के माध्यम से जानते हैं-

महाराष्ट्र न्यूनतम वेतन जुलाई 2020

Type  of EmploymentZone NameBasic/MonthHRA/MonthVDA/MonthTotal/DayTotal/Month
UnskilledZone I10021547.85936421.4210957
UnskilledZone II9425518.05936398.510361
UnskilledZone III8828488.2936375.549764
Semi-skilledZone I10856589.6936453.5411792
Semi-skilledZone II10260559.8936430.6211196
Semi-skilledZone III9664530936407.6910600
SkilledZone I11632628.4936483.3812568
SkilledZone II11036598.6936460.4611972
SkilledZone III10440568.8936437.5411376
Security Guard/Lady Security Guard – Security ServicesMumbai/Thane120822603.6936500.6913018
Head Guard – Security ServicesMumbai/Thane123572658.6936511.2713293
Security Supervisor – Security ServicesMumbai/Thane130572798.6936538.1913993
Assistant Security Officer – Security ServicesMumbai/Thane132822843.6936546.8514218
Security Officer – Security ServicesMumbai/Thane137322933.6936564.1514668
Chief Security Officer – Security ServicesMumbai/Thane141823023.6936581.4615118
Security Guard/Lady Security Guard – Security ServicesPune74001864.2502847814292.2
Head Guard – Security ServicesPune75001879.25028481.8514407.2
Security Supervisor – Security ServicesPune80001954.25028501.0814982.2
Assistant Security Officer – Security ServicesPune85002029.25028520.3115557.2
Security Officer – Security ServicesPune90002104.25028539.5416132.2
Chief Security Officer – Security ServicesPune94002164.25028554.9216592.2

यहाँ कुल मासिक वेतन में केवल बेसिक और मंहगाई भत्ता (VDA) को जोड़ा गया हैं. जिस कुल सैलरी में ही एचआरए (HRA) दर्शाया गया है. अगर आप मासिक सैलरी में 26 से भाग देंगे तो 1 दिन का सैलरी कैलकुलेट कर सकते हैं.

Minimum Wages in Maharashtra July 2020 | महाराष्ट्र न्यूनतम वेतन जुलाई 2020

Minimum Wages न मिलने की शिकायत कहाँ करें?

अगर आपको उपरोक्त दर से न्यूनतम वेतन (Minimum Wages) का भुगतान नहीं किया जा रहा है. ऐसे में आप अपने एरिया के लेबर कमिश्नर ऑफिस में लिखित शिकायत कर सकते हैं. जब भी आप शिकायत करें. आपको जितना कम वेतन का भुगतान किया जा रहा है. उससे दस गुना हर्जाना की मांग करें.

केंद्रीय न्यूनतम वेतन अक्टूबर 2020

सर्वश्रेष्ठ हिंदी कहानियां, लेख और प्रेरणादायक विचार के विजिट करें- हिंदी चौक डॉट कॉम 

 

अगर आप महाराष्ट्र स्थिति किसी भी सेन्ट्रल गवर्नमेंट के विभाग (रेलवे, आईआरसीटीसी, पोस्ट ऑफिस, नेशनल बैंक, एयरपोर्ट, एफसीआई, भेल, सेल) में कॉन्ट्रैक्ट वर्कर या डेली वेजर वर्कर के रूप में काम करते हैं. ऐसे में आपको सेन्ट्रल गवर्नमेंट द्वारा जारी सेन्ट्रल स्फीयर का न्यूनतम वेतन से कम नहीं दिया जा सकता हैं.

Minimum Wages in Maharashtra VDA July 2020
Maharashtra (Mumbai And Thane) Security Guard Board Rate
Maharashtra (Pune) Security Guard Board Rate

यह भी पढ़ें-

Share this

Join Telegarm

Leave a Comment

error: Content is protected !!