अभी कुछ महीने पहले EPFO ने सभी सब्सक्राइबर्स को कुछ बैंक का लिस्ट जारी कर EPF Bank account update करने को कहा है। अब इसके बाद अगर आपने अभी तक अपने बैंक अकाउंट को उपडेट नहीं किया है। जिससे आपको न केवल समय का नुकसान होगा बल्कि पीएफ ऑनलाइन क्लेम करने में भी नुकसान उठाना पड़ सकता है। आइये हम विस्तार से जानते हैं कि किन-किन यूजर्स को अपना बैंक अकाउंट उपडेट करना है और कैसे उपडेट करेंगे?
EPF Bank account update latest News
आपमें से बहुत से लोगों के द्वारा हर रोज EPF Online Claim किया जाता होगा। जिसमें बहुतों के पैसे तो समय पर आ जाते होंगे मगर कुछ लोगों को पेमेंट settled होने के बाद भी बैंक खाते में पैसा क्रेडिट नहीं होता है। आज हम इसके बारे में एक महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं। अभी हाल ही में EPFO ने बैंक खाते को लेकर एक चेतावनी मैसेज जारी किया था। जिसको अगर आपने इग्नोर किया तो आपको ऑनलाइन क्लेम के बाद पैसा मिलने में दिक्क्त आ सकती है।
EPF bank account Notice
EPFO ने कहा, “EPF सदस्य ध्यान दें !! यह सूचित किया जाता है कि 1 अप्रैल 2021 से आंध्रा बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ़ कॉमर्स, इलाहाबाद बैंक, सिंडिकेट बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया और कारपोरेशन बैंक का IFSC अमान्य हो गया है। सदस्य नियोक्ता के माध्यम से सही IFSC जोड़े, तब तक कोई ऑनलाइन दावा दाखिल नहीं किया जा सकेगा।
कृपया अपने बैंक से सही IFSC प्राप्त करें और IFSC का विवरण उपलोड कर अद्ययतन करें। यह सुनिश्चित करेगा कि सद्स्यों की दावा राशि बैंकों द्वारा वापस नहीं की गई है”।
EPF Bank account update online
अब अगर आपको उपरोक्त बैंक में खाता है। ऐसे में आपका बैंक दूसरे बैंक में मर्ज हो चूका है। अब जल्द से जल्द आप EPF Bank account update कर लें। जिसको आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से कर सकते हैं। EPFO ने ट्वीट कर बताया कि खाता संख्या एवं IFSC जैसे गलत विवरण गलत होने पर राशि क्रेडिट नहीं हो पायेगी।
क्या यू.ए.एन. के साथ बैंक खाते का गलत विवरण सीड किया गया है ?
बैंक खाते के विवरण को इस तरह अपडेट करें 👇#EPFO #SocialSecurity #StayHomeStaySafe pic.twitter.com/7M97CRhFGI
— EPFO (@socialepfo) June 25, 2020
EPFO me bank account update kaise change kare
अगर आपने अभी तक अपने UAN नंबर के साथ बैंक खाता उपडेट नहीं किया है। ऐसे में आप निम्न तरीके से अपने UAN से बैंक अकाउंट को जोड़ सकते हैं।
- अपने UAN Number और पासवर्ड की सहायता से यूनिफाइड मेंबर पोर्टल पर लॉगिन करें।
- अब “Manage” टैब पर क्लिक करें।
- ड्रॉप एंड डाउन मेनू से “KYC’ चुनें।
- बैंक ऑप्शन को सेलेक्ट करें और बैंक डिटेल (Bank Account No, IFSC) भरकर सेव करें।
- अपने नियोक्ता द्वारा Approve करायें।
- आपका बैंक डिटेल Approve होने के बाद “Approved KYC Section” में दिखेगा।
EPF Bank account update कर लें, EPFO ने बैंक का लिस्ट जारी कर बताया?
सर्वश्रेष्ठ हिंदी कहानियां, लेख और प्रेरणादायक विचार के लिए विजिट करें - HindiChowk.Com
अगर आपके पास SBI Bank Account है। ऐसे में आपको KYC Add करने के बाद अपने एम्प्लायर से Approve करवाने की आवश्यकता नहीं है। जिसके बारे में अधिक जानकारी के लिए हमारे पूर्व आर्टिकल EPF Bank KYC with Employer को पढ़ें। आपको हमारी जानकारी कैसी लगी, कमेंट कर जरूर बताएं।
यह भी पढ़ें-
- Basic Salary, Gross Salary, Net Salary क्या है और वेतन की गणना कैसे करें?
- पीएफ क्या है? जरुरत पड़ने पर कब, कहां और कैसे शिकायत करें, पूरी डिटेल जानकारी
- PF Balance kaise check karen, जाने 7 तरीका | How to check PF Balance
- CTC- कॉस्ट टू कंपनी क्या है? सीटीसी और सैलरी में अंतर उदाहरण सहित जानें
Hello sir, I’m jagruti mujhe Jana tha ke kya hum p.f. withdrawal karne ke liye p.f.me register mob.no.chng kar sakte hai
आपने जो नंबर अपने आधार से लिंक कर रखा है। वही Mobile Number रखें नहीं तो प्रॉब्लम आएगा।
Mera Indian Bank hai kya bata sakta hai yeh bank EPFO except nahi karta ,bohut din hua approval nahi hua ?
क्या अप्प्रोव के लिए दिया है. आप शिकायत करें