Minimum Wages in Central Government Oct 2022 (Central Sphere) बढ़ोतरी?

अगर आप देश के किसी भी राज्य में सेंट्रल गवर्नमेंट के अंतर्गत किसी भी विभाग में कॉन्ट्रैक्ट वर्कर, डेलीवेजर आदि के रूप में काम करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। केंद्र सरकार ने दीवाली से पहले आपके Central Sphere मंहगाई भत्ते अक्टूबर 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसके बाद आपके न्यूनतम वेतन (Minimum Wages in Central Government Oct 2022) में वृद्धि हो जाएगी। आइये हम जानते हैं कि अलग-अलग कैटेगरी में काम करने वाले मजदूर/कर्मचारियों को कब से कितना न्यूनतम वेतन मिलेगा?

Minimum Wages in Central Government Oct 2022

आपके वेतन (Salary) में न्यूनतम वेतन अधिनियम 1948 के अनुसार 5 साल में न्यूनतम वेतन रिवीजन का प्रावधान है। वहीं दूसरी तरह Average Consumer Price Index के अनुसार दो बार मंहगाई भत्ता का नोटिफिकेशन जारी किया जाता है। जिसके तहत अभी आपके Central Sphere का मंहगाई भत्ता अक्टूबर 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसके बाद आपके सैलरी (Minimum Wages) में बढ़ोतरी हो जायेगी।

Central Government Contract Employees Minimum Wages October 2022

भारत सरकार के तरफ से रेमिस तिरु, चीफ लेबर कमिश्नर (सेंट्रल) ने 28 सितंबर 2022 को मंहगाई भत्ते का नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके अनुसार अलग-अलग कैटेगरी के कमर्चारियों के 188 रुपया लेकर 247 रुपया प्रतिदिन के हिसाब से वृद्धि की गई है। Central Sphere Minimum Wages अक्टूबर 2022 से न्यूनतम वेतन निम्न प्रकार से होगा –

Minimum Wages notification Central Labour Commissioner

Category of Worker Rate of Wage include VDA Per Day
A-Area B-Area C-Area
Unskilled 711 595 477
Semi-Skilled/Unskilled Supervisory 788 671 557
Skilled/Clerical 866 788 671
Highly Skilled 940 866 788

 

आपके न्यूनतम वेतन = मूल वेतन + मंहगाई भत्ता शामिल है। जिसको आपके प्रति दिन के न्यूनतम वेतन दर को उपरोक्त टेबुल के अनुसार बताया है। अगर आप मासिक सैलरी के अनुसार केंद्र सरकार के किसी विभाग में कॉन्ट्रैक्ट वर्कर, आउटसोर्स वर्कर, डेलीवेजर आदि के रूप में काम करते हैं तो आपका केंद्रीय न्यूनतम वेतन अक्टूबर 2022 से निम्न प्रकार से होगा –

केंद्रीय न्यूनतम वेतन अक्टूबर 2022

Category of Worker Rate of Wage include VDA Per Months
A-Area B-Area C-Area
Unskilled 18486 15470 12402
Semi-Skilled/Unskilled Supervisory 20488 17446 14482
Skilled/Clerical 22516 20488 17446
Highly Skilled 24440 22516 20488

 

अगर कंपनी न्यूनतम वेतन की दर से नहीं दे तो क्या करें?

अगर आपको उपरोक्त दर से 1 अक्टूबर 2022 से नहीं मिल रहा तो आप अपने एरिया के रीजिनल लेबर कमिश्नर (सेन्ट्रल) के पास लिखित शिकायत कर सकते हैं। जिसमें आपको न्यूनतम वेतन से जितना कम वेतन का भुगतान किया जा रहा उसके दस गुणे हर्जाने की मांग कर सकते हैं। याद रखें शिकायत करते समय अपने एम्प्लायर (प्रधान नियोक्ता+ठेकेदार) का पूरा पता साथ ही अपना पूरा पता देने के बाद ही कार्रवाई होगा। जिस शिकायत का एक रिसीविंग कॉपी आगे के लिए संभाल कर रखें। अगर आपका कोई भी सवाल हो तो लिखकर पूछ सकते हैं और इस पोस्ट को अधिक से अधिक कर्मचारी तक पहुंचाने के लिए अपने हर ग्रुप में शेयर करें।

Minimum Wages in Central Government Oct 2022 (Central Sphere) बढ़ोतरी?

FAQ-

Q- सेन्ट्रल स्फीयर का न्यूनतम वेतन किसको मिलता है?
Ans- सेन्ट्रल गवर्नमेंट के अंतर्गत काम करने वाले ठेका कर्मचारी/आउटसोर्स वर्कर/डेली वेजर को मिलता है।

Q- क्या सेंट्रल स्फीयर का न्यूनतम वेतन केंद्र सरकार के अधीन काम करने वाले सफाईकर्मियों Or सिक्योरिटी गार्ड को भी मिलता है?
Ans-हाँ, सेंट्रल स्फीयर का न्यूनतम वेतन केंद्र सरकार के अधीन काम करने वाले सफाईकर्मियों Or सिक्योरिटी गार्ड को भी मिलता है।

Q- क्या सेंट्रल स्फीयर का न्यूनतम वेतन केंद्र सरकार के अधीन काम करने वाले जम्मू कश्मीर में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों पर भी लागु होगा?
Ans-जी हां, सेंट्रल स्फीयर का न्यूनतम वेतन पुरे देश के अन्य राज्यों की तरह केंद्र सरकार के अधीन जम्मू कश्मीर में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों पर भी लागु होगा?

Minimum Wages in Central Government Oct 2022 PDF

यह भी पढ़ें-

Share this

6 thoughts on “Minimum Wages in Central Government Oct 2022 (Central Sphere) बढ़ोतरी?”

    • हाँ, ५ साल पर पूरा होने का नियम होता है. जिसमें कई बार देरी भी करते हैं.

      Reply
  1. Sir
    what will be VDA of central govt. dept. in Mohali (Area B) for highly skilled or unskilled catagories.

    Thanks & regards.

    Reply

Leave a Comment