E-Shram Portal Registration online कैसे करें, किसको बेनिफिट्स मिलेगा?

केंद्र सरकार के द्वारा असंगठित सेक्टर में काम करने वाले कामगारों के लिए ‘ई-श्रम’ पोर्टल (E-Shram Portal) लॉन्च किया गया है. जिसके बाद रजिस्टर्ड कामगारों को एक कार्ड दिया जायेगा। उस ई-श्रम कार्ड को UAN के नाम से जाना जायेगा। जिससे उनको बहुत सारी सुविधायें देने का दावा किया जा रहा है. आइये हम जानते हैं कि इसमें किसको और क्या-क्या बेनिफ्ट्स मिलेगा। इसके साथ ही हम जानेंगे कि E Shram Portal Registration online कैसे करें?

E-Shram Portal Registration online

देश के संगठित श्रमिकों को सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जाता है. जिससे कि वो श्रमिक सशक्त व् आत्मनिर्भर बन सकें। जबकि दूसरी तरफ असंगठित क्षेत्र के ऐसे में श्रमिक हैं जो कि योजना का लाभ पाने के पात्र तो होते हैं मगर सरकार के पास उनका डेटा नहीं होने या किसी अन्य कारणवश लाभ पाने से वंचित रह जाते हैं. केंद्र सरकार ने ऐसे ही श्रमिकों के लिए ‘ई-श्रम’ पोर्टल (e-shram portal) का शुभारंभ किया है. जिससे उनकी पहचान कर समाजिक सुरक्षा स्कीम का लाभ प्रदान करना है.

E Shram Portal UAN Card Online Registration हिंदी

आप सभी असंगठित क्षेत्र के श्रमिक इस ई श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करेंगे। जिससे सरकार को आपसे संबंधित जानकारी उपलब्ध हो जाएगी। जिससे आपको समय-समय आपसे सम्बंधित योजनों का लाभ दिया जायेगा। आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में ‘ई-श्रम’ पोर्टल (e-shram portal) से संबंधी पूरी जानकारी देने जा रहे हैं. जिसमें आप ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण, लाभ, उद्देश्य, पात्रता, जरुरी कागजात आदि की जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं. अगर आप घर बैठे ‘ई-श्रम’ कार्ड (e-shram Card) मुफ्त बनवाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा। आइये हम जानते है कि E-Shram Portal Registration online कैसे करें, किसको क्या बेनिफिट्स मिलेगा?

E Shram Portal Registration hindi

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री श्री भूपेंद्र यादव द्वारा ई-श्रम पोर्टल (E Shram Portal) का उद्घाटन किया गया है. केंद्र सरकार के द्वारा ई-श्रम पोर्टल से असंगठित क्षेत्र के 38 करोड़ श्रमिकों का डेटा तैयार किया जायेगा। जो कि उनके आधार और बैंक अकाउंट से जुड़ा होगा। इस पोर्टल पर निर्माण मजदूरों, कृषि कामगार, प्रवासी कामगार, रेहड़ी पटरी वालों, घरेलू कामगारों आदि को एक साथ जोड़ा जायेगा। जिसके लिए उनका नाम, पता, शैक्षणिक योग्यता, कौशल का प्रकार, परिवार से संबंध की जानकारी दर्ज करानी होगी। इस तरह से सभी को एक साथ जोड़ कर कई तरह की सुविधायें प्रदान की जायेगी।

सभी श्रमिकों को पंजीकृत होने के बाद 12 अंकों का (यूएएन) एक ई-श्रम कार्ड दिया जायेगा। जो कि पुरे देश में मान्य होगा। श्रमिकों को उस कार्ड के माध्यम से कई तरह की योजनाओं का लाभ दिया जायेगा।

ई-श्रम पोर्टल की मुख्य विशेषताएं

पोर्टल का नाम ई-श्रम पोर्टल
किस ने लांच किया भारत सरकार
लाभार्थी भारत के असंगठिक श्रमिक
उद्देश्य सभी श्रमिकों का डाटा एकत्रित करना
आधिकारिक वेबसाइट यहां क्लिक करें
शुरुआत का वर्ष 2021

ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन से 2 लाख रुपये का फ्री एक्सीडेंटल बीमा

अगर कोई श्रमिक ई-श्रम पोर्टल पर खुद को रजिस्टर्ड करता है तो ऐसे में उसको दो लाख के एक्सीडेंटल इंश्योरेंस का लाभ मिलता है. इसमें एक साल का प्रीमियम सरकार द्वारा दिया जा रहा है. अगर रजिस्टर्ड श्रमिक की मृत्यु या पूर्ण विकलंकता की स्थिति में दो लाख रूपये का हकदार होगा। वहीं आंशिक रूप से विकलांक होने पर एक लाख रुपया दिया जायेगा।

E-Shram Portal Registration के लिए आवश्यक जानकारी

  • आपके पास आधार नंबर होना चाहिए
  • आपका आधार एक्टिव मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए.
  • बैंक खाता होना चाहिए
  • आपकी आयु 16-59 वर्ष (01-09-1961 से 31-08-2005) के बीच होनी चाहिए
  • आपके पास PF या ESIC नंबर नहीं होना चाहिए.

ई-श्रम कार्ड कौन बनवा सकता है?

ई-श्रम कार्ड असंगठित क्षेत्र के निम्नलिखित श्रमिक मुफ्त बनवा सकते हैं –

  • छोटे और सीमांत किसान,
  • खेतिहर मजदूर, शेयर क्रॉपर्स,
  • मछुआरों पशुपालन में लगे लोग,
  • बीड़ी रोलिंग,
  • लेबलिंग और पैकिंग,
  • भवन और निर्माण श्रमिक,
  • चमड़े के कर्मचारी,
  • बुनकर,
  • बढ़ई,
  • नमक कार्यकर्ता,
  • दाइयों,
  • घरेलू श्रमिक,
  • नाइयों,
  • सब्जी और फल विक्रेता,
  • समाचार पत्र विक्रेता,
  • रिक्शा खींचने वाले,
  • ऑटो चालक,
  • रेशम उत्पादन कार्यकर्ता,
  • बढ़ई,
  • टेनरी कार्यकर्ता,
  • सामान्य सेवा केंद्र,
  • घर की नौकरानी,
  • सड़क विक्रेताओं,
  • मनरेगा कार्यकर्ता,
  • आशा कार्यकर्ता,
  • दूध डालने वाले किसान,
  • प्रवासी मजदूर
  • ईंट भट्ठों और पत्थर की खदानों में काम करने वाले मजदूर,
  • आरा मिलों में काम करने वाले, इत्यादि

E-Shram Portal Registration online कैसे करें?

E-Sharm Portal पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको निम्न निर्देशों का पालन करना होगा-E-Sharm Portal

E-Sharm Portal

 

  • आपको E-Shram Portal Registrationके लिए ऑफिसियल वेबसाइट https://www.eshram.gov.in/ पर लॉग इन करना होगा.
  • आपको सबसे पहले “Self Registration” कॉलम में आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर Submit करना होगा।
  • इसके बाद कैप्चा (captcha) को इंटर करने के बाद “Are You Member Of” EPFO, ESIC दोनों को “NO” करना होगा.
  • अब हम “Send OTP’ बटन पर क्लीक कर देंगे।

E-Sharm Portal Registration

  • आपके मोबाइल पर एक “OTP” आएगा। जिसको सबमिट करते ही उपरोक्त स्क्रीन दिखेगा।
  • जिसमें आपको अपना आधार नंबर लिख “View Consent Form English / Hindi” में पसंद का भाषा चुनकर “I Agree ….” पर क्लीक कर Submit करना होगा।
  • अगर पेज पर जाने के लिए “ओटीपी” के जरिये आगे बढ़ाना होगा.
  • आपका “Personal Details” में आधार कार्ड के साथ  लिंक बैंक अकाउंट यहाँ दिखेगा।
  • अब आपको अलग-अलग कई फार्म भरने होंगे।
  • आपको पहले फार्म में व्यक्तिगत जानकारी भरनी होगी।
  • अब आपको नीचे “I Agree…” बटन को क्लिक कर “Continues to Enter Details” को क्लिक कर आगे बढ़ना है.
  • अब आपको यहाँ अपना पर्सनल डिटेल भरना है.
  • यहाँ आपको एमर्जेन्सी मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, वैवाहिक स्थिति, पिता का नाम, सोशल कैटेगरी, ब्लड ग्रुप, नॉमिनी डिटेल, आदि भरना होगा
  • जिसको भरकर “Save & Continue” करना होगा.
  • आपको गृह राज्य के साथ पूरा वर्तमान पता भर कर आगे बढ़ना है.
  • अब आपको अपने शैक्षणिक योग्यता की जानकारी भर कर आगे बढ़ना है.
  • इस पेज पर आपको अपने पेशा और कौशल के बारे में भरना है.
  • अब अपने पेज पर आपके आधार से जुड़ा बैंक अकाउंट दिखयेगा।
  • अगर आप उसको बदलना चाहते तो यहाँ नया बैंक अकाउंट का डिटेल भरकर ऐड कर सकते हैं.
  • अब अंत में आपको आपका भरा हुआ पूरा डिटेल दिखाया जायेगा।
  • जिसको चेक कर “I Agree: पर क्लिक कर Submit कर देंगे।
  • जिसके बाद आपको UAN Card जेनरेट हो जायेगा.

E-Shram Portal Registration online कैसे करें, किसको क्या बेनिफिट्स मिलेगा?

आप इस सिंपल सी प्रक्रिया (E-Shram Portal Registration online) को कर घर बैठे अपना UAN Card पा सकते हैं. अगर आपको इसके बारे में कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हैं.

यह भी पढ़ें-

Share this

Leave a Comment